Posts

Showing posts from August, 2017

वीडियो:- गर्भवती का पेट चीर ऑपरेशन के दौरान झगड़े डॉक्टर,नवजात की मौत :

Image
जोधपुर:- यहां एक हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर (OT) में 2 डॉक्टर आपस में उलझ गए। इस दौरान प्रेग्नेंट लेडी की सिजेरियन डिलिवरी में देरी हुई। लिहाजा पैदा हुई नवजात बच्ची ने धड़कन (हार्ट बीट) धीमी होने की वजह से दम तोड़ दिया। मामला उम्मेद हॉस्पिटल का है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है।  नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर्स को समझाने की कोशिश की, पर वे नहीं रुके… – घटना के मुताबिक, रातानाडा की रहने वाली अनीता मंगलवार सुबह डिलीवरी के लिए उम्मेद हॉस्पिटल आईं। उन्हें पहले लेबर रूम ले जाया गया, जहां डॉ. इंद्रा भाटी ने उन्हें चेक किया तो पेट में बच्चे की धड़कन धीमी पाई। – इस पर अनीता को तुरंत सिजेरियन डिलिवरी के लिए ऑपरेशन थिएटर (OT) में भेजा गया। गर्भवती और बच्चे की जान बचाने के लिए तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी था। ऑपरेशन थियेटर में एक टेबल पर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अशोक नैनीवाल एक दूसरी महिला का ऑपरेशन कर रहे थे। – अनीता को दूसरी टेबल पर लाया गया। यहां एनेस्थिसिस्ट और ओटी इंचार्ज डॉ. एमएल टाक बच्चे की धड़कन जांचने के लिए दूसरे डॉक्टर से कह रहे थे। इसी दौरान डॉ. अशोक भड़क गए और डॉ. टाक पर जोर...

आज बालवाडा में आसमान से बिजली गिरने से एक महिला की मौत

Image
जालोर। निकटवर्ती बालवाड़ा गांव में बुधवार दोपहर में बादलों के गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार पर कहर बरपा। गांव के पास ही खेत में काम कर रहे लोगों पर बिजली गिरी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।  वहीं उसका पति, सास और एक अन्य बालिका भी घायल हो गई। बाद में घायलों को जालोर स्थित राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में एक महिला गंभीर है। गौरतलब है कि जालोर के निकट बालवाड़ा गांव की सरहद में एक खेत पर देवासी परिवार काम कर रहा था। उसी दौरान आसमान में बादल छा गए और घटाघोप हो गया। थोड़ी ही देर में आकाशीय बिजली कड़की और गिर गई, जिससे वहां खड़ी रेखा २२ पत्नी रतनाराम बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का पति रतनाराम और सास पूरकी देवी भी बिजली की चपेट में आ गई।  वहीं बालिका गीता पुत्री कुआराम भी बिजली गिरने से घायल हो गई। घायलों में पूरकीदेवी अधिक घायल हो गई। जैसे ही गांव में यह खबर लगी तो परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने...

उदयपुर से भाजपा का चुनावी शंखनाद, 27 हजार करोड़ की परियोजनाएं शुरू करेंगे आज प्रधानमंत्री

Image
मरुधरा में प्रधानमंत्री का दौरा आज , मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिया तैयारियों का जायज़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट – राजस्थान वीरों की भूमि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भारतीय जनता पार्टी के सुसाशन को बल देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 अगस्त को उदयपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी उदयपुर से एक साथ राजस्थान में 27 हजार करोड़ लागत की 9500 सड़कों के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सियासी गलियारों में इस डेवलेपमेंट कार्ड को चुनावी शंखनाद और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मोदी के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। उदयपुर के खेलगांव में प्रधानमंत्री महारैली में इन सड़क योजनाओं की शुरुआत करेंगें। योजनाओं में नेशनल हाईवे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं के तहत गांवों की सड़कें और प्रदेश सरकार की गौरव पथ जैसी फ्लैगशिप सड़क योजनाएं शामिल हैं। नेशनल हाईवे की तरफ से 15 हजार करोड़ की लागत से 3 हजार किलोमीटर लंबे निर्माण कार्य को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीएम मोदी के सामने हरी झंडी दिखाएंगें। पीएम मोदी अकेले नेशनल हाईवे की ...

झलकिया व वीडियो :- बड़े धूमधाम से निकाला भव्य वरगोडा और श्रद्धा भाव के साथ अगले बरस तू जल्दी आने की मनुहार करते हुऐ राजपुरोहित परिवार ने दी आज विदाई

Image
बाकरा गाँव:- गाँव के मुख्य छोटे स्तिथ गणेश जी मन्दिर से कल शाम शुक्रवार की पाँच बजे से भव्य वरगोडा गणपति जी का ढोल नगाड़ों की धुन के साथ  निकला गया! वरगोडा गाँव के छोटे से होते हुऐ कुम्बरो का वास से होते हुए रावणा राजपूत मार्ग से बाकरा गाँव के रावला ठीकाना पहुँचा जहाँ बाकरा गाँव ठिकाना परिवार ठाकुर साहब श्री मान भैरू सिंहजी व छोटे भाई कुँवर सा भवानी सिंहजी ने गणपति से आशीर्वाद लेकर गाँव के लिए भव्य सुख शान्ति की मंगल कामनायें मांगी गई ! वहाँ पर भगतो ने खूब डीजे व ढोल नगाड़ों की धूम पर नाच नाच कर जूम उठे ! फिर रावला से होते हुए मोची व घांचीयो की गली होते हुए  शाम के आठ बजे गणेश जी के मन्दिर पहुचे वहाँ पर पहले से मंदिर के प्रांगण में हज़ारों की तादाद में लोग दर्शन के लिए मौजूद थे!  गणपति बाबा के भग्त गणपति जी के आगमन में गणपति बाबा के प्रशिद्ध नारा जयघोष में गणपति मोरिया - आधा लाडू चोरिया , एक दो तीन चार - गणपति बाबा तू वेगो वेगो आव , ओ कुण आयो - ओ गणपति बाबा आयो , ऐसे ऐसे बहुत बहुत से जोर जोर से नारे लग रहे थे   उसके बाद के लिए रात्री विश्राम क...

देखें झलकियां:-बाकरा गाँव के जैन मंदिर में आंगी में दिखा क्रान्ति महीने का जलवा ओर रंगोली में दी मोबाइल से दूर रहने की नशियत

Image
सोमवार की बाकरा गाँव के श्री विमलनाथ स्वेताम्बर जैन मंदिर की कुछ सोमवार को कुछ इस तरह की आंगी सजाई गई की जिसमें भगवान को क्रान्तिकारी का महीना को ध्यान में रखते हुऐ देश के राष्ट्रीय ध्वज का रंग व रूप देकर सजाई गई                     तो वही रंगोली में  जैन भगतो को मोबाइल फ़ोन के सोशल नेटवर्किंग की वेबसाइटो गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, ऐसे से दूर रहने की चेतना की नशियत दी और भगवान के चरणों मे सेवा करने की हिदायत दी गई आप देखिए जलकिये

गाँवो मे चोरी करने वाले शातिर चोर को बागरा पुलिस ने धर दबोचा इस चोर ने बाकरा गाँव व और कई गाँवो में चोरिया , पढिये आपका गाँव तो कही शामिल इस लिस्ट में

Image
जालोर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश में जिले में नकबजनी की वारदातों के खुलासे को लेकर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने पिछले 7—8 महीने में दिन के दौरान हुई चोरियों के राजफाश के लिए घटनास्थलों की का बारीकी से जांच की। इन जगहों पर मोटरसाइकिल का उपयोग होना पाया गया। मोटरसाइकिल की पहचान के आधार पर टीम ने सिरोही जिले के मूंगथला निवासी सुरेश कुमार पुत्र भूराजी माली का पीछा शुरू कर उसकी हरकतों पर नजर रखना शुरू किया। टीम ने पाया कि जिले में हुई वारदातों के समय सुरेश कुमार घर पर नहीं था। ऐसे में पुलिस ने सुरेश कुमार को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में करीब 8 चोरियां जालोर व सिरोही में करनी कबूल की। ये कबूली चोरियां 25 मार्च 2017 को मडगांव 29 मार्च 2017 को सायला 03 अप्रेल 2017 को आकोली, धनपुरा 18 मई 2017 को आकोली व बाकरागांव 02 जून 2017 को वीराणा पुलिस थाना सायला 11 जुलाई 2017 को खांडादेवल पुलिस थाना भीनमाल 04 अगस्त 2017 को रामसीन, व अनापुर पुलिस थाना रेवदर —सिरोही 08 अगस्त 2017 को गोलाणा पु.था. जसवंतपुरा, आकोली, सांथूआला दर्जे का शारित चो...

विद्यालय के निर्माता को विद्यालय के छात्र छात्रों ने दो मिनट का मोन रखकर दी हार्दिक श्रदांजलि

Image
शनिवार सुबह करीबन नो बजे बाकरा गाँव मूल निवासी श्री मान पारसमलजी पिता जुगराज जी जैन के निधन ही खबर गाँव आते ही पूरा गाँव शोक में डूबा बाकरा गाँव सरकारी विधालय व विद्यालय निर्माता श्री मान पारसमलजी 78 पिता जुगराज जी सालेसा के दुवारा बनाई गई नाजूदेवी पारसमल सालेसा आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा में आज प्रधानापक ने छात्र व छात्रों और अध्यापकों ने दो मिनट मोन रख कर विद्यालय निर्माता को हार्दिक श्रंद्धाजलि अर्पित की  आज सालेसा परिवार का गाँव  व विद्यालय के प्रति बहुत बहुत आभार रहा है

देखे वीडियो व जलकिया :-नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा गाँव मे 71वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया रहा ग्रामीणों का उद्धभुद सहयोग

Image
आज बाकरा गाँव के नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागण में 71 वे स्वतंत्रता दिवसः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !  बाकरा गाँव की सरपंच श्री मती माफिदेवी ने राष्ट्रध्वज फहराया !   इस समारोह में सभी विद्यालयो के बच्चों के लिए मिष्ठान की व्यवस्था श्री मान थानाजी पिता चमनाजी घांची तरफ से की गई  इस आजदी के 71वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी ग्राम वासियो को आजादी के महत्व की जानकारी देते हुए  स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का भी आह्वान किया गया   तथा उन सभी का हार्दिक आभार  व्यक्त किया जिन्होंने आज समारोह में बच्चों के लिए सेवा भाव के लिए आगे बाकरा गाँव  जुगराज पारसमलजी सालेसा परिवार की  तरफ से ने विद्यालय के कक्षा 12वी व 10वी के प्रथम , द्वितीय व तृतीय को इनाम के रूप में 5100,3100 व1100 रुपये ओर कक्षा 8वी के 1500, 1100 ओर 500 रुपये के नगद पुरस्कार दिया गया ओर  आज मनोरंजन के कायक्रम में अच्छी प्रस्तुति देने वाले को बाकरा गाँव के भोपालसिंह पिता वरदाजी राजपुरोहित की तरफ से 9 च...

प्रकाश माली का एलबम बाबा मजा आ गया , क्या आपको पता है 'रश्क-ए-क़मर' का मतलब? यहां जानिए

Image
बाकरा:- फतेह अली खान ने बहुत पहले एक गाना गाया था, ‘’मेरे रश्क ए कमर तूने पहली नजर, जब नजर से मिलाई मज़ा आ गया...’’ ये गाना इतना मशहूर की आज भी इंटरनेट पर इसके सैकड़ों वर्जन आपको देखने और सुनने को मिल जाएंगे। बाद में राहत फतेह अली खान ने भी इस गाने को अपने अंदाज में गाया, जो काफी मशहूर हुआ। हाल ही में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म ‘बादशाहो’ में भी इसी गाने को नए अंदाज में शामिल किया गया है। अजय और इलियाना पर फिल्माया ये गाना रिलीज होते ही हिट हो गया। लोगों को ये गाना बहुत पसंद है लेकिन क्या आपको मालूम है कि रश्क-ए-क़मर का मतलब क्या होता है? आज हम आपको इस गाने का मतलब समझाते हैं। रश्के कमर उर्दू जुबान का शब्द है, हिंदी भाषी क्षेत्रों में यह शब्द नुसरत फ़तेह अली खान की गाई ग़ज़ल “रश्क-ए-क़मर” की वजह से ही मशहूर हुआ है। रश्के कमर का मतलब होता है “चाँद की ईर्ष्या”। इस शब्द को सही तरीके से ‘रश्क-ए-कमर’ लिखा जाता है। अगर अलग-अलग करके इसका मतलब समझा जाए तो, रश्क मतलब होता है जलन या ‘ईर्ष्या’ वहीं क़मर का मतलब होता है ‘चांद’। यानी कोई इतना खूबसूरत हो कि चांद को भी उससे जलन ह...

Video:- राजस्थान जोधाणा के Aameen Jodhpur के द्वारा ये वीडियो देता है हिन्दू व मुस्लिम को देश मे रहने की सीख

Image
राजस्थान के जोधपुर जिले के अमीन भाई ने कुछ दिन पहले बनाया ये चन्द दिनों में राजस्थान नही बल्कि पूरे हिंदुस्तान के हिन्दुओ व मुसलमानो को कान खड़े कर दिए और ऐक नया सोचने को मजबूर कर दिया अमीन ने अपने सोशल में वीडियो उवलोड करते लिखा मेरे एहसास .... ये दुनियां कितनी मतलबी हो गई । इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हम माफ़ी भी मांगते है तो अपनी गलती की नहीं अपने फायदे की । हमारे दिल में एक ख़ौफ़ है कि किसी भी तरह से हकीकत को सामने आने से रोका जाये । लेकिन क्या यह संभव है नहीं अगर हमे हमारी गलती का एहसास होता है तो हम गलती के तुरंत बाद माफ़ी मांग लेते  । लेकिन तब हमारे अहम को गवारा नही था। और अब हमे हमारे नुकसान और फायदे साफ़ नज़र आ रहे है इसलिए माफ़ी माँगने में कोई परहेज़ नही किया।  लेकिन क्या हम अपनी माफ़ी से सामने वाले का गुजरा वक्त लौटा सकते है कभी नही इसलिए माफ़ी का वक्त गुजर गया था। तब अंदर छिपे शायर ने बोला " ये वक्त ठहर अभी तो मोहब्बत के जाम बाकि है दिल में नफरत लिए गुजरेगी ऐसी शाम बाकि है। सिलसिला खत्म हुआ है अभी तो मुलाकातो का रातों का सोना ...

देखें जलकिया :-परिवार का प्रत्येक सदस्य पौधा लगाकर उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी लेवें - विधायक अमृता मेगवाल

Image
बाकरा गांव से बाकरा रोड  जाने वाले मुख्य सडक के दौनो तरफ पौधे लगाने के तहत वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्म बुधवार को शुभ मुर्हत में किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोंधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमृता मेघवाल ने कहा  कि परिवार का प्रत्येक सदस्य पौधा लगाकर उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी लेवें । उन्होने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समारोह आयोजक हडमतमल वेदमुथा का आभार व्यक्त किया। विधायक ने बताया कि गत दिनों मुख्य मंत्री वंसुधरा राजे के जालोर आगमन पर भी उन्होने जालोर जिले के भामाशाह कि प्रशंसा की थी। मेघवाल ने कहा कि परिवार के किसी भी सदस्य कि याद में भी एक पौधा जरूर लगावें ताकि उस परिवार के सदस्य की यादगार हमेंशा बनी रहे।  पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने पौधारोपण की चर्चा करते हुए पाली जिले  के किशोरचंन्द्र खीमावत का उदाहरण देते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्य अनुकरणीय हैं। उन्होने कहा कि केवल पौधारोपण करने से ही कुछ नही होता वरन् उसकी देखभाल भी जरूरी है। गर्ग ने कहा कि हडमतमल वेदमुथा जालोर जिलें में खीमावत की तरह ही कार्य...