झलकिया व वीडियो :- बड़े धूमधाम से निकाला भव्य वरगोडा और श्रद्धा भाव के साथ अगले बरस तू जल्दी आने की मनुहार करते हुऐ राजपुरोहित परिवार ने दी आज विदाई
बाकरा गाँव:- गाँव के मुख्य छोटे स्तिथ गणेश जी मन्दिर से कल शाम शुक्रवार की पाँच बजे से भव्य वरगोडा गणपति जी का ढोल नगाड़ों की धुन के साथ निकला गया!
वरगोडा गाँव के छोटे से होते हुऐ कुम्बरो का वास से होते हुए रावणा राजपूत मार्ग से बाकरा गाँव के रावला ठीकाना पहुँचा जहाँ बाकरा गाँव ठिकाना परिवार ठाकुर साहब श्री मान भैरू सिंहजी व छोटे भाई कुँवर सा भवानी सिंहजी ने गणपति से आशीर्वाद लेकर गाँव के लिए भव्य सुख शान्ति की मंगल कामनायें मांगी गई !
वहाँ पर भगतो ने खूब डीजे व ढोल नगाड़ों की धूम पर नाच नाच कर जूम उठे ! फिर रावला से होते हुए मोची व घांचीयो की गली होते हुए
शाम के आठ बजे गणेश जी के मन्दिर पहुचे वहाँ पर पहले से मंदिर के प्रांगण में हज़ारों की तादाद में लोग दर्शन के लिए मौजूद थे!
गणपति बाबा के भग्त गणपति जी के आगमन में गणपति बाबा के प्रशिद्ध नारा जयघोष में गणपति मोरिया - आधा लाडू चोरिया , एक दो तीन चार - गणपति बाबा तू वेगो वेगो आव , ओ कुण आयो - ओ गणपति बाबा आयो , ऐसे ऐसे बहुत बहुत से जोर जोर से नारे लग रहे थे
उसके बाद के लिए रात्री विश्राम के किये ऐक से ऐक बढ़ कर चढ़ावे बोले गये जिसमे बाकरा गाँव के राजपुरोहित परिवार से श्री मान शांतिलाल पिता जोगराज जी लाभार्थी बने और उसके बाद संत भीमदास की अनुवाई में गणपति की वर्षीय महाआरती हुई
और जय घोष के साथ गणपति रात्रि विश्राम के लिए लाभार्थी के घर की तरफ रवाना हुऐ! लाभार्थी के घर पर परिवार की तरफ स्वागत किया गया और पूरे परिवार ने पलक पाँवड़े बिचाकर कर घर के अंदर लिए ओर शीश जुकाकर आशिर्वाद लिए गया और रात्रि के समय भजन कीर्तन की किया गया और मंदिर के प्रांगण में भी गाव की तरफ से भजन कीर्तन किया गया !
शनिवार सुबह लाभार्थी के घर पर पूरे गाँव बैठक रखी गई बैठक में लाभार्थी की तरफ से भगतो को खूब सेवा भाव किया गया और समय के चलते राजपुरोहित परिवार ने गाँव के तटीय व महादेव जी के पिछे स्तिथ भेलडाई तालाब में विसर्जित के लिऐ श्रद्धा भाव के साथ अगले बरस तू जल्दी आने की मनुहार करते हुऐ विदाई दी गई
Comments
Post a Comment