गाँवो मे चोरी करने वाले शातिर चोर को बागरा पुलिस ने धर दबोचा इस चोर ने बाकरा गाँव व और कई गाँवो में चोरिया , पढिये आपका गाँव तो कही शामिल इस लिस्ट में

जालोर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश में जिले में नकबजनी की वारदातों के खुलासे को लेकर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने पिछले 7—8 महीने में दिन के दौरान हुई चोरियों के राजफाश के लिए घटनास्थलों की का बारीकी से जांच की। इन जगहों पर मोटरसाइकिल का उपयोग होना पाया गया।
मोटरसाइकिल की पहचान के आधार पर टीम ने सिरोही जिले के मूंगथला निवासी सुरेश कुमार पुत्र भूराजी माली का पीछा शुरू कर उसकी हरकतों पर नजर रखना शुरू किया। टीम ने पाया कि जिले में हुई वारदातों के समय सुरेश कुमार घर पर नहीं था। ऐसे में पुलिस ने सुरेश कुमार को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में करीब 8 चोरियां जालोर व सिरोही में करनी कबूल की।
ये कबूली चोरियां
25 मार्च 2017 को मडगांव
29 मार्च 2017 को सायला
03 अप्रेल 2017 को आकोली, धनपुरा
18 मई 2017 को आकोली व बाकरागांव
02 जून 2017 को वीराणा पुलिस थाना सायला
11 जुलाई 2017 को खांडादेवल पुलिस थाना भीनमाल
04 अगस्त 2017 को रामसीन, व अनापुर पुलिस थाना रेवदर —सिरोही
08 अगस्त 2017 को गोलाणा पु.था. जसवंतपुरा, आकोली, सांथूआला दर्जे का शारित चोर है सुरेश कुमार
पुलिस ने बताया कि सुरेश कुमार आला दर्जे का नकबजन है। सुरेश दिन में मोटरसाइकिल पर घूमकर सूने मकानों की रैकी करता था और वारदात को अंजाम देता था। चोरी का सामान बरामदगी और अन्य चोरियों को लेकर पूछताछ जारी है।
ऐसे देता था अंजाम
पुलिस के अनुसार सुरेश कुमार दिनभर अकेले घूमकर कम आवाजाही वाली जगह पर सूने मकानों को निशाना बनाता। इस दरम्यान वह अपना मोटरसाइकिल दूर खड़ी रखता। सुरेश इतना ​शातिर था कि वह 10 से 15 मिनट में ​कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेता। अगर किसी घर में कुछ नहीं मिलता तो वह दूसरे गांव में कोशिश करता। कई बार यह बिजली कर्मचारी तो कई बार पेट्रोल नहीं होने का बहाना कर घर की रैली कर लेता था।

पढिये पिछ्ली खबर को भी

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी