आज बालवाडा में आसमान से बिजली गिरने से एक महिला की मौत

जालोर। निकटवर्ती बालवाड़ा गांव में बुधवार दोपहर में बादलों के गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार पर कहर बरपा। गांव के पास ही खेत में काम कर रहे लोगों पर बिजली गिरी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 
वहीं उसका पति, सास और एक अन्य बालिका भी घायल हो गई। बाद में घायलों को जालोर स्थित राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में एक महिला गंभीर है।
गौरतलब है कि जालोर के निकट बालवाड़ा गांव की सरहद में एक खेत पर देवासी परिवार काम कर रहा था। उसी दौरान आसमान में बादल छा गए और घटाघोप हो गया। थोड़ी ही देर में आकाशीय बिजली कड़की और गिर गई, जिससे वहां खड़ी रेखा २२ पत्नी रतनाराम बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का पति रतनाराम और सास पूरकी देवी भी बिजली की चपेट में आ गई। 
वहीं बालिका गीता पुत्री कुआराम भी बिजली गिरने से घायल हो गई। घायलों में पूरकीदेवी अधिक घायल हो गई। जैसे ही गांव में यह खबर लगी तो परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने रेखा को मृत घोषित किया। वहीं घायलों का बर्न यूनिट में एडमिट किया गया।

पढिये पिछली खबर को

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी