Video:- राजस्थान जोधाणा के Aameen Jodhpur के द्वारा ये वीडियो देता है हिन्दू व मुस्लिम को देश मे रहने की सीख
राजस्थान के जोधपुर जिले के अमीन भाई ने कुछ दिन पहले बनाया ये चन्द दिनों में राजस्थान नही बल्कि पूरे हिंदुस्तान के हिन्दुओ व मुसलमानो को कान खड़े कर दिए और ऐक नया सोचने को मजबूर कर दिया अमीन ने अपने सोशल में वीडियो उवलोड करते लिखा
मेरे एहसास ....
ये दुनियां कितनी मतलबी हो गई ।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हम माफ़ी भी मांगते है तो अपनी गलती की नहीं अपने फायदे की । हमारे दिल में एक ख़ौफ़ है कि किसी भी तरह से हकीकत को सामने आने से रोका जाये । लेकिन क्या यह संभव है नहीं अगर हमे हमारी गलती का एहसास होता है तो हम गलती के तुरंत बाद माफ़ी मांग लेते
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हम माफ़ी भी मांगते है तो अपनी गलती की नहीं अपने फायदे की । हमारे दिल में एक ख़ौफ़ है कि किसी भी तरह से हकीकत को सामने आने से रोका जाये । लेकिन क्या यह संभव है नहीं अगर हमे हमारी गलती का एहसास होता है तो हम गलती के तुरंत बाद माफ़ी मांग लेते
। लेकिन तब हमारे अहम को गवारा नही था। और अब हमे हमारे नुकसान और फायदे साफ़ नज़र आ रहे है इसलिए माफ़ी माँगने में कोई परहेज़ नही किया।
लेकिन क्या हम अपनी माफ़ी से सामने वाले का गुजरा वक्त लौटा सकते है कभी नही इसलिए माफ़ी का वक्त गुजर गया था।
तब अंदर छिपे शायर ने बोला
तब अंदर छिपे शायर ने बोला
" ये वक्त ठहर अभी तो मोहब्बत के जाम बाकि है
दिल में नफरत लिए गुजरेगी ऐसी शाम बाकि है।
दिल में नफरत लिए गुजरेगी ऐसी शाम बाकि है।
सिलसिला खत्म हुआ है अभी तो मुलाकातो का
रातों का सोना फिर उठकर रोना अंजाम बाकि है।।
Comments
Post a Comment