प्रकाश माली का एलबम बाबा मजा आ गया , क्या आपको पता है 'रश्क-ए-क़मर' का मतलब? यहां जानिए

बाकरा:- फतेह अली खान ने बहुत पहले एक गाना गाया था, ‘’मेरे रश्क ए कमर तूने पहली नजर, जब नजर से मिलाई मज़ा आ गया...’’ ये गाना इतना मशहूर की आज भी इंटरनेट पर इसके सैकड़ों वर्जन आपको देखने और सुनने को मिल जाएंगे। बाद में राहत फतेह अली खान ने भी इस गाने को अपने अंदाज में गाया, जो काफी मशहूर हुआ। हाल ही में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म ‘बादशाहो’ में भी इसी गाने को नए अंदाज में शामिल किया गया है। अजय और इलियाना पर फिल्माया ये गाना रिलीज होते ही हिट हो गया। लोगों को ये गाना बहुत पसंद है लेकिन क्या आपको मालूम है कि रश्क-ए-क़मर का मतलब क्या होता है? आज हम आपको इस गाने का मतलब समझाते हैं।
रश्के कमर उर्दू जुबान का शब्द है, हिंदी भाषी क्षेत्रों में यह शब्द नुसरत फ़तेह अली खान की गाई ग़ज़ल “रश्क-ए-क़मर” की वजह से ही मशहूर हुआ है। रश्के कमर का मतलब होता है “चाँद की ईर्ष्या”। इस शब्द को सही तरीके से ‘रश्क-ए-कमर’ लिखा जाता है। अगर अलग-अलग करके इसका मतलब समझा जाए तो, रश्क मतलब होता है जलन या ‘ईर्ष्या’ वहीं क़मर का मतलब होता है ‘चांद’। यानी कोई इतना खूबसूरत हो कि चांद को भी उससे जलन होने लगे। रश्के कमर का प्रयोग प्रेमी अपनी प्रेमिका की सुंदरता की तारीफ में करता है। क्योंकि चांद सुंदरता का प्रतीक है।

रश्के कमर को इंग्लिश में एनवी ऑफ़ द मून (Envy of the Moon) कहते हैं।

इस गाने को किसने लिखा है ये आज तक पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि खुद नुसरत साहब ने ही इस गाने को लिखा था।
अब इस गाने का इतना जिक्र हो ही गया है तो आपको इस गाने को सुनने के लिए कहीं और न जाना पड़े, इसलिए हमने नीचे गाने की लिंक एड कर दी है। फिर से सुनिए और इस बार मीनिंग समझते हुए सुनिए।

प्रकाश माली 
अजय देवगन अभिनीत फिल्म बादशाहों के गाने मेरे रश्के कमर के धूम मचाने के बाद उसी धुन पर राजस्थान के प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली ने बाबा रामदेव पर गाया है।
इस गाने को यूट्यूब पर 9 अगस्त को लॉच किया गया है। इस गाने को यूट्यूब पर करीब सवा लाख लोगों ने देख भी लिया है। माना जा रहा है कि गाना प्रकाश माली के वो महाराणा प्रताप कठै के बाद सबसे ज्यादा बाद हिट होगा। इस गाने की धुन मेरे रश्के कमर पर आधारित है।

सुनें प्रकाश माली का नया एलबम — बाबा मजा आ गया
                      studio song
                  
                 Live program song

राजस्थान में प्रकाश माली का भजन वो महाराणा प्रताप कठै खूब प्रचलित हुआ। इस गाने ने राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में धूम मचाई थी। इस एलबम के लॉच होने के पहले दिन ही सवा लाख लोगों ने देख लिया था।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी