विद्यालय के निर्माता को विद्यालय के छात्र छात्रों ने दो मिनट का मोन रखकर दी हार्दिक श्रदांजलि

शनिवार सुबह करीबन नो बजे बाकरा गाँव मूल निवासी श्री मान पारसमलजी पिता जुगराज जी जैन के निधन ही खबर गाँव आते ही पूरा गाँव शोक में डूबा
बाकरा गाँव सरकारी विधालय व विद्यालय निर्माता श्री मान पारसमलजी 78 पिता जुगराज जी सालेसा के दुवारा बनाई गई नाजूदेवी पारसमल सालेसा आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा में आज प्रधानापक ने छात्र व छात्रों और अध्यापकों ने दो मिनट मोन रख कर विद्यालय निर्माता को हार्दिक श्रंद्धाजलि अर्पित की
 आज सालेसा परिवार का गाँव  व विद्यालय के प्रति बहुत बहुत आभार रहा है

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी