देखे वीडियो व जलकिया :-नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा गाँव मे 71वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया रहा ग्रामीणों का उद्धभुद सहयोग
आज बाकरा गाँव के नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागण में 71 वे स्वतंत्रता दिवसः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !
बाकरा गाँव की सरपंच श्री मती माफिदेवी ने राष्ट्रध्वज फहराया !
इस समारोह में सभी विद्यालयो के बच्चों के लिए मिष्ठान की व्यवस्था श्री मान थानाजी पिता चमनाजी घांची तरफ से की गई इस आजदी के 71वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी ग्राम वासियो को आजादी के महत्व की जानकारी देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का भी आह्वान किया गया
तथा उन सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया जिन्होंने आज समारोह में बच्चों के लिए सेवा भाव के लिए आगे बाकरा गाँव जुगराज पारसमलजी सालेसा परिवार की तरफ से ने विद्यालय के कक्षा 12वी व 10वी के प्रथम , द्वितीय व तृतीय को इनाम के रूप में 5100,3100 व1100 रुपये ओर कक्षा 8वी के 1500, 1100 ओर 500 रुपये के नगद पुरस्कार दिया गया ओर
आज मनोरंजन के कायक्रम में अच्छी प्रस्तुति देने वाले को बाकरा गाँव के भोपालसिंह पिता वरदाजी राजपुरोहित की तरफ से 9 चांदी के सिक्के वितरित किये गए ओर भी कई भामाशाह की तरफ से बिस्किट के पॉकेट वितरित किये गए इस अवसर पर आज बाकरा गाँव के पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि पारससिंह , सामाजिक कायकर्ता कान्तिलाल घांची व वार्डपंच लोग के साथ बहुत बड़ी तादात के रूप में ग्रामीण मौजूद रहे
Comments
Post a Comment