आज हमारे बाकरा गाँव के निवासी का सड़क दुर्घटना में कार में गम्भीर घायल हुआ

आज बाकरा गाँव से बाकरारोड के बीच आज शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे ट्रैक्टर व कार की भिड़त में कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को मौके पर मौजूद लोगों ने जालोर अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस मौके समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाई।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाकरा गाँव निवासी मसराराम व उसका पुत्र दोनों कार में बाकरा रॉड से बाकरागांव आ रहे थे। इसी दरम्यान डकातरा की ओर से सड़क पार कर रहे ट्रैक्टर से कार भिड़ गई। कार मसराराम घांची का पुत्र चला रहा था। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं इस टक्कर में मसराराम को गम्भीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल मसराराम को जालोर चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।

Comments

  1. बहुत बहुत बधाई हो पुरे जिले की न्यूज लगा दिया करे

    ReplyDelete
  2. आपका आभार होगा तो जरूर डालेंगे
    जय चामुण्डा माताजी की

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी