बाकरा गाँव से डक़तरा रोड कार्य प्रगति पर

जालौर विधायक प्रतिनिधि श्री बाबूलाल जी वकील साहब को बाकरा से जालोर जाने वाली रोड डकातरा तक वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से सतिग्रस्त हो सुकी हैं क्योकि राज्य की मख्यमंत्री ने ये सड़क राज्य मार्ग घोसित किया था इस बजट में जबसे बड़े बड़े वाहन चल रहे हे और यह सड़क 8-9 महीने में पूरी तरह सड़क पूरी तरह से टूट गई है ।और तीन तीन फुट के गड्ढे पड़ गए है।जिससे वाहन के साथ साथ राहगीरों को चलने मुश्किल होता है ।और अब शादियो की सीजन शुरू हो गई है ।जिससे काफी दिक्कत हो रही है । विधायक साहिबा और विधायक प्रतिनिधि श्री बाबूलाल जी ने तुरंत हमारी इस दुविधा को देखते हुऐ सुविधा  के लिए सड़क के हालत के बारे में अवगत कराया ।और तुरन्त कार्य शुरू करने का आदेश दिया ।और दो दिन में कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया । उनके बाद कार्य शुरू कर दिया गया ।अब सड़क का कार्य प्रगति पर है । सड़क के निर्माणकार्य के लिए बैरठ और बाकरा ,व डकातरा के ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है और लोगो ने विधायक जी और बाबूलाल जी का आभार जताया ।और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी