बाकरा :-बिजली की कटौती के खिलाप फुटेगा किसानों का गुस्सा

बाकरा गाँव के विधुत उपघण्ड उम्मेदाबाद में लगातार बिजली की कटौती के किलाफ आखिरकार गुस्सा फूटने वाला ही किसानों को विभिन समस्या की मार झेल रहे है पीसले ऐक महीने से हुई नोटबंदी की मार और अब आह रही बिजली कटौती की मार आखिरकार किया पूरा गुनाह इस अन्नदाताओ का ही हे किया जो सभी गुनाह ये अन्नदाता ही गुनाह हजम करे राज्य की सरकार आहि तबसे होने वाली राज्य की मुख्यमंत्री ने स्वराज्य यात्रा के दौरान किसानों के साथ पूर्ण रूप से विशवास दिलाया था कि आपको 6 घंटो के बजाय आपको 8 घण्टे बिजली दी जाहेगी और घरो में पूर्ण रूप से 24 घंटे दी जाहेगी और अभी राज्य की बीजेपी सरकार के 3  वर्ष पूरे हो गए लेकिन पहले से भी अभी कम आह रही बिजली से रबी की फसलों किसानों को हो रहा नुकशान ,किया  भरपाई करेगी
बाकरा गाँव से हम पुरे किसान आपको ज्ञयापन भी देंगे  आने वाले सप्ताह भर में अगर ऐसा ही चला तो हम राज्य सरकार के खिलाप कड़ा विरोद करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी