बिना परमीट दौड रही बसो से परिवहन विभाग को आय मे हजारो का नुकसान
परिवहन अधिकारियो की बेपरवाही के चलते बागोड़ा उपखंड मुख्यालय पर अन्य शहरो से बिना परमीट के अवैध यात्री बसो का संचालन कई महिनो से कोढ मे खाज का काम कर रहा है। बिना परमीट निर्धारित समय पर चलने वाली इन यात्री बसो को रोकने मे लाचार बना पुलिस एवं परिवहन विभाग की षिथिलता के चलते हरेक माह हजारो रूपए टैक्स की चोरी कर राजस्व आय को चुना लगाने के बाद भी अवैध बसो के संचालन को रोकने के कारगर कदम नही उठाए जा रहे है।
जिससे परमीटसूदा बस चालको एवं आँपरेटरो को रूट पर बस का संचालन करने मे कई परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस एवं परिवहन विभाग के आला अधिकारियो की कथित लापरवाही के चलते कई माह से बिना परमीट एवं टैक्स चोरी कर कई निजी आँपरेटर यात्री बसो का अवैध संचालन कर रहे है। इन यात्री बसो का बाकायदा निर्धारित समय होने से दिन मे कई चक्कर लगाकर परमीट सुदा बसो के आगे-पिछे चल कर राजस्व आय को घाटा पहुचाने का गोरखधंधा अख्तियार किए हुए है। परिवहन अधिकारीयो की सह पर चल रही बिना परमीट एवं वगेर टैक्स के इन यात्री बसो से प्रत्येक माह हजारो रूपए का चुना लगने के बाद भी रोकने मे लाचार बना हुआ है।
विभागीय मिलीभगत के चलते हरेक माह चैदह हजार रूपए टैक्स व तकरीबन पोने दो हजार इन्सोरेन्स के परिवहन विभाग मे चुकाने होते है, उसके बावजूद बिना परमीट व टैक्स चोरी के यात्री बसो का संचालन रूकने का नाम ही नही ले रहा है। ऐसे मे परमीट एवं टेक्स भर कर चलाने वाले बस आँपरेटरो के समक्ष ईधर कुआ उधर खाई की नौबत बन रह गई है।
बिना टेक्स व परमीट के चलती यात्री बसे
कस्बे मे नियमित एवं निर्धारित समय पर पादरू-साचोर, गुड़ा मालानी- बागोड़ा, सिणधरी-भेडाणा-बागोड़ा, भीनमाल-बागोड़ा-गुड़ा मालानी व मोरसीम समेत कई गावो मे निजी बस आँपरेटरो के उचे रसुकदारो एवं राजनीतिक पहुच के चलते इन मार्गो पर अवैध बसो का संचालन बे धड़क कर चांदी काट रहे है।
तगड़ा है नेटवर्क
पुलिस एवं परिवहन विभाग की और से चलाए जा रहे यदा कदा सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान इन अवैध बसो के आँपरेटरो को कार्रवाही होने तथा फला जगह अधिकारीयो द्वारा वाहनो की संघन जाच की जाने की जानकारी मिलने से बीच रास्ते मे ही सवारियो को उतारने तथा बबुलो की ओट मे तो कइ जगहो पर डिजल पम्पो पर ही बसो को खड़ी कर बच जाते है।
Comments
Post a Comment