सिरोही के लिए उस समय यादगार दिन बन गया जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां से जिला प्रमुख को राष्ट्र के विकास की योजनाओं में भागीदारी के लिये मिलने बुलाया गया।

सिरोही । सिरोही के लिए उस समय यादगार दिन बन गया जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां से जिला प्रमुख को राष्ट्र के विकास की योजनाओं में भागीदारी के लिये मिलने बुलाया गया।  8 दिसम्बर को रात्रि 11 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय से सीधा कोल जिला प्रमुख जिला परिषद को आया कि प्रधानमंत्री मिलना चाहते है, वो भी कल यानि 9 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे सूचना पाकर जिला प्रमुख सिरोही से अहमबादबाद फलाईट से दिल्ली पहुची वह निर्धारित समय पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की। राजस्थान से कुल 6 जिला प्रमुखों को वार्ता करने के लिए बुलाया गयाथा।

जिला प्रमुख ने प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करने व देश को कैशलेस इलोनोमिकी ओर ले जाने के बडे राष्ट्रीय फैसलों पर बधाई दी एवं उनको विश्वास दिलाया कि राष्ट्र की आमजनता उनके फैसलों के साथ है, एवं उनका जनता का असीम विश्वास है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिला प्रमुख से सिरोही के विकास योजनाओं एवं नवाचारों पर वार्ता की एवं जिले में चल रही विकास की योजनाओं के बारें में प्रधानमंत्री महोदय से चर्चा की जिसमें प्रधानमंत्री योजनाओं एवं स्वच्छ भारत मिशन की सिरोही की जानकारी दी।

जिस पर मोदी जी ने समस्त जिला प्रमुखों से कहा कि आप सरकार की समस्त येाजनाओं का आम जनो तक पहुचाएं एवं विकास में भागीदारी बने एवं स्वंय समस्त योजनओं की समय-समय पर मॉनेटरिंग करें जिससे ग्रामवासियों एवं आम जन को योजनाओं का लाभ मिले। जिला प्रमुख सिरोही द्घारा प्रधानमंत्री को सिरोही जिले में निर्मित की जा रही प्रोप परियोजना की जनकारी दी एवं उन्हें बताया कि यह परियोजना किसानों की फसलों को बरबादी से बचाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण किसान हित कारी परियोजना है यह परियोजना ना केवल किसनों की फसलों को नुकसान से बनाएगी बल्कि कीटनाशी जहरों से पर्यावरण को हो रहे नुकसान से भी निजाद दिलाएगी साथ ही किसानों में खुशहाली आएंगी और देश का कृषि उत्पादन बढेंगा।

इस परियोजना का एक लाभ यह भी होगा कि भोजन कीटनाशी जहरों के अवशेषों से मु€त होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से देश हित की इस महत्वपूर्ण प्रोप परियोजनाओं के प्रस्तुतिकरण का समय मांगा । सिरोही जिले में किये जा रहें एक अन्य महत्वपूर्ण नवाचार की भी जानकारी उन्होंने प्रधानमंत्री को दी। जिसमें आम जन को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं आम जन की समस्याओं को प्रशासन को पहुचाने का एक तंत्र विकासित करने के प्रयासों के बारें में बताया गया। इस योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत एक पीली किताब रखी गई है, जिसमें समस्त ग्रामवासी अपने नम्बर दर्ज कर सकते है इन सम्पर्क  नम्बरों के किसान पोर्टल से जोडा जायेगा एवं साथ ही सभी फोन नम्बरों को ग्रामवार कम्प्यूटरीकृत करके कम्यूनिकेशन मीडिया से जोडा जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी