बाकरा गाँव के सालेसा परिवार को राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में समानित किया गया गाँव मे छाई खुशी

आज राजस्थान राज्य स्तरीय का 23वा भामाशाह समान समारोह मे 109 भामाशाह को राजस्थान की मुख्यमंत्री श्री मती वसुन्धरा राजे सिंध्या की अनुवाई में राजस्थान की राज्यधानी व ग़ुलाबी नगरी कहलाने वाली जयपुर के बीरला भवन में सम्मानित किया गया ईस मोके पर बाकरा गाँव के सालेचा परिवार को सम्मनित किया गया सम्मनित के मौके पर राजस्थान कि मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधराराजे सिंधिया शिक्षामंत्री श्री मैान वासुदेव देवयानी के हाथो से सम्मानित किया गया इस मौके पर सालेचा परिवार व भामाशाह के रुप मे हमारे बाकरा गांव के दिलीप कुमार, विनोद कुमार व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती लक्ष्मीबाला पिता पारसमलजी जुगराजजी सालेचा को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व शिक्षामंत्री वासुदेव देवयानी के हाथो राज्य स्तर जयपुर पर सम्मानित किया गया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने सालेस परिवार को आभार व्यक्त करते हुऐ बधाई दी कि और कहा कि गाँव के लिए भामाशाह के रूप में आगे आकर गाँव के लिये गाँव की भविष्य को देखकर ऐक आदर्श विद्यालय बनवाना बहुत-बहुत बडी बात है इससे अच्छी बात गाँव के लिये होई नही सकती ...