Posts

Showing posts from June, 2017

बाकरा गाँव के सालेसा परिवार को राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में समानित किया गया गाँव मे छाई खुशी

Image
आज राजस्थान राज्य स्तरीय का 23वा भामाशाह समान समारोह मे 109 भामाशाह को राजस्थान की मुख्यमंत्री श्री मती वसुन्धरा राजे सिंध्या की अनुवाई में राजस्थान की राज्यधानी व ग़ुलाबी नगरी कहलाने वाली जयपुर के बीरला भवन में सम्मानित किया गया ईस मोके पर बाकरा गाँव के सालेचा परिवार को  सम्मनित किया गया सम्मनित के मौके पर राजस्थान कि मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधराराजे सिंधिया शिक्षामंत्री श्री मैान वासुदेव देवयानी के हाथो से सम्मानित किया गया इस मौके पर सालेचा परिवार व भामाशाह के रुप मे हमारे बाकरा गांव के दिलीप कुमार, विनोद कुमार व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती लक्ष्मीबाला पिता पारसमलजी जुगराजजी सालेचा को  राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व शिक्षामंत्री वासुदेव देवयानी के हाथो राज्य स्तर जयपुर पर सम्मानित किया गया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने सालेस परिवार को आभार व्यक्त करते हुऐ बधाई दी कि और कहा कि गाँव के लिए भामाशाह के रूप में आगे आकर गाँव के लिये गाँव की भविष्य को देखकर ऐक आदर्श विद्यालय बनवाना बहुत-बहुत बडी बात है इससे अच्छी बात गाँव के  लिये होई नही सकती ...

Video :- आज सायला रोड पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत

Image
सायला में रविवार सुबह ओटवाला रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल का सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बाइक पर दो जने पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवाकर सायला की ओर आ रहे थे। ऐसे में ओटवाला रोड पर सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। टक्कर मारकर वाहन मौके से फरार हो गया है, वाहन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घायल युवक को 108 की सहायता से सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। लोगों के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक चौराऊ गांव के मेघवाल जाति के बताए जा रहे है।

नहीं मिली स्वीकृति, सोजत हवाई पट्टी पर खनिज की खोज के लिए आए विमान 9वें दिन भी नहीं उड़े,जल्द ही जालोर जिले के गाँव में उड़ते दिखेंगे विमान आप डरना मत

Image
विमानोंको उड़ाने के लिए कंपनी पूरी तरह तैयार है। इसके लिए सिस्टम इंजीनियर प्लेन में काम आने वाला डीजल ड्रमों में दो ट्रकों में लादकर हवाई पट्टी पर पहुंचाया जा चुका है। संबंधित अधिकारी रोजाना हवाई पट्टी पर आकर प्लेन का निरीक्षण करते हैं, लेकिन अभी इनके उड़ने के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं। विमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन पाली से आए पांच जवान हवाई पट्टी के रेस्ट हाऊस में डेरा डाले हुए हैं। न्यूजीलैंडसे हायर किए गए हैं खोजी विमान : खनिजकी खोज के लिए केंद्रीय भू-सर्वेक्षण विभाग द्वारा जोधपुर संभाग के जिलों में खनिज का पता लगाने के लिए हवाई सर्वे का काम अंतरराष्ट्रीय कंपनी मेक्फार को दिया गया है। कंपनीने यह तीनों खोजी विमान न्यूजीलैंड की कीवी एयर से हायर किए हैं। खनिजों की खोज के लिए खास तौर से तैयार पैक 750 विमान अत्याधुनिक तकनीक हाईटेक कैमरों से लैस है, जो कम ऊंचाई पर भी अच्छी तरह जमीन की फोटो काे अलग-अलग एंगल पर कैप्चर कर सकते हैं। आगामी 8 जुलाई तक यह विमान सुबह विजिबलिटी होने पर प्रतिदिन उडेंगे। करीब 6 से 7 घंटे की उडान के बाद वे रोजाना वापस सोजत एयर स्ट...

रात में सोते समय लड़कियों के काटे जा रहे बाल, लोगों में खौफ!

Image
राजस्‍थान के जोधपुर जिले के फलौदी में रात को सोती हुई महिलाओं और बच्चियों के बाल काटने की घटनाएं सामने आई है. मंगलवार आधी रात को 12 बजे शहर के मलार रोड पुलिया पर ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां सो रही 13 साल की सन्तु मेघवाल के अचानक रोने की आवाज से घर वाले जाग गए. जब उससे पूछा तो उसने बताया कि कोई उसके बाल काट रहा था. परिवार वालों ने लड़की की नाभी पर त्रिशूल व चोट के निशान दिखाई देने की भी शिकायत की है. घटना के बाद बच्ची की मां गवरी देवी सदमे में है और लड़की का भी रो-रोकर बुरा हाल है. लड़की की तबीयत बिगड़ गई है और उल्टियां हो रही है. लड़की के घर के आगे भारी भीड़ जमा है.                     पूरे शहर मे बाल काटने की घटना आग की तरह फैली हुई है. जगह-जगह ग्रामीण रात को पहरा दे रहे हैं. इन घटनाओं को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है. चर्चा यह है कि कोई तांत्रिक क्रिया के लिए ऐसा कर रहा है. फलौदी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम धणदे ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत मिली थी. इसके बाद वे पुलिस जाब्ते के साथ घटना...

Video :- आज हर्ष व जोश के साथ तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः मनाया देखे

Image
बाकरा गाँव :- आज तृतिय विश्व अंतरास्ट्रीय योग दिवसः के उपलक्ष्य में बाकरा गाँव के नाजुदेवी पारसमल सालेशा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया  आज योग दिवसः अध्यापक हरेंद्र सिंह भाटी की उपलक्ष में मनाया गया इस मौके पर गाँव सरपंच श्री मती मपीदेवी व स्कूल के अध्यापकों के साथ स्कूली छात्र व छात्रो ओर बहुत सँख्या में माता व बहिनो ने ओर  ग्रामीण ने भाग लिया बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और इसमे सबसे बड़ी बात यह रही कि ग्रहणी माता ने समय पर पधारकर गाँव की तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः की सोभा बढ़ाई  देखे वीडियो योग दिवसः का महत्व किया है शरीर पर  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों के साथ #राउमावि (समदड़ी) में सामूहिक योग किया। #योग के माध्यम से व्यक्ति न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है आंतरिक शुद्धता के साथ अनुशासन भी बढ़ता है। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। आज दुनियाभर के लोग यो...

रेवतड़ा में श्री सोनलदे व रूपलदे मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा में सन्तो से लिया आशीर्वाद विधायक अम्रता

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती रेवतड़ा में अखिल भारतीय करमटा देवासी परिवार द्वारा नवनिर्मित श्री सोनलदे व रूपलदे मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार को वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुई।  महोत्सव में जालोर विधायक अम्रता मेगवाल , सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश जी राजपुरोहित, पूर्व विधायक रामलाल जी मेघवाल ने शिरकत की तथा मन्दिर में माताजी के समक्ष शीश नवाकर खुशहाली की कामना की।वही कार्यक्रम स्थल पर सन्त-महात्माओ का आर्शीवाद लिया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पदमाराम जी चौधरी, किसान नेता वागजी चौधरी, भवरलाल जी पुरोहित सहित श्रदालु मौजूद थे।

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

Image
गुजरात में  ऐक ऐसा गाना है कि आज पूरा गुजरात के लोग इस गाना के दीवाने हो गए है इस गाना का नाम है ""चार चार बगड़ी वाली गाडी ठाणे ओड्डी ला दु"" गुजरात की एक सादारन परिवार गायिका  किंजल दवे ने गाया है जो आज पूरा गुजरात मे कम समय मे हिट नही बल्कि सुपरहिट हो गया और आज गुजरात के लोग इसके इतने दीवाने हो गए कि इस गाने के बिना उनको अपना खुद संगीत ही अधूरा लगता है जबतक व कितने ही गाने चुने हो लेकिन जब तक ये गाना ना चुने तबतक उनको मन भी नही लगता है किंजल दवे ने ओड्डी कार के आगे लगी चार रिंग ©©©©  को देखकर अपने भाई के लिए ओड्डी कार लाने के विषय पर ये गाना लिखा था और तो ओर ही जिस गायिका ने ये गाना गाया है कि मानो रातो रात उनकी किस्मत जिन्दगी बदल ही गईं और जब वो किधर भी संगीत की पस्तुति देने जाती थी तब उनकी बजट हजारों में ही थी ओर ये उनका गाना अभी सुपरहिट होने के बाद अब वो लाखो रुपियो भी समय पर नही मिलती  तो आहिये आपको आज टोटल तीन वीडियो दिखायेगें जिसने एक वीडियो उनका  गाया हुआ और दूसरा वीडियो  संगीत स्टेज का ओर तीसरा वीडियो जिसमे मीडिया वाले उनकी फरमाइस को ले...

तिलोडा गाँव के जवान बेटे की मौत के बाद काबिले तारीफ पिता का यह साहस

Image
मेंगलवा (जालोर). बागोड़ा क्षेत्रके तिलोड़ा में एक पिता ने अपने पुत्र की लंबी बीमारी के बाद मौत के सदमे से उबरने के बाद उसकी याद में मूक पशुओं की सेवा के लिए अच्छी पहल की है। अपने लाड़ले की मौत ने पिता को जहां आहत किया वहीं मूक पशुओं की सेवा के लिए प्रेरित भी किया। जानकारी के अनुसार तिलोड़ा निवासी वगदाराम (55) पुत्र रामाराम सुथार  का पुत्रललित कुमार (21) कॉलेज में द्वितीय वर्ष में अध्ययन कर रहा था और अचानक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गया, जांच के बाद अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में उसका उपचार भी करवाया, लेकिन अंत में उसकी करीब 15 दिन पूर्व मौत हो गई। इस मौत ने परिवार के सभी सदस्यों को झकझोर दिया। माता और पिता अपने लाड़ले की मौत से काफी विचलित हुए, लेकिन उसके बाद अपने पुत्र ललित कुमार की स्मृति में मूक पशुओं की सेवा की ठानी। जिसके तहत मंगलवार को तिलोड़ा ग्राम पंचायत के वाड़ीनाथ गोशाला को सरकारी डेढ़ बीघा जमीन बगदाराम पुत्र रामाराम सुथार निवासी तिलोड़ा ने अपने पुत्र ललितकुमार की स्मृति में जमीन दान देने की घोषणा की। यह जमीन बागोड़ा-जालोर रोड पर स्थित है। गोसेवा से बढ़...

VIDEO : बोकड़ा गाँव मे ऐसा क्या हुआ कि गांव में 24 घंटे में छह जनों की हुई मौत

Image
मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल, प्रशासन आया हरकत में जालोर. बोकड़ा गांव में 6  जनों की अचानक हुई मौत के बाद रविवार शाम को प्रशासन हरकत में आया।  प्रशासन ने इस मामले में मौत के कारणों के बारे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी और लू के कारण ये मौतें हुई है। मृतकों में पांच महिलाएं भी है। हालांकि प्रशासन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश मृतकों के नकसीर निकलनी शुरू हो गई। बाद में स्थिति अधिक बिगड़ गई और बेहोश हो गई। जब तक अस्पताल ले जाते, तब तक मौत हो गई। हालांकि अभी तक इस बारे में चिकित्सा विभाग को भी खबर नहीं है। इधर एक साथ छह मौत हो जाने से गांव में मातम छा गया है। ग्रामीण बोले: अधिक गर्मी बनी मौत का कारण जिले में स्थित बोकड़ा गांव में गर्मी से पिछले 24 घण्टों में एक के बाद एक छह मौत की खबर मिली है। जिसमें एक पुरुष और पांच महिलाएं है। उनके परिजनों का कहना है कि सभी मृतकों को कोई बीमारी नहीं थी। पिछले 24 घण्टों में लू के थपेड़ों से हालात खराब हो गए हैं। दिन का पारा इतना...