बाकरा गाँव के सालेसा परिवार को राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में समानित किया गया गाँव मे छाई खुशी
आज राजस्थान राज्य स्तरीय का 23वा भामाशाह समान समारोह मे 109 भामाशाह को राजस्थान की मुख्यमंत्री श्री मती वसुन्धरा राजे सिंध्या की अनुवाई में राजस्थान की राज्यधानी व ग़ुलाबी नगरी कहलाने वाली जयपुर के बीरला भवन में सम्मानित किया गया
ईस मोके पर बाकरा गाँव के सालेचा परिवार को सम्मनित किया गया सम्मनित के मौके पर राजस्थान कि मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधराराजे सिंधिया शिक्षामंत्री श्री मैान वासुदेव देवयानी के हाथो से सम्मानित किया गया
इस मौके पर सालेचा परिवार व भामाशाह के रुप मे हमारे बाकरा गांव के दिलीप कुमार, विनोद कुमार व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती लक्ष्मीबाला पिता पारसमलजी जुगराजजी सालेचा को
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व शिक्षामंत्री वासुदेव देवयानी के हाथो राज्य स्तर जयपुर पर सम्मानित किया गया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने सालेस परिवार को आभार व्यक्त करते हुऐ बधाई दी
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व शिक्षामंत्री वासुदेव देवयानी के हाथो राज्य स्तर जयपुर पर सम्मानित किया गया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने सालेस परिवार को आभार व्यक्त करते हुऐ बधाई दी
कि और कहा कि गाँव के लिए भामाशाह के रूप में आगे आकर गाँव के लिये गाँव की भविष्य को देखकर ऐक आदर्श विद्यालय बनवाना बहुत-बहुत बडी बात है इससे अच्छी बात गाँव के लिये होई नही सकती
इस आयोजित अवसर पर बाकरा गाँव के सालेचा परिवार को विशेष तौर मुम्बई से आमन्त्रित किया गया था
बाकरा गाँव के लिए है सौभाग्य की बात वसुंधरा राजे
बाकरा गाँव के सालेचा परिवार सौभग्य बात राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा बात सही है कि सालेचा परिवार के पारसमलजी ने बाकरा गाँव मे तीन से चार करोड़ की लागत से आदर्श विधालय बनवाकर गाँव के भविष्य की नींव को उज्ज्वलता को देखकर वर्ष 1 मई 2016 को राज्य मंत्रिमंडल के मंत्री श्री मान कालिशरण सराफ व श्री मान वासुदेव देवयानी को गाँव के लिये समर्पित किया था यह आदर्श विधालय बनवाना पारसमालजी का यह विचार भाव इसलिए समर्पित हुआ की पारसमलजी खुद ही 5 वी तक ही पढाई की थी इसी की समस्या को देखकर उनके मन मे भाव आया कि में नही ज़्यादा नही पढ़ाई की लेकिन मेरा गाँव का भविष्य के लिये मुजे अपने के लिए कुछ करना तो वो था स्कूल बनवाने का मग़र अपने गाँव मे ही बनवाया का भाव
इससे पहले भी सालेसा परिवार को जिला स्तरीय में हो चुके है सम्मानित
आज बाकरा गाँव के सालेसा परिवार को राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान सामारोह जयपुर में सम्मनित करने पर पूरे बाकरा गाँव ख़ुशी छाई बाकरा गाँव जनता की तरफ से सालेसा परिवार बहुत बहुत बधाई हो
इस अवसर पर जयपुर में बाकरा गाँव सामाजिक कायकर्ता कांतिलाल घांची भी थे कान्तिलाल घांची को भामाशाह की तरफ से बुलाया गया था इसलिए की ईन्होंने इस विद्यालय बनवाने के समय पर पुर्ण रूप से सेवाभावी दिन-रात देखभाल की थी
देखिये भामाशाह की तरफ से बनाई गई आलीशान नाजुदेवी पारसमल सालेचा स्कूल की जलकिया
Comments
Post a Comment