रेवतड़ा में श्री सोनलदे व रूपलदे मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा में सन्तो से लिया आशीर्वाद विधायक अम्रता
बाकरा गाँव के निकटवर्ती रेवतड़ा में अखिल भारतीय करमटा देवासी परिवार द्वारा नवनिर्मित श्री सोनलदे व रूपलदे मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार को वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुई।
महोत्सव में जालोर विधायक अम्रता मेगवाल , सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश जी राजपुरोहित, पूर्व विधायक रामलाल जी मेघवाल ने शिरकत की तथा मन्दिर में माताजी के समक्ष शीश नवाकर खुशहाली की कामना की।वही कार्यक्रम स्थल पर सन्त-महात्माओ का आर्शीवाद लिया।
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पदमाराम जी चौधरी, किसान नेता वागजी चौधरी, भवरलाल जी पुरोहित सहित श्रदालु मौजूद थे।
Comments
Post a Comment