रेवतड़ा में श्री सोनलदे व रूपलदे मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा में सन्तो से लिया आशीर्वाद विधायक अम्रता

बाकरा गाँव के निकटवर्ती रेवतड़ा में अखिल भारतीय करमटा देवासी परिवार द्वारा नवनिर्मित श्री सोनलदे व रूपलदे मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार को वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुई।


 महोत्सव में जालोर विधायक अम्रता मेगवाल , सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश जी राजपुरोहित, पूर्व विधायक रामलाल जी मेघवाल ने शिरकत की तथा मन्दिर में माताजी के समक्ष शीश नवाकर खुशहाली की कामना की।वही कार्यक्रम स्थल पर सन्त-महात्माओ का आर्शीवाद लिया।

इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पदमाराम जी चौधरी, किसान नेता वागजी चौधरी, भवरलाल जी पुरोहित सहित श्रदालु मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी