Video :- आज सायला रोड पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सायला में रविवार सुबह ओटवाला रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल का सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है


जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बाइक पर दो जने पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवाकर सायला की ओर आ रहे थे। ऐसे में ओटवाला रोड पर सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। टक्कर मारकर वाहन मौके से फरार हो गया है, वाहन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घायल युवक को 108 की सहायता से सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। लोगों के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक चौराऊ गांव के मेघवाल जाति के बताए जा रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी