रात में सोते समय लड़कियों के काटे जा रहे बाल, लोगों में खौफ!
राजस्थान के जोधपुर जिले के फलौदी में रात को सोती हुई महिलाओं और बच्चियों के बाल काटने की घटनाएं सामने आई है. मंगलवार आधी रात को 12 बजे शहर के मलार रोड पुलिया पर ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां सो रही 13 साल की सन्तु मेघवाल के अचानक रोने की आवाज से घर वाले जाग गए. जब उससे पूछा तो उसने बताया कि कोई उसके बाल काट रहा था.
परिवार वालों ने लड़की की नाभी पर त्रिशूल व चोट के निशान दिखाई देने की भी शिकायत की है. घटना के बाद बच्ची की मां गवरी देवी सदमे में है और लड़की का भी रो-रोकर बुरा हाल है. लड़की की तबीयत बिगड़ गई है और उल्टियां हो रही है. लड़की के घर के आगे भारी भीड़ जमा है.


पूरे शहर मे बाल काटने की घटना आग की तरह फैली हुई है. जगह-जगह ग्रामीण रात को पहरा दे रहे हैं. इन घटनाओं को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है. चर्चा यह है कि कोई तांत्रिक क्रिया के लिए ऐसा कर रहा है.
फलौदी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम धणदे ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत मिली थी. इसके बाद वे पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. मौके पर लड़की के बाल कटे हुए मिले और उसके पेट पर त्रिशूल का निशान बना हुआ था. पुलिस इस मामले में सुबह से ही एक संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से जोधपुर जिले के गांवों में इस तरह की घटना होने की खबरें सामने आई हैं.
इस प्रकार की घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि बाहर के राज्यों से 400 लोगों की पूरी गैंग आई हुई है. यह गैंग रहस्यमयी तांत्रिक विधा के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
हालांकि इस तरह के वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है.
इतने दिनों से तो मीडिया पत्रकार भी अवफाह मान रहे थे कि कोई भृम फैला रहा है
लेकिन बढ़ते अपराध के आगे मीडया के लोग भी इन अपराधों की खबरों को जुटाने में लग गए है और इस पर्दे के पीछे का सच्चाई निकालन में कोई कसर नही छोड़ रहे है हालांकि ये अपराधों की वारदातें दो ही जिलो से आह रही है बाड़मेर ओर जोधपुर से ही आ रही है अभी तक ऐसा मामला जालोर जिले कोई सामने नही आया है
इस प्रकार की घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि बाहर के राज्यों से 400 लोगों की पूरी गैंग आई हुई है. यह गैंग रहस्यमयी तांत्रिक विधा के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
हालांकि इस तरह के वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है.
Comments
Post a Comment