VIDEO : बोकड़ा गाँव मे ऐसा क्या हुआ कि गांव में 24 घंटे में छह जनों की हुई मौत

मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल, प्रशासन आया हरकत में जालोर. बोकड़ा गांव में 6  जनों की अचानक हुई मौत के बाद रविवार शाम को प्रशासन हरकत में आया। 


प्रशासन ने इस मामले में मौत के कारणों के बारे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी और लू के कारण ये मौतें हुई है। मृतकों में पांच महिलाएं भी है। हालांकि प्रशासन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश मृतकों के नकसीर निकलनी शुरू हो गई। बाद में स्थिति अधिक बिगड़ गई और बेहोश हो गई। जब तक अस्पताल ले जाते, तब तक मौत हो गई। हालांकि अभी तक इस बारे में चिकित्सा विभाग को भी खबर नहीं है। इधर एक साथ छह मौत हो जाने से गांव में मातम छा गया है।
ग्रामीण बोले: अधिक गर्मी बनी मौत का कारण


जिले में स्थित बोकड़ा गांव में गर्मी से पिछले 24 घण्टों में एक के बाद एक छह मौत की खबर मिली है। जिसमें एक पुरुष और पांच महिलाएं है। उनके परिजनों का कहना है कि सभी मृतकों को कोई बीमारी नहीं थी। पिछले 24 घण्टों में लू के थपेड़ों से हालात खराब हो गए हैं। दिन का पारा इतना अधिक है कि शरीर झुलस जाता है। इसी गर्मी के कारण बोकड़ा गांव में पांच महिलाओं समेत छह जनों को गर्मी ने अपनी चपेट में लेकर हमेशा की नींद सुला दिया।

ये बने काल के ग्रास
बोकड़ा गांव में उमराव कंवर, मोरकी देवी, पोसीदेवी, मोहन कंवर, भगवत कंवर और भोलाराम देवासी की मौत हुई है। सभी ग्रामीणों की मौत पिछले 24 घण्टों के अंतराल में एक के बाद एक हुई है। इनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सभी की उम्र 50 साल से 55 साल बताई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी