Video :- आज हर्ष व जोश के साथ तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः मनाया देखे

बाकरा गाँव :- आज तृतिय विश्व अंतरास्ट्रीय योग दिवसः के उपलक्ष्य में बाकरा गाँव के नाजुदेवी पारसमल सालेशा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया 


आज योग दिवसः अध्यापक हरेंद्र सिंह भाटी की उपलक्ष में मनाया गया इस मौके पर गाँव सरपंच श्री मती मपीदेवी व स्कूल के अध्यापकों के साथ स्कूली छात्र व छात्रो ओर बहुत सँख्या में माता व बहिनो ने ओर  ग्रामीण ने भाग लिया बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और इसमे सबसे बड़ी बात यह रही कि ग्रहणी माता ने समय पर पधारकर गाँव की तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः की सोभा बढ़ाई 
देखे वीडियो


योग दिवसः का महत्व किया है शरीर पर 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों के साथ #राउमावि (समदड़ी) में सामूहिक योग किया। #योग के माध्यम से व्यक्ति न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है आंतरिक शुद्धता के साथ अनुशासन भी बढ़ता है। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। आज दुनियाभर के लोग योग के महत्त्व को समझकर इसे अपना रहे हैं। योग एक ऐसी साधना है जो हमें प्रसन्न चित्त और स्वस्थ रहने की ओर अग्रसर करती है। #InternationalYogaDay #YogaDay2017 #IDY2017 #YogaDay

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी