मुख्यमंत्री राजे ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, सबकी कोशिश से भयावह हालात से निपटने में मिली सहायता

आज राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्यमंत्री राजे ने प्रदेश के जालोर, सिरोही, के क्षेत्रों में हालात से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों का फीडबैक लिया जालोर जिले में हवाई सर्वेंक्षण के बाद मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि बाढ़ के कारण बने हालातों का स्थाई निराकरण किया जाएगा । उन्होने कहा कि इस जल त्रासदी से लोगों को बचाने और प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए उच्च स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया है। मुख्यमंत्री राजे ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधियकारियों को बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर केंद्र सरकार को जल्द से जल्द रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री राजे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की गौशालाओं के लिए 6.46 करोड़ रुपए का बजट भी दिया है। आपको बतादें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी राजस्थान में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मृतकों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है साथ ही बाढ़ से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। हालातों से निपटने के लिए सबने मिलकर किया अच्छा काम मुख्यमंत्री राजे ने बा...