Posts

Showing posts from July, 2017

मुख्यमंत्री राजे ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, सबकी कोशिश से भयावह हालात से निपटने में मिली सहायता

Image
आज राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्यमंत्री राजे ने प्रदेश के जालोर, सिरोही, के क्षेत्रों में हालात से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों का फीडबैक लिया जालोर जिले में हवाई सर्वेंक्षण के बाद मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि बाढ़ के कारण बने हालातों का स्थाई निराकरण किया जाएगा । उन्होने कहा कि इस जल त्रासदी से लोगों को बचाने और प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए उच्च स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया है। मुख्यमंत्री राजे ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधियकारियों को बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर केंद्र सरकार को जल्द से जल्द रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री राजे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की गौशालाओं के लिए 6.46 करोड़ रुपए का बजट भी दिया है। आपको बतादें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी राजस्थान में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मृतकों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है साथ ही बाढ़ से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। हालातों से निपटने के लिए सबने मिलकर किया अच्छा काम मुख्यमंत्री राजे ने बा...

Video – सीएम राजे पहुंची जालोर, लिया जायजा, सांसद देवजी पटेल का किया सुक्रिया व दिया बहुत-बहुत धन्यवाद

Image
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार सुबह जिले के बाढग़्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने जालोर पहुंची। उनका हैलीकॉप्टर जालोर के स्टेडियम मैदान में लैंड हुआ।  यहां वे सीधे अधिकारियों और पार्टी अधिकारियों से मिली तथा बाढ़ बचाव कार्यों की जानकारी हासिल की। यहां सीएम राजे सीधे लेटा—सांकरणा के बीच जवाई नदी स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया देखने पहुंची।  यहां उन्होंने क्षतिग्रस्त पुलिया देखा तथा शीघ्रातिशीघ्र ठीक करने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने बाढ़ग्रस्त पाली, जालोर, सिरोही व बाड़मेर जिलों का हवाई सर्वे किया। मुख्यमंत्री ने लेटा—सांकरण के क्षतिग्रस्त पुलिये का निरीक्षण कर पुन: स्टेडियम पहुंची। यहां पर बहुउद्देश्यीय हॉल में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का फीडबैक ले  रही थी  तब सबसे पहले सांसद देवजी पटेल का सुक्रिया अदा किया और बहुत बहूत धन्यवाद किया। इस दौरान उनके साथ विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जालोर—सिरोही सांसद देवजी एम. पटेल, जालोर विधायक अमृता मेघवाल...

जवाई बांध के नो गेट खोले , गांवो का खतरा बढ़ा

Image
जालोर. जवाई बांध से शाम में पानी छोडऩ के बाद भी आवक बढ ने से 9 गेट खोले। विभागीय जानकारी के अनुसार अब जवाई बांध से 9 गेट खोल पानी छोड़ा जा रहा है। यदि अगले कुछ घंटे तक इसी वेग से पा...

जालोर में बारिश बनी आफत, तालाब टूटा तो बस्तियों में घुसा पानी कलेक्टर ने जारी किए सहायता नमबर

Image
राजस्थान के जालोर जिले में पिछले तीन दिन से जारी बारिश का दौर सोमवार को भी जारी है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से पूरा इलाका तरबतर है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घण्टों में यहां 257 मिमी बारिश हो चुकी है. ऐसे में कई इलाकों में पानी भराव की समस्या पैदा हो गई है. जसवंतपुरा मार्ग पर स्तिष्ठ निम्बालि तालाब लबालब होने के बाद सुबह फुट गया है. इससे तालाब के आस-पास की बस्तियों में पानी घुस गया है. इस इलाके में जहां देखो वहीं पानी ही पानी नजर आ रहा है. इधर कोड़ी नदी अभी भी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है. पिछले दो दिनों से नदी में पानी का बहाव तेज बना हुआ है. इसके चलते भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग अवरुद्ध है. इस वजह से शहर में सोमवार को दूध की आपूर्ति भी नहीं हो पाई है. सुंधा पर्वत पर रविवार से पानी का बहाव भी तेज है और सभी झरने कलकल बह रहे हैं. साथ ही सीढ़ियों के ऊपर से होकर पानी चल रहा है. यहां कोई यात्री तो अभी नहीं है लेकिन दुकानों में पानी घुस जाने से दुकानदार आफत में हैं.इसी के चलते ज़िले में हो रही भारी वर्षा, माननीय ज़िला कलेक्टर द्वारा बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए  है| जार...

सांसद पटेल ने लोकसभा में रखी दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित करने की मांग

संसद में गूजा दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित करने का मुद्दा नईदिल्ली। जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने 16 वीं लोकसभा के 12 वें सत्र के दौरान गुरूवार को दादर-ब...

कल शाम को बागरा - सांथू के बिच जीप पलटने से 2 की मौत 7 घायल

Image
बागरा सांथू के बिच बागरा निकट के पास कल शाम को सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं 7 लोग घायल हुए है। सभी घायलों को जालोर के सार्वजनिक चिकित्सालय में रेफर किया गया है। थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने बताया कि बागरा के निकट जीप का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह पेड़ से टकरा गई और पलट गई। जीप में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए है। दो मृतकों में एक की ही पहचान हो पाई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एक मृतक की चूरा निवासी 55 वर्षीय तलसाराम मेघवाल के रूप में हुई है। सभी घायलों को जालोर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

इस जाबांज पुलिस की हिम्मत के आगे भी ऊपर वाले ने नही दिया जिंदगी का था

Image
टांके में गिरी युवती को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर  चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल रघुनाथराम सियाग  पानी टांके में उतरे  !! आज हम बात करेंगे डूंगरी (जालोर) क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने पानी टांके में पानी भर रही महिला सती पुत्री केसाराम जाती  जोगी टांके में गिर गई । उस समय पास में खड़ी अन्य महिलाओं ने जोर जोर आवाज लगाई तो स्कूल के पास में ही बनी पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी रघूनाथराम सियाग सुन ली और तुरंत दोड़ कर गये उस समय वहां पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई उस और टांके में उतरने की हिम्मत किसी जुटाई ।  लेकिन चौकी प्रभारी रघूनाथराम सियाग ने​ अपनी जान की परवाह किए बगैर पानी के टांके उतरे । टांके पानी ज्यादा होने के कारण उस महिला को बहार निकालने में काफी परेशानी हुई। लेकिन जाबांज पुलिस हैड कांस्टेबल रूगनाथाराम ने हिम्मत नहीं हारी आखिर उस युवती को बहार निकाला। युवती को बहार निकाली तब वह बेहोश हो गई । इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूंगरी ले जाया गया। वहां डॉ दिनेश विश्नोई व उनके पुरे स्टाफ ने युवती को बचाने के भरपुर प्र...

पुरोहित कुल के संत श्री श्री 1008 तुलसारामजी महाराज का सायला में प्रवेश पर किया 36 कॉम ने किया भव्य स्वागत

Image
पदयात्रा का सायला प्रवेश पर भव्य स्वागत -ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलसारामजी महाराज के चातुर्मास  व्रत समारोह के निमित आसोतरा से खेतेश्वर जन्मस्थली बिजरोल खेड़ा चातुर्मास स्थल तक निकाली जा रही पावन पदयात्रा ने  मंगलवार सवेरे सायला नगर में प्रवेश किया। पदयात्रा के सायला नगर प्रवेश पर  बागोड़ा तिराहे पर सायला सरपंच एव अध्यक्ष सरपंच संघ ब्लॉक सायला  सुरेश राजपुरोहित एव राजपुरोहित नवयुवक मंडल ,तथा नगरवासियो द्वारा फूल मालाओ व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत  किया। इस दौरान पूरा माहोल भक्तिमय हो गया तथा चारो और खेतेश्वर दाता के जयकारे गुजने लगे। वही श्रदालुओ ने ढोल की थाप पर नृत्य किया। इसके बाद पदयात्रा शोभायात्रा के रूप में जुनागाला स्थित खेतेश्वर पंचधाम मन्दिर पहुची। जहा पर गादीपति ने खेतेश्वर के चरणो में शीश झुकाकर व परिक्रमा कर खुशहाली की कामना की। इस दौरान वालेरा महन्त पारस भारतीजी महाराज, डंडाली महन्त चेतनानंद जी महाराज, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश जी राजपुरोहित, डा.रामसिंह जी राजपुरोहित, राजपुरोहित नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल जी राजपुरोहित, बगदाज...

बाल काटने वाली इस सनसनी पर पढि़ए जालोर डीएसपी का ये संदेश…

Image
जालोर. बीकानेर से शुरू हुई बाल काटने की घटनाओं का सिलसिला अब जालोर जिले तक पहुंच चुका है। जिले में सांचौर, पोषाणा, व बावतरा समेत चार स्थानों पर रात को सोती हुई महिलाओं के बाल काटने की घटनाओं की बात सामने आई है।  हालांकि, इसमें सच्चाई कितनी है ये अभी तक पुष्ट नहीं है, लेकिन खासकर सुदूर इलाकों में इन दिनों ये बात ज्वलंत सनसनी के रूप में फैली हुई है। जिस कारण भय का माहौल व्याप्त है। इसी भय को दूर करने के लिए जालोर डीएसपी डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने इस प्रकार की घटनाओं के बारे में विस्तृत संदेश बनाकर जनहित में सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है ताकि इस प्रकार की अफवाहों से आमजन भी अपना बचाव कर सके ये हैं संदेश… ये सब मन के वहम है इसको इतना तूल मत दो ए हाँ बाल भी कट सकते है, ऐसे दौरे भी पड़ सकते है, पर कोई दूसरा आकर ऐसा करके चला जाए वो भी कोई अदृश्य शक्ति ऐसा सम्भव नहीं हो सकता । आप ये पूरा पढ़ेें खुद यकीन करेंगे। आप गंभीरता से इस विषय पर सोचेंगे तो कई राज सामने आएंगे। जैसे . …. १. अगर कोई अदृश्य शक्ति या तांत्रिक ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है तो वो पूरे गांव के एक या...

बागरा पुलिस ने पकड़ी गैंग, ये चोर कहीं आपके गांव के तो नहीं

Image
जालोर के बागरा थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग पकड़ी है। ये आरोपी पहले रैकी कर बाद में चोरी व नकबजनी की वारदात को अंजाम देते थे।  पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से २२ मोबाइल व ३ कम्प्यूटर बरामद किए हैं। डीएसपी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ६ जून को बाकरारोड में एक मोबाइल की दुकान में चोरी हुई थी। उसके बाद बागरा थानाधिकारी प्रेमाराम के नेतृत्व में टीम ने तलाश शुरू की। जिसके तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से २२ मोबाइल व ३ कंप्यूटर एलईडी बरामद की है। यहां के हैं ये तीनों आरोपी इस गैंग में पुलिस ने कावतरा निवासी पूराराम (२०) पुत्र फूलाराम मेघवाल, अर्जुनसिंह (२०) पुत्र जबरसिंह राजपूत और जूनीवाली बागोड़ा निवासी हितेष उर्फ हीराराम (२२) पुत्र जगाराम पुरोहित को गिरफ्तार किया है। इन्होंने बाकरारोड में दो दुकानों पर चोरी करना कबूल किया है। मंदिर को भी बनाया निशााना आरोपियों ने कावतरा गांव में से तीन महीने पहले महादेव मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही बिशनगढ़, रेवतड़ा, धानसा के मंदिरों में भी चोरी की बात कबूली है। पुलिस क...