बागरा पुलिस ने पकड़ी गैंग, ये चोर कहीं आपके गांव के तो नहीं
जालोर के बागरा थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग पकड़ी है। ये आरोपी पहले रैकी कर बाद में चोरी व नकबजनी की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से २२ मोबाइल व ३ कम्प्यूटर बरामद किए हैं। डीएसपी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ६ जून को बाकरारोड में एक मोबाइल की दुकान में चोरी हुई थी। उसके बाद बागरा थानाधिकारी प्रेमाराम के नेतृत्व में टीम ने तलाश शुरू की। जिसके तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से २२ मोबाइल व ३ कंप्यूटर एलईडी बरामद की है।
यहां के हैं ये तीनों आरोपी
इस गैंग में पुलिस ने कावतरा निवासी पूराराम (२०) पुत्र फूलाराम मेघवाल, अर्जुनसिंह (२०) पुत्र जबरसिंह राजपूत और जूनीवाली बागोड़ा निवासी हितेष उर्फ हीराराम (२२) पुत्र जगाराम पुरोहित को गिरफ्तार किया है। इन्होंने बाकरारोड में दो दुकानों पर चोरी करना कबूल किया है।
मंदिर को भी बनाया निशााना
आरोपियों ने कावतरा गांव में से तीन महीने पहले महादेव मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही बिशनगढ़, रेवतड़ा, धानसा के मंदिरों में भी चोरी की बात कबूली है। पुलिस के अनुसार सदस्य हितेष दिन में मंदिर व दुकानों की रैकी कर पता करता था। फिर रात में भीनमाल से आकर चोरी करते थे। पकड़ में आने से बचने के लिए अपना मोबाइल भीनमाल में ही छोडक़र आते थे। इस गिरफ्तारी से पहले भी एक अन्य वारदात की साजिश रच ली गई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Comments
Post a Comment