सांसद पटेल ने लोकसभा में रखी दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित करने की मांग
संसद में गूजा दादर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित करने का मुद्दा
नईदिल्ली। जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने 16 वीं लोकसभा के 12 वें सत्र के दौरान गुरूवार को दादर-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन को नियमित करने का मुद्दा उठाया।
संसद के नियम 377 के तहत सांसद पटेल ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के अंतर्गत समदडी-भीलड़ी रेल लाइन को ब्रोडगेज में तब्दील हुए करीब पांच वर्ष हो गये हैं, लेकिन यात्री सुविधाओं का नितंात अभाव हैं। इस रेल खंड पर नाम मात्र की यात्री गाडियां चल रही हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैं।
सांसद पटेल ने बताया कि बीकानेर से दादर के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली बीकानेर-दादर सुपरफास्ट ट्रेन 12489/12490 के फेरे बढ़ाने की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूर्व में भी कई बार मांग भी की जा चुकी हैं। इस ट्रेनको जिले से पर्याप्त राजस्व भी मिल रहा हैं। यात्री भार को देखते हुए इसके फेरे पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस गाडी को नियमित कर दिया जायें तो रेल मंत्रालय के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ यात्रियों को भी लम्बी प्रतिक्षा सूची से भी राहत मिलेंगी। सांसद पटेल ने सदन पटल पर मांग रखते हुए बताया कि बीकानेर-दादर सुपरफास्ट ट्रेन 12489/12490 मे ंयात्रा करने वाले यात्रियों की अधिकांश संख्या जालोर, भीनमाल, रानीवाडा, धानेरा आदि क्षेत्र के यात्रियों की होती है। क्योंकि बीकानेर एवं जेाधपुर से तो मुम्बई के लिए अलग रूट पर कई ट्रेने संचालित हैं। इस ट्रेनमें जोधपुर, समदडी, मोकलसर से लेकर पालनपुर तक सभी स्टेशनों का आरक्षण कोटा स्लिीपर क्लास में मात्र 42 व थर्ड एसी में मात्र 8 बर्थ का कोटा हैं, जो नितांत कम हैं। जिससे मजबूरन यात्रियों को बीकानेर से या बीकानेर तक के टिकट लेने पड़ते हैं। इसलिए जोधपुर एवं उसके आगे के स्टेशनों का पूल्ड कोटा बढाया जाए। सांसद पटेल ने पुरजोर मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए बीकानेर-दादर सुपरफास्ट ट्रेन 12489/12490 को सप्ताह मे सातों दिन चलाया जायें।
Comments
Post a Comment