कल शाम को बागरा - सांथू के बिच जीप पलटने से 2 की मौत 7 घायल

बागरा सांथू के बिच बागरा निकट के पास कल शाम को सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं 7 लोग घायल हुए है। सभी घायलों को जालोर के सार्वजनिक चिकित्सालय में रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने बताया कि बागरा के निकट जीप का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह पेड़ से टकरा गई और पलट गई। जीप में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए है।
दो मृतकों में एक की ही पहचान हो पाई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एक मृतक की चूरा निवासी 55 वर्षीय तलसाराम मेघवाल के रूप में हुई है। सभी घायलों को जालोर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी