जवाई बांध के नो गेट खोले , गांवो का खतरा बढ़ा
जालोर. जवाई बांध से शाम में पानी छोडऩ के बाद भी आवक बढ ने से 9 गेट खोले। विभागीय जानकारी के अनुसार अब जवाई बांध से 9 गेट खोल पानी छोड़ा जा रहा है। यदि अगले कुछ घंटे तक इसी वेग से पानी का बहाव जारी रहा तो नदी फिर से उफान पर रहेगी और संभव है कि देर रात को रास्ते भी अवरुद्ध हो जाएं। इधर इस पूरे मामले में जल संसाधन विभाग की ओर से पूर्व मेें ही डाउन स्ट्रीम के एरिया और गांवों की सूची प्रशासन को सुपुर्द कर दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने गावो को अलर्ट जारी कर रखा हैं।
Comments
Post a Comment