इस जाबांज पुलिस की हिम्मत के आगे भी ऊपर वाले ने नही दिया जिंदगी का था
टांके में गिरी युवती को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल रघुनाथराम सियाग पानी टांके में उतरे !!
आज हम बात करेंगे डूंगरी (जालोर) क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने पानी टांके में पानी भर रही महिला सती पुत्री केसाराम जाती जोगी टांके में गिर गई । उस समय पास में खड़ी अन्य महिलाओं ने जोर जोर आवाज लगाई तो स्कूल के पास में ही बनी पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी रघूनाथराम सियाग सुन ली और तुरंत दोड़ कर गये उस समय वहां पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई उस और टांके में उतरने की हिम्मत किसी जुटाई ।
लेकिन चौकी प्रभारी रघूनाथराम सियाग ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पानी के टांके उतरे । टांके पानी ज्यादा होने के कारण उस महिला को बहार निकालने में काफी परेशानी हुई। लेकिन जाबांज पुलिस हैड कांस्टेबल रूगनाथाराम ने हिम्मत नहीं हारी आखिर उस युवती को बहार निकाला। युवती को बहार निकाली तब वह बेहोश हो गई । इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूंगरी ले जाया गया। वहां डॉ दिनेश विश्नोई व उनके पुरे स्टाफ ने युवती को बचाने के भरपुर प्रयास किए लेकिन युवती की हालत में कोई सुधार नही हुआ। तो सांचौर रेफर कर दिया लेकिन बिच रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया ।
इनका कहना:- मैं पुलिस चौकी में बैठा था उस समय महिलाओं के रोने व चिल्लाने की आवाज आई मैं तुरंत दोड़ वहां गया लोगों की भीड़ भी ज्यादा हो गई थी लेकिन पानी के टांके उतरने की हिम्मत किसी ने नहीं जुटाई और मैं बिना किसी झिझक के टांके उतरा , टांके में पानी की मात्रा भी ज्यादा थी तो भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और महिला को बहार निकाला, बाद डूंगरी व सांचौर हॉस्पिटल ले गया, लेकिन मुझे अफसोस है कि उस महिला जिंदगी बचा नहीं पाये !!
रघुनाथ राम सियाग
पुलिस चौकी प्रभारी
डूंगरी
रघुनाथ राम सियाग
पुलिस चौकी प्रभारी
डूंगरी
Comments
Post a Comment