जालोर में बारिश बनी आफत, तालाब टूटा तो बस्तियों में घुसा पानी कलेक्टर ने जारी किए सहायता नमबर

राजस्थान के जालोर जिले में पिछले तीन दिन से जारी बारिश का दौर सोमवार को भी जारी है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से पूरा इलाका तरबतर है.
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घण्टों में यहां 257 मिमी बारिश हो चुकी है. ऐसे में कई इलाकों में पानी भराव की समस्या पैदा हो गई है.

जसवंतपुरा मार्ग पर स्तिष्ठ निम्बालि तालाब लबालब होने के बाद सुबह फुट गया है. इससे तालाब के आस-पास की बस्तियों में पानी घुस गया है. इस इलाके में जहां देखो वहीं पानी ही पानी नजर आ रहा है. इधर कोड़ी नदी अभी भी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है. पिछले दो दिनों से नदी में पानी का बहाव तेज बना हुआ है. इसके चलते भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग अवरुद्ध है. इस वजह से शहर में सोमवार को दूध की आपूर्ति भी नहीं हो पाई है. सुंधा पर्वत पर रविवार से पानी का बहाव भी तेज है और सभी झरने कलकल बह रहे हैं. साथ ही सीढ़ियों के ऊपर से होकर पानी चल रहा है. यहां कोई यात्री तो अभी नहीं है लेकिन दुकानों में पानी घुस जाने से दुकानदार आफत में हैं.इसी के चलते ज़िले में हो रही भारी वर्षा, माननीय ज़िला कलेक्टर द्वारा बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए  है|
जारी किए गए नम्बर
Police Control Room - 02973-224031
Helpline- 02973- 222216, 226426, 1077 (toll-free)
जल संसाधन विभाग- 02973-222249,
ऐम्ब्युलन्स- 108

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी