पुरोहित कुल के संत श्री श्री 1008 तुलसारामजी महाराज का सायला में प्रवेश पर किया 36 कॉम ने किया भव्य स्वागत
पदयात्रा का सायला प्रवेश पर भव्य स्वागत
-ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलसारामजी महाराज के चातुर्मास व्रत समारोह के निमित आसोतरा से खेतेश्वर जन्मस्थली बिजरोल खेड़ा चातुर्मास स्थल तक निकाली जा रही पावन पदयात्रा ने मंगलवार सवेरे सायला नगर में प्रवेश किया।
-ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलसारामजी महाराज के चातुर्मास व्रत समारोह के निमित आसोतरा से खेतेश्वर जन्मस्थली बिजरोल खेड़ा चातुर्मास स्थल तक निकाली जा रही पावन पदयात्रा ने मंगलवार सवेरे सायला नगर में प्रवेश किया।
पदयात्रा के सायला नगर प्रवेश पर बागोड़ा तिराहे पर सायला सरपंच एव अध्यक्ष सरपंच संघ ब्लॉक सायला सुरेश राजपुरोहित एव राजपुरोहित नवयुवक मंडल ,तथा नगरवासियो द्वारा फूल मालाओ व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया।
इस दौरान पूरा माहोल भक्तिमय हो गया तथा चारो और खेतेश्वर दाता के जयकारे गुजने लगे। वही श्रदालुओ ने ढोल की थाप पर नृत्य किया। इसके बाद पदयात्रा शोभायात्रा के रूप में जुनागाला स्थित खेतेश्वर पंचधाम मन्दिर पहुची। जहा पर गादीपति ने खेतेश्वर के चरणो में शीश झुकाकर व परिक्रमा कर खुशहाली की कामना की।
इस दौरान वालेरा महन्त पारस भारतीजी महाराज, डंडाली महन्त चेतनानंद जी महाराज, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश जी राजपुरोहित, डा.रामसिंह जी राजपुरोहित, राजपुरोहित नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल जी राजपुरोहित, बगदाजी सांथुआ,भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पदमाराम जी चौधरी,विक्रमसिंह राजपूत,जेपाराम जी सुथार,दरगाराम जी माली,मोडजी,रोणजी उदेश,जबरजी उदेश,मसराजी साथुआ,रमेश जी साथुआ,चम्पालालजी राजपरोहित,बलवन्तराजजी साथुआ,मोहनजी पोचलोड, सहित श्रदालु मौजूद थे।
Comments
Post a Comment