खबर आपणे गाँव री Video :- बाकरा गाँव के बंगलोर में प्रवाशियो ने कीये संत कूरपारामजी महाराज व उनके गुरु महाराज श्री राजारामजी के दर्शन

बाकरा गाँव , जोधपुर के सन्तो के तालाब से संत श्री कूरपारामजी महाराज व उनके गुरु महाराज श्री राजारामजी चार दिवसीय पर्वशन के दौरान कर्नाटक के बैंगलोर पधारे हुए महाराज का रविवार को आखरी दिन के समय बाकरा गाँव के बैगलोर में रह रहे ग्राम प्रवशियो ने दर्शन का लाभ लेकर खुद को भाग्यशाली बताया इस अवशर पर बाकरा गाँव के हेमा राम पिता थॉना रामजी घांसी के परिवार के गुरु होने के नाते उनको हेमाराम ने आज आमंत्रित कीया था तो चेला की बात को मानते हुए उनकी फैक्टरी बैगलोर के कामशिपलयं में स्वागत किया गया जिसमें ढोल नगाड़ों की गूँज के साथ मे महाराज का स्वागत किया गया जैसे ही ये बात बाकरा गाँव दूसरे प्रवशियो के कानों तक पहुची तो सब काम छोड़कर आशीर्वाद के लिए दौड़ भागा जिसमें शाम होते तक ऐक बड़ा हुजूम में बदल गया देखते ही देखते पूरा का पूरा बाकरा गाँव सभी मित्र चन्द घण्टों में बाकरा गाँव के सभी ऐक जगह पर देखने को मिला जिसमे सभी भगतो ने सन्त महात्माहो का आशीर्वाद लेकर खुद को भागयशाली समजा इस अवशर पर बाकरा गाँव के घांची परिवार के इदाराम, रमेश कुमार और ग्रामीणों में साथ केस...