Posts

Showing posts from May, 2017

तन की परवाह किये बिना संघ की रक्षा करे - जैनाचार्य

Image
भीनमाल। :-स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण में चल रहे त्रिदिवसीय पुण्योत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को अपने प्रवचन में जैन आचार्य नित्यसेन सूरीश्वर म.सा. ...

पलक पांवडे बिछाकर की जैनाचार्य की अगवाणी

Image
भीनमाल :- जैन समाज के त्रिस्तुतिक संघ के शासन प्रभावक पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीश्वर म.सा.के देवलोकगमन के बाद भीनमाल जैन संघ के त्रिदिवसीय पुण्योत्सव को लेकर नूतन आचार्य न...

Video :- बेटी के विवाह पर पिता ने एम्बुलेंस जनसमर्पित कर न ई मिसाल पेश की...

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सांथूं गांव  में राजपुरोहित पवनसिंह नें अपनी बिटिया प्रिती संग हिम्मतसिंह के विवाह अवसर पर सामाजिक सरोकार की भावना निभाते हुए एक एंम्बुलेंस जनसमर्पित की  पवन सिंह ने बताया कि गुरुवर ध्यानारामजी की सदप्रेरणा से मैं अपनी बेटी के विवाह अवसर पर एंबुलेंस भेट कर खुद को खुश्किस्मत समझ रहा हूं।। देखिये वीडियो 

देखेंविडियो :-मोदी सरकार की सभी योजनायें इस नेत्रहीन दम्पति परिवार के आगे सब फैल , दो समय की रोटी के पड़ रहे हैं लाले , ओर केंद्र की मोदी सरकार मना रही है 3 साल पूर्ण होने का जश्न

Image
केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की वसुंधरा राजे की सरकार को सत्ता में आके 3 साल पूरे हो चुके है  लेकिन राज्य व केंद्र की सारी योजना इस बाड़मेर जिले के समदड़ी तहसील के करमावास गाँव का नेत्रहीन दम्पती चौधरी  देवाराम के आगे फैल हो गईं  इस दम्पती के घर तक ना तो राज्य की वसुंधरा राजे  सरकार की योजनाओं हो या केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं हो अभी तक ना योजना पहुची है आंगन तक नही नाही इस नेत्रहीन दम्पती  परिवार के लिए कोई योजना बनी हो छाय राज्य की हो छाय केंद्र की अभी तक दोनों सरकार की सभी योजनाओं मिला भी दी जाय यो30-40 योजना होगी लेकिन अभी तक इस नेत्रहीन नव दम्पती को 1 भी योजनाओं में शामिल नही किया गया है आज हम बहुत दुःख के साथ राज्य व केन्द्र की सरकार को केहना चाहते है कि इस नेत्रहीन नव दम्पती को जल्द से जल्द सभी योजनाओं में शामिल कर दिया जाय ताकि इनका बसा समय सुख से जीवन जी सके देखिए फ़ोटो ओर वीडियो देखिए वीडियो  

देखे वीडियो:- पति-पत्नी का झगड़ा बना परिवार की तबाही का कारण, नहीं रहा कोई कंधा देने वाला

Image
बीकानेर के श्री डुंगरगढ तहसील के धनेरू गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामुहिक रूप से आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्र यादव धनेरू गांव के पास अपने खेत मे ढाणी बनाकर अपने माता-पिता भाई सहित अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ रहता था। महेंद्र के माता-पिता व भाई किसी काम से खेत से बाहर गए हुए थे। मंगलवार सुबह महेन्द्र का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। गृह कलेश के चलते उसकी पत्नी ने अपने 2 साल के बच्चे एवं 4 साल की बच्ची के साथ खेत की ढ़ाणी में बनी पानी की डिग्गी मे कूदकर आत्महत्या कर ली। पत्नी और बच्चों की मौत से आहत होकर पति महेन्द्र ने भी डिग्गी मे कूद कर अपनी जान दे दी। महेन्द्र के माता-पिता, भाई जब वापिस ढाणी लौटे तो महेन्द्र और उसके परिवार को ढाणी मे ना पाकर उनकी तलाश करने लगें। डिग्गी के पास चप्पल मिलने से डिग्गी मे देखा तो चारों के शव डिग्गी मे तैरते दिखाई दिए। मौके पर पहुंंची श्रीडुगरगढ़ थाना पुलिस ने शवों को डिग्गी से बाहर निकाला और चारों शवों को श्रीडुगरगढ़ के पीएचसी चिकित्साल की मोर्चरी में रखवाया ग...

मरे बेटे को मुंह से सांस देती रही मां, चीख-चीख कहती रही- उठजा मेरे लाल

Image
भोपाल/दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन, मां का मन नहीं माना। वह बेटे के मुंह में अपने मुंह से सांस फूंकती रही, ताकि बेटे की सांसें लौट आए। इतना ही नहीं वह बार-बार किसी बाबा का नाम लेकर बेटे की जान बचाने और चमत्कार दिखाने की बात करती रही -पुलिस के अनुसार नया बाजार नंबर-3 निवासी दीपक पिता स्व. कंदीलाल अहिरवार 24 को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। परिजनों के अनुसार दीपक घर पर लाइट चालू करने के लिए कट-आउट लगा रहा था, तभी उसके हाथ की अंगुली में करंट लग गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। - दो बेटों को पहले खो चुकी मां बार-बार डॉक्टर को बुलाने और बेटे को बाटल लगाने की बात कह रही थी। इतना ही नहीं वह बेटे के मुंह में अपने मुंह से सांस फूंकने की कोशिश करती रही। काफी देर चले हंगामे के बाद बेटे के शव को परिजनों ने पिछले दरवाजे से पीएम के लिए भेजा। -दरअसल महिला के दो बेटों की एक-एक करके हादसे में मौत ह...

ऐक और गिनीज बुक में आज दर्ज हुई 112 फुट के आदियोगी भगवान शिव की मूर्ति

Image
तमिलनाडु के कोयंबटूर के बाहरी इलाके में ईशा योग फाउंडेशन में पीएम नरेंद्र मोदी ने शिव की 'आदियोगी' मूर्ति का उद्घाटन किया था. 112 फीट ऊंची शिव की इस मूर्ति का नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में शामिल कर दिया गया है.  आदियोगी भगवान शिव की 112 फुट की आवक्ष प्रतिमा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया की सबसे बड़ी आवक्ष प्रतिमा के रूप में दर्ज किया है. इस बात की जानकारी गिनीज बुक ने अपनी वेबसाइट के जरिए साझा की है. 'आदियोगी'  के नाम से बनी शिव की अर्धमूर्ति की ऊंचाई 112.4 फीट है, 24.99 मीटर चौड़ी और 147 फीट लंबी है. इस प्रतिमा की स्थापना आदियोगी शिव के खास योगदान के सम्मान में की गई है. संस्थान के अनुसार ये मूर्ति मुक्ति का प्रतीक है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिमा उन 112 मार्गों को दर्शाती है, जिनसे इंसान योग विज्ञान के जरिए अपनी परम प्रकृति को हासिल कर सकता है. इस भव्य प्रतिमा का डिजाइन और प्राण-प्रतिष्ठा ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वसुदेव ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 24 फरवरी को तमिलनाडु में कोयंबटूर के बाहरी इ...

Video:-जालोर कलक्टरी में आडवाडा के ग्रामीणों ने प्रतिष्ठा महोत्सव की कथित मारपीट के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गुरूवार को जमकर हंगामा किया।

Image
जालोर कलक्टरी में आडवाडा के ग्रामीणों ने प्रतिष्ठा महोत्सव की कथित मारपीट के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गुरूवार को जमकर हंगामा किया। करीब दो घण्टे तक भरी दुपहरी में वे कलक्टरी मुख्य गेट के सामने अडे रहे। हालांकि कलक्टरी परिसर में जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से ग्रामीणों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की और निष्पक्ष जांच की मांग की। फिर भी गेट के बाहर खडे सैकडो लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ और करीब दो घण्टे तक जमे रहे। काफी देर बाद एसडीएम ने ज्ञापन लेने समेत सारी बात सुनने और निष्पक्ष जांच की बात की और चेतावनी भरे शब्दों ने कलक्टरी परिसर खाली करने को कहा। तब जाकर आडवाडा गांव के ग्रामीण कलक्टरी परिसर खाली कर मुख्य मार्ग पहुंचे। वहां पर करीब आधे घण्टे तक हंगामा किया। गौरतलब है कि आडवाडा गांव में प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। इसी घटना में एक पक्ष की ओर से कथित मारपीट के बाद कुछ युवक घायल हो गए। जिसको लेकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इस संबंध में पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया और आडवाडा गांव में पुलिस जाब्ता तैन...

हिंदुस्तान के लोग सोते समय चपल तो छोड़ते नही, पाकिस्तान सोचता है कश्मीर छोड़ देंगे

Image
इंटरनेट में कई तरह की चीजें वायरल होती हैं। जोक्स, तस्वीरें, वीडियोज को सोशल होने में वक्त नहीं लगता है। ये तस्वीर भी कुछ ऐसी ही स्पीड में सोशल मीडिया में छाई हुई है। दरअसल, टीवी चैनल पर जब कोई नया अभियान छिड़ा तो बस फिर सोशल मीडिया का नजारा कुछ अलग ही दिखाई देता है। हाल ही में नोटबंदी के दौरान तरह तरह की तस्वीरें सामने आईं थी। जिसमें लोगों ने 500 और 1000 के पुराने नोटों माला पहनाकर अलविदा किया था। नोटबंद की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। आपको याद होगा कि जिस वक्त बच्चों की चहेती मैगी पर बैन लगाया था उससे अधिकांश लोगों को काफी झटका लगा था। मैगी के बैन होने के बाद भी सोशल मीडिया पर मैगी छाई रही। मैगी की याद में लोगों ने घरों पर मैगी का पोस्टर तक लगा दिया। ऐसी ही एक तस्वीर हाल में सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है जिसमें एक महिला फर्श पर लेटी हुई है। उसने हाथों से अपने चप्पलों को जोर से पकड़ा हुआ है। इस तस्वीर को लोगों ने भारत और पाकिस्तान के कश्मीर मुद्दों से जोड़ दिया। दऱअसल, कश्मीर को लेकर ये विवाह चल रहा है कि ये भारत का होगा या पाक का। ऐसे में ये...

जालौर में ग्रेनाइट ब्लॉक के बीच दबने से एक श्रमिक की मौत

Image
शहर के औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण में मंगलवार सुबह ग्रेनाइट ब्लॉक के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय नरपतसिंह सहित कुछ श्रमिक ग्रेनाइट फैक्ट्री में ब्लॉक उतार रहे थे। इस दौरान ब्लॉक फिसल गया, जिससे नरपतसिंह ब्लॉक के बीच दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा श्रमिक के परिजनों को सूचित किया गया है। परिजनों के पहुंचने पर शव को मौके से हटाकर पोस्टमार्टम करवाया गया

इस पुलिस ऑफिसर से निर्भया ने कहा था, जिन लोगों ने मेरे साथ ये गंदा काम किया, उन्हें छोड़ना मत;

Image
"जिन लोगों ने मेरे साथ ये गंदा काम किया है उन्हें छोड़ना मत " ये वाक्य डीसीपी साउथ छाया शर्मा को निर्भया ने तब कहे थे  जब छाया उससे पहली बार सफ़दरजंग अस्पताल में मिलने गई थी. आज यानी शुक्रवार को जब सप्रीम कोर्ट ने जब सभी दोषियों को मौत की सज़ा सुनाई तब छाया ने मन ही मन निर्भया को याद किया और उसका धन्यवाद किया. धन्यवाद इसलिए क्यूंकि वो कभी अपने बयान से पलटी नहीं. इन दिनों छाया राष्ट्रीय मानवाधिकार कमीशन में बतौर डीआईजी तैनात हैं. छाया ने एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए कहा. "दिल्ली पुलिस ने जो सबूत पेश किए है वो एकदम ठोस है," सप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने फ़ैसला देते हुए कहा. "इन सभी आरोपियों को सज़ा निर्भया के कारण ही मिली है. वो अपने बयान पर निरंतर क़ायम रही " उन्हें आज भी वो दिन याद है जब वो 23 साल की निर्भया से वह पहली बार मिली थी. "उसकी हालत बहुत ख़राब थी. उससे बोला नहीं जा रहा था लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी,". सप्रीम कोर्ट ने भी फ़ैसला देते हुए माना कि जो कुछ निर्भया के साथ हुआ वो बहुत भयानक था. "अक्सर देखा है कि बलात्कार पी...

मोदरान स्टेशन का श्री मान सुरेश प्रभु ने किया विश्राम गृह का शुभारंभ

Image
श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, रेलमंत्री ने विडियों कान्फ्रेसिंग से जोधपुर मण्डल के जालोर जिले मोदरान स्टेशन पर नवनिर्मित विश्रामगृह का शुभारम्भ किया। यह विश्राम गृह मोदर...

Video :- पादरू के निकटवर्ती पीकअप ओर बाइक की जबरदस्त भिंडत में चार की मौत

Image
निकटवर्ती पादरू गांव से कुंडल जाने रास्ते पर कल गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास एक पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में करीब 4 लोगो के मरने की खबर है। घटना जानकारी मिलते ही पायलट ओमप्रकाश माली के नेतृत्व में एम्बुलेंस को मौके पर रवाना किया गया। घायलों को तुरंत सिवाना तथा बालोतरा नाहटा अस्पताल में पहुंचाया गया। स्थानीय निवासियों ने भी निजी वाहनों से भी घायलों को स्थानीय अस्पताल आदि में भर्ती करवाया है। मरने वालो में एक महिला है जिसका नाम धमु पत्नी शंकरलाल जाती प्रजापत निवासी कुण्डल उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस जाब्ते ने मौके पर पहुंचकर मौका स्थल का जायजा लिया और जाँच शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया की पिकअप में 40 के लगभग सावरिया भरी हुई थी और बाइक को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गई जिससे यह हादसा घटित हुआ है। अभी पूरी जानकारी आना बाकि है। एक बूरी खबर है-पादरू(सिणधरी) जगह पर एक प्रजापत समाज का ट्रोला  एक्सीडेन्ट हो गया है जिसमे एक महिला की दर्दनाक मौत एवं 20 लोग घायल तथा 2-3 सीरियस बताऐं जा रहे है जिनको नाहटा अस्पताल (बालोतरा) रैफर किया गया है,,, इससे जुड़ी और सु...

सांचोर के ऐक युवा शक्ति व्हाट्सएप्प ग्रुप की और से पियाऊ का शुभारंभ

Image
भीषण गर्मी में राहगीरों एवं दूर-दराज आने वाले लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए  युवा शक्ति WhatsApp ग्रुप  की ओर से पियाऊ का शुभारंभ मंगलवार को उपखंड मुख्यालय के बाहर उपखंड अधिकारी विजेंद्र कुमार  जी मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसारामजी बॉस वह तहसीलदार पीतांबर दास जी राठी , ने फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर महेंद्र सिंह जी राव ,पंचायत  समिति सदस्य हरि सिंह जी राव, प्रतिपक्ष नेता बीरबल जी विश्नोई, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भीमाराम जी चौधरी, advocate प्रकाश जी पुरोहित, ग्रुप एडमिन बंशी माहेश्वरी ,advocate अशोक जी वैष्णव,सुरेश देवासी गणपत पुरोहित,रमेश भाई राजपुरोहित,राजपुरी ,इंद्रसिंह जी झाब सह एडमिन जसवंत सिंह राठौर घनष्याम तुसावडा ,गणपत जाट सवाराम जी चौधरी,प्रवीण जोशी ,छगन माली,जीगर जीवनानी मौजूद रहे । युवाशक्ति WhatsApp ग्रुप के एडमिन बंसी माहेश्वरी ने बताया है ग्रुप की और से राहगीरों के साथ-साथ पशुओं के लिए अवाड़े,  एवं पक्षियों के लिए परिंदे जल्द से जल्द शहर के विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे देखिए जलकिया 

विडियो :- जयकारों व मंगलगीतो के साथ हुआ जलमंदिर का शुभारंभ व स्वागत

Image
बाकरा गाँव के बस स्टैंड ( हॉस्पिटल चौराया ) के पर नवीन जलमंदिर का शुभारंभ हुआ  श्री श्री १००८ श्री  ब्रह्मचारी श्री शंकरस्वरूप महाराज, सारणेशवर धाम ( सरत ) एवं  श्री श्री १००८ गंगानाथजी महाराज गादिपति                 भेरूनाथजी अखाड़ा व सिरे मन्दिर धाम ( जालौर ) के पावन    सानिध्य में शुभारंभ हुआ जिसमें विशेष आमन्त्रित अतिथि :- श्री मान भेरूसिंह ठीकाना बाकरा गाँव व  कुवँर साहब श्री मान भवानीसिंह जी टिकाना बाकरा ओर आहोर विधायक श्री मांन शंकरसिंह राजपुरोहित मौजूद रहे स्वागत किया गया :- आज बाकरा गाँव सुबह शुभ मुर्हत चोगड़िये में सन्त महातमो का स्वागत किया गया देखिये वीडियो  व साथ मे बाकरा गाँव ठाकुर साहब व कुवँर साहब का स्वागत में ठोल-थाली व मंगल गीत ओर जयकारों की गूंज के साथ स्वागत किया गया देखिये वीडियो ओर श्री श्री १००८ शंकरस्वरूप व गंगानाथजी के हाथों रिबन काटकर व जलमंदिर के नल की अमूर्त धारा बहाकर सन्त महाराज के मुख से मंत्रों के साथ श...