सांचोर के ऐक युवा शक्ति व्हाट्सएप्प ग्रुप की और से पियाऊ का शुभारंभ
भीषण गर्मी में राहगीरों एवं दूर-दराज आने वाले लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए
युवा शक्ति WhatsApp ग्रुप की ओर से पियाऊ का शुभारंभ मंगलवार को उपखंड मुख्यालय के बाहर उपखंड अधिकारी विजेंद्र कुमार जी मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसारामजी बॉस वह तहसीलदार पीतांबर दास जी राठी , ने फीता काटकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर महेंद्र सिंह जी राव ,पंचायत समिति सदस्य हरि सिंह जी राव, प्रतिपक्ष नेता बीरबल जी विश्नोई, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भीमाराम जी चौधरी, advocate प्रकाश जी पुरोहित, ग्रुप एडमिन बंशी माहेश्वरी ,advocate अशोक जी वैष्णव,सुरेश देवासी गणपत पुरोहित,रमेश भाई राजपुरोहित,राजपुरी ,इंद्रसिंह जी झाब सह एडमिन जसवंत सिंह राठौर घनष्याम तुसावडा ,गणपत जाट सवाराम जी चौधरी,प्रवीण जोशी ,छगन माली,जीगर जीवनानी मौजूद रहे ।
युवाशक्ति WhatsApp ग्रुप के एडमिन बंसी माहेश्वरी ने बताया है ग्रुप की और से राहगीरों के साथ-साथ पशुओं के लिए अवाड़े, एवं पक्षियों के लिए परिंदे जल्द से जल्द शहर के विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे देखिए जलकिया
Comments
Post a Comment