Video :- पादरू के निकटवर्ती पीकअप ओर बाइक की जबरदस्त भिंडत में चार की मौत
निकटवर्ती पादरू गांव से कुंडल जाने रास्ते पर कल गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास एक पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत
में करीब 4 लोगो के मरने की खबर है। घटना जानकारी मिलते ही पायलट ओमप्रकाश माली के नेतृत्व में एम्बुलेंस को मौके पर रवाना किया गया। घायलों को तुरंत सिवाना तथा बालोतरा नाहटा अस्पताल में पहुंचाया गया। स्थानीय निवासियों ने भी निजी वाहनों से भी घायलों को स्थानीय अस्पताल आदि में भर्ती करवाया है। मरने वालो में एक महिला है जिसका नाम धमु पत्नी शंकरलाल जाती प्रजापत निवासी कुण्डल उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस जाब्ते ने मौके पर पहुंचकर मौका स्थल का जायजा लिया और जाँच शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया की पिकअप में 40 के लगभग सावरिया भरी हुई थी और बाइक को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गई जिससे यह हादसा घटित हुआ है। अभी पूरी जानकारी आना बाकि है।
एक बूरी खबर है-पादरू(सिणधरी) जगह पर एक प्रजापत समाज का ट्रोला एक्सीडेन्ट हो गया है जिसमे एक महिला की दर्दनाक मौत एवं 20 लोग घायल तथा 2-3 सीरियस बताऐं जा रहे है जिनको नाहटा अस्पताल (बालोतरा) रैफर किया गया है,,, इससे जुड़ी और सुचना हो तो कृपया ,देवें,,,,भगवान से आशा करता हु कि सभी माताऐं बहने भाई लोग स्वस्थ होकर लोटे
पादरु रोड कुंडल का एक्सीडेंट वीडियो
Comments
Post a Comment