विडियो :- जयकारों व मंगलगीतो के साथ हुआ जलमंदिर का शुभारंभ व स्वागत

बाकरा गाँव के बस स्टैंड ( हॉस्पिटल चौराया ) के पर नवीन जलमंदिर का शुभारंभ हुआ 


श्री श्री १००८ श्री  ब्रह्मचारी श्री शंकरस्वरूप महाराज, सारणेशवर धाम ( सरत ) एवं 
श्री श्री १००८ गंगानाथजी महाराज गादिपति                 भेरूनाथजी अखाड़ा व सिरे मन्दिर धाम ( जालौर ) के पावन   सानिध्य में शुभारंभ हुआ
जिसमें विशेष आमन्त्रित अतिथि :-

श्री मान भेरूसिंह ठीकाना बाकरा गाँव व  कुवँर साहब श्री मान भवानीसिंह जी टिकाना बाकरा ओर आहोर विधायक श्री मांन शंकरसिंह राजपुरोहित मौजूद रहे
स्वागत किया गया :-

आज बाकरा गाँव सुबह शुभ मुर्हत चोगड़िये में सन्त महातमो का स्वागत किया गया देखिये वीडियो 



व साथ मे बाकरा गाँव ठाकुर साहब व कुवँर साहब का स्वागत में ठोल-थाली व मंगल गीत ओर जयकारों की गूंज के साथ स्वागत किया गया देखिये वीडियो

ओर श्री श्री १००८ शंकरस्वरूप व गंगानाथजी के हाथों रिबन काटकर व जलमंदिर के नल की अमूर्त धारा बहाकर सन्त महाराज के मुख से मंत्रों के साथ शुभारंभ किया गया देखिये वीडियो




साथ इस मौके पर बाकरा गाँव के उप सरपंच भूरारामजी चौधरी व पूर्व पंचायत सदस्य खीमाराम चौधरी ओर बहुत संख्याओं में पधारे हुए संजनों व माताओ व बहिनो ने संत महातमओ का आशीर्वाद लिया


इस मौके पर बाकरा गाँव  राजपुरोहित जबरसिंह पुत्र श्री हिमतसिंह जी केदारिया परिवार की तरफ से  सहकारी सोसयटी भवन अतिथी महानुभावो का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया


इस मौके पर  प्रेम सभा व प्रसादी प्रतिभोज  का आयोजन कार्यक्रम रखा गया इसमे गाँव भाइयो व बहिनो ने भाग लिया गया

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी