देखे वीडियो:- पति-पत्नी का झगड़ा बना परिवार की तबाही का कारण, नहीं रहा कोई कंधा देने वाला

बीकानेर के श्री डुंगरगढ तहसील के धनेरू गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामुहिक रूप से आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्र यादव धनेरू गांव के पास अपने खेत मे ढाणी बनाकर अपने माता-पिता भाई सहित अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ रहता था। महेंद्र के माता-पिता व भाई किसी काम से खेत से बाहर गए हुए थे। मंगलवार सुबह महेन्द्र का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगडा हो गया था।

गृह कलेश के चलते उसकी पत्नी ने अपने 2 साल के बच्चे एवं 4 साल की बच्ची के साथ खेत की ढ़ाणी में बनी पानी की डिग्गी मे कूदकर आत्महत्या कर ली।
पत्नी और बच्चों की मौत से आहत होकर पति महेन्द्र ने भी डिग्गी मे कूद कर अपनी जान दे दी। महेन्द्र के माता-पिता, भाई जब वापिस ढाणी लौटे तो महेन्द्र और उसके परिवार को ढाणी मे ना पाकर उनकी तलाश करने लगें। डिग्गी के पास चप्पल मिलने से डिग्गी मे देखा तो चारों के शव डिग्गी मे तैरते दिखाई दिए।
मौके पर पहुंंची श्रीडुगरगढ़ थाना पुलिस ने शवों को डिग्गी से बाहर निकाला और चारों शवों को श्रीडुगरगढ़ के पीएचसी चिकित्साल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कर शव घर वालों को सौपें जायेगें।
देखे वीडियो 

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी