आज हे फ़ाइनल 5 मई 2016

फाइनल मैच लाइव उपडेट
आज 5मई 2016 की रात बाकरा गाँव के चामुण्डा माताजी क्रिकेट स्टेडियम में आज चोपासनी बाकरा v/s चामुण्डा क्रिकेट क्लब बाकरा का माह संग्राम में आज चामुण्डा ने 82 रन का लशस्य देते हुए चोपासनी की टीम 15 रन जित हासिल की 

जीती हुई टीम को बाकरा गाँव के कुँवर साहेब
श्री मान भवानीसिंह के हाथो दुवारा 51000 रुपया का 🎁👏पुरस्कार देकर हार्दिक बधाई दी

मुख्य अथिति हुए
श्री मान भूराराम जी (पशु डॉक्टर ) बाकरा गाँव
श्री मान मनोहर लाल दारा ( बिट कॉस्टेबल बाकरा )

इस पुरे महासंग्राम में टोटल 60 टीमों ने भाग लिया
उसमे मुख्य रूप से आगे बड़ी हुई टीम जेसे की
जोधपुर ,सेरणा, भीनमाल ,देबवास,इन सभी टीमों हो हारते हुए आखिरकार दोनों ही बाकरा गाँव दो टीम फाइनल में पहुची और हर टीम की एंट्री फ़ीस 3500 रुपया रखी हुई थी उसमे टोटल बाकरा गाँव ही 8 टीम ने भाग लिया था

★★★जय चामुण्डा माताजी की★★

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी