Popular posts from this blog
चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये
गुजरात में ऐक ऐसा गाना है कि आज पूरा गुजरात के लोग इस गाना के दीवाने हो गए है इस गाना का नाम है ""चार चार बगड़ी वाली गाडी ठाणे ओड्डी ला दु"" गुजरात की एक सादारन परिवार गायिका किंजल दवे ने गाया है जो आज पूरा गुजरात मे कम समय मे हिट नही बल्कि सुपरहिट हो गया और आज गुजरात के लोग इसके इतने दीवाने हो गए कि इस गाने के बिना उनको अपना खुद संगीत ही अधूरा लगता है जबतक व कितने ही गाने चुने हो लेकिन जब तक ये गाना ना चुने तबतक उनको मन भी नही लगता है किंजल दवे ने ओड्डी कार के आगे लगी चार रिंग ©©©© को देखकर अपने भाई के लिए ओड्डी कार लाने के विषय पर ये गाना लिखा था और तो ओर ही जिस गायिका ने ये गाना गाया है कि मानो रातो रात उनकी किस्मत जिन्दगी बदल ही गईं और जब वो किधर भी संगीत की पस्तुति देने जाती थी तब उनकी बजट हजारों में ही थी ओर ये उनका गाना अभी सुपरहिट होने के बाद अब वो लाखो रुपियो भी समय पर नही मिलती तो आहिये आपको आज टोटल तीन वीडियो दिखायेगें जिसने एक वीडियो उनका गाया हुआ और दूसरा वीडियो संगीत स्टेज का ओर तीसरा वीडियो जिसमे मीडिया वाले उनकी फरमाइस को ले...
5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी
जालोर(राजस्थान). सांचौर के एनकाउंटर में मारा गया भीमसिंह हाईवे का लुटेरा था।उसका एनकाउंटर भी फिल्मी स्टाइल वाला था। पुलिस को पीछा करते हुए उसकी स्कॉर्पियो पर फायरिंग करनी पड़ी थी। वह सिर्फ पांचवी पास था और अपने ही मोहल्ले की युवती से लव मैरिज की थी।पांचवीं तक पढ़ा भीमसिंह, भागकर की थी शादी... - 27 साल काभीनमाल के भागल भीम निवासी हिस्ट्रीशीटर भीमसिंह भोमियाउर्फ राजूसिंहपुत्र छोटूसिंहमहज 5वीं कक्षा तक ही पढ़ा था। पिता की आपराधिक छवि का असर उस पर बचपन में ही पड़ गया था। - मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से उसने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। उसकी दो बेटियां हैं। - उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य भागल भीम में अपने खेत पर रहते हैं। जबकि भीम सिंह भीनमाल में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बेटियों के साथ रहता था। फिल्मी स्टाइल में ऐसे हुआ था एनकाउंटर - पुलिस के अनुसार, भीमसिंह ने 13 सितंबर की रात आंध्रप्रदेश के करनूल जिले के धोन थाना एरिया में मनी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार चालक का अपहरण कर 5.50 करोड़ रुपए लूटे थे। - इस लूट में छह लोग शामिल थे, भीमसि...
Comments
Post a Comment