गाँव के लिए हासदो का डर

भारी वाहनों के गुजरने से हादसों का रहता है डर

बाकरा ग्राम सिटी  :-कस्बे के भारी वाहनों से लोगो का हादसों का डर बना रहता है बाईपास रास्ता होने के कारण  भारी वाहन दिन भी मुख्य बस स्टैंड्स से होकर गुजरते है

यहाँ से हर दिन ग्रेनाइट के पत्थर के लदे  ट्रक ग्राम की मुख्य व् इसी वर्ष मई महीने के राजस्थान के दो शिक्षा मंत्रियो के हाथों से उद्घाटन है  नविन स्कूल  नाजुदेवी पारसमल सालेस 
आदर्स राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होने के कारण ग्राम के पूरे स्कूल बच्छो के हादसों के भविष्य का डर सताता रेहता हे

ये स्कूल बाईपास रोड पर होने के कारण हमेसा बच्चों के माँ बाप पर चिंता का विषय बना रहता है भारी वाहन गुजरने से जगह-जगह पर गड़े पड़ गए उस गड़ो की होने के कारण कई बार ट्रक से पत्थर भी गिरने का भी गठना भी हो चुकी हे

प्रशासन:-
लेकिन प्रशासन की और से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है नहीं कोई करवाई की जा रही है भारी वाहनों से कई बार तो बाकरा से सायला या बाकरा से जालोर जाने के लिए घर छोडने का भय सताता रहता है ऐसे में आपातकालीन काम से निकलने का वाले लोगो को भी भारी परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ता है

बात चिंता की:-
अब बात की जाय चिंता की तो बाकरा ग्राम छोड़कर विदेशो में बचे परिवारों की तो चिंता नहीं रहती परन्तु  उलटी विदेशो में बचे परिवार बाकरा ग्राम की चिंता करते हे की कब कोई बड़ा हादसा हो जाय और परिवार बिखर जाय

क्योकि :-
यह चिंता पहले कभी नहीं सताती क्योकि इसी साल राज्य के मुख्यमंत्री ने बाकरा से जालोर के इस रोड को राज्य मार्ग में घोसित किया है  तब से ये बड़े बड़े वाहन चालू हुऐ हे प्रतिदिन 400-500 वाहन गुजरते हे

खबर बाकरा न्यूज़ टीम

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी