बाकरा गाँव में लगेगा RO Plant : विधायक

जालोर  : विधायक की अनुशंषा पर 28 गांवों में लगेगा आरओं प्लांट

सुराणा जालोर विधायक अमृता मेघवाल की अनुशंष पर विधानसभा क्षेत्र के २८ गांवों के बाशिंदों को शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए जलदाय विभाग ने आरओ प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी है। इन प्लांट के लगने के बाद ग्रामीणों को फ्लोराइड के दंश से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। लोगों को 10 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से पानी वितरित किया जाएगा। जालोर विधानसभा क्षेत्र के चूरा, उम्मेदाबाद, केशवना,आलासन,बाकरा ग्राम,सायला, सरदारगढ,सांथु,रानीवाड़ा काबा,बाकरा रोड़,बिबलसर, बालवाडा,जीवाणा,तिलोड़ा, बैरठ, पहाडपुरा,रेवत,जालोर बी,ऐलाना,पांथेड़ी,थलवाड़,रेवतड़ा,सामतीपुरा,नून,देता कला,आंवलोज,वादनवाड़ी,लेटा २८ गांवों में विधायक अमृता मेघवाल की अनुशंसा पर आरओ प्लांट स्वीकृत किए गए हैं।

जिससे लोगों को अब खारे पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग ३० लाख रुपए की लागत से प्लांट लगेंगे। इसके बाद 10 पैसे प्रतिलीटर के हिसाब से पानी वितरित किया जाएगा।  आरओ प्लांट स्वीकृत होने से लोगों को मीठा पानी सुलभ हो सकेगा। आरओ प्लांट लगने के बाद लोगों को अधिक टीडीएस वाले पानी से मुक्ति मिल सकेगी। इससे लोगों का हड्डी सम्बन्धी रोगों से बचाव भी होगा। फिलहाल अधिक टीडीएस की मात्रा वाले २८ गांवों में आरओ प्लांट लगवाए जा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी