राज्य के दो कलेक्टर जनता के लिए देवतुल्य

सलाम!!!
ऐसे देवतुल्य इंसानों के आगे नतमस्तक हूँ।।

राजस्थान राज्य के दो कलेक्टर हमेसा अपनी और से जनता की सेवा के भागीदार बनते रहते है ऐक हे
जीतेन्दर सोनी और गौतम कुमार पाल

१)जीतेन्दर सोनी (जालोर जिले के पूर्व कलेक्टर ) इस कलेक्टर ने जालोर जिले के दो साल के कार्यकाल में कई योजनायों चलाई और  जनता तक का लाभ पहुचाया और जनता का भरोसा तक जित लिया था पिछले वर्ष में जिले में हुई बारिश में तब हमेसा पूरा प्रसासन के साथ रात दिन जनता के लिए आगे रहे और जनता लिए हमेसा सादगी जीवनी की तरफ रहते थे सोनी साहेब ने एक योजना बनाई थी" चरण पादुका " इस योजना को भरपूर दानदाताओ सहयोग जिससे जिले करीबन सभी विद्यालय के छात्रों को बूट मोज़े (चरण पादुका) वितरित किये गए थे और पूरे राज्ये में "जबरो जालोर" का पूरा नाम का रोशन किया था इस बार राज्य की मख्यमंत्री ने सोनी जी को सम्मानित किया गया था सोनी जी द्वारा चलाई गई सभी योजना का जब वे मुख्यमंत्री जी से बुक विमोसन के लिए जयपुर गए थे तो मुख्यमंत्री खुद बुकलेट देखकर जीतेन्दर सोनी की बहुत प्रसंसा की भी थी और आखिर कर मख्यमंत्री साहिब ने अपने इलाके झालावाड़ जिले में उनका ट्रांसफर कर दिया गया तो इस बात का जालोर जिले की जनता को बहुत दुःख हुआ था और दूसरे

२)गौतम पाल पाली जिला कलेक्टर (व. कार्यकाल) जो की कुमार पाल गौतम नें गरीब जोगी परिवार  की दो अनाथ बच्चियों को गोद लेते हुए इंजीनियर बनानें का संकल्प लिया ..।।
अपनी दादी के साथ बिठूडा गांव की रात्रि चौपाल में आ ई इन बच्चियों को देख कलेक्टर भावुक हो गये तथा दूसरे ही दिन अपनें आँफिस मे बुला कर नयी ड्रेस , बूट आदि दिलाकर शिक्षा दीक्षा  का संकल्प ले लिया ।।

   ऐसे महान् लोगों पर गौरवान्वित  हूँ।।।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी