हेफा हिरो शेखावत की सहादत को कभी नही भुलाया जा सकता:- गहलोत
जालोर। जिला रावणा राजपूत महासभा च युवा महासभा जालोर के संयुक्त तत्वावधान में 23 सितम्बर शुक्रवार को हैफा हिरो मेजर उलपतसिंह शेखावत का बलिदान दिवस पर विषाल जनसभा व महारैली का आयोजन गुरूकुल मलकेष्वर मठ जालोर में किया गया। जिला युवा अध्यक्ष भंवरसिंह राजपुरा ने बताया की बलिदान दिवस पर विषाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि चैयरमेन राजस्थान स्टेट वेयर हाउस का काॅपोरषन जर्नादन सिंह गहलोत व कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम सिंह भाटी, संगठन मंत्री विष्व हिन्दू परिषद, कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, सांचैर विधायक सुखराम विष्नोई, कांग्रेस कमेटी प्रदेष सचिव राजेन्द्रसिंह सांखला, अजमेर जिलाध्यक्ष शंकर सिंह राजपुरोहित, सिरोही जिलाध्यक्ष नारायणसिंह, अहमदाबाद अध्यक्ष छेलसिंह बेदाना थे।
कार्यक्रम में श्री महामण्डलेष्वर संतोषभारतीजी महाराज भाद्राजून, श्री श्री सुन्दरगिरीजी महाराज रतनपुरा धोरा, श्री श्री गिरधरगिरी महाराज भैरूगुफा सुंधा पर्वत, श्री श्री सागरनाथजी महाराज डांगरा का सानिध्य रहा। विषाल जनसभा के दौरान मुख्य अतिथि जर्नादनसिंह गहलोत ने कहा की रावणा राजपूत समाज को उसका राजनैतिक हक मिलना चाहियें। साथ ही गहलोत ने हैफा हिरों दलपतसिंह शेखावत के जीवन का परिचय दिया व उनके शौर्य गाथा का व्याख्यान दिया एवं उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिला महासभा अध्यक्ष जबरसिंह झाब ने बताया की रावणा राजपूत समाज में सामाजिक जागृति आई है तथा रावणा राजपूत समाज अपने हक के लिए संघर्ष करेगा।
महासभा महामंत्री राजूसिंह राजपूरा ने कहा की विषाल जन सभा में हजारों की तादाद में समाजबंधुओं जुटना, एक संदेष देता है की रावणा राजपूत समाज में एकता बनी है तथा एक होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में समाजबंधुओं ने संबोधन दिया। सुन्दरगिरीजी महाराज ने नषा मुक्त समाज का संदेष दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी ने रावणा राजपूत समाज में होने वाले कार्यक्रम व रैलियों का समाज के लिए शुभ संकेत बताया। कार्यक्रम में समाज की बेटियों ने उदबोधन देकर बेटी बचाओं, बेटी पढाओं का नारा दिया। विषाल जनसभा के बाद रावणा राजपूत समाज की शक्ति प्रदर्षन स्वरूप रैली का आयोजन किया गया जो मलकेष्वर मठ, अस्पताल चैराहा, वन वे रोड, कलेक्टेªट, आहोर चैराहा, भीनमाल बाईपास, सुरजपोल तथा अस्पताल चैराहा से होते हुए मलकेष्वर मठ में पहंुची।
रैली के दौरान रावणा राजपूत समाज जिला जालोर ने अपनी सातसुत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधीया के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया की हफा हिरों शेखावत के इतिहास को षैक्षणिक पाठ्यक्रम में समिलित किया जाये, सार्वजनिक स्थानों पर उनकी मूर्ति लगाई जायें, रावणा राजपूत समाज को ओबीसी वर्ग का वर्गीकरण कर आरक्षण का लाभ दिया जाये वहीं राजस्व रिकार्ड में समाज के हजूरी व दरोगा जैसे नामों को हठाने की मांग भी की गई। रैली में हजारों समाज बंधुओं ने भाग लिया। रैल्ी में सभी समाजबंधु केसरिया साफा व राजस्थानी वेष भूषा में थे। रैली व विषाल जनसभा में एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया, सुमेरसिंह, भंवरसिंह रेवत, इन्द्रसिंह, विक्रमसिंह, विषनसिंह सोंलकी, जगदीषसिंह, नटवरसिंह, देवीसिंह, जीवनसिंह, धनंिसह, कृष्णंिसह, अर्जुनंिसह, अचलसिंह, राजेन्द्रसिंह, विजयंिसह, पुखसिंह, रमेष कुमार, सुखसिंह, अमरसिंह, हरिसिंह, दुदवरसिंह, किषोरसिंह, अमरसिंह, केषरसिंह सहित हजारों की संख्या में रावणा राजपूत समाजबंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन रणजीतसिंह बाली एवं प्रभुसिंह द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment