भैंस का हुआ सफल ऑपरेशन
बाकरा गांव के पशु चिकित्सा अधिकारी ड़ा भूराराम जी चौधरी ने भैस की आहार नाल का किया आपरेशन यह भैंस चमडे का जुता खा गई थी जो की आहार नाल मे फश गया यह भैंस मालाराम/केरारामजी चौधरी मौहिवाडा (आहोर ) की थी भैंस पिछले सात दिन से ना पानी और नही चारा ले पा रही थी डॉक्टर भूराराम जी चौधरी व उनकी टीम ने भैंस के आहार नाल का आपरेशन कर जुता बाहर निकाला और भैंस की जान बचाई यह एक रिस्की आपरेशन था लेकिन डॉक्टर चौधरी साहब एक अनुभवी सजृन होने के कारण यह आपरेशन सफल रहा
धन्यवाद्
डॉ भेराराम चौधरी लगातार सालो से बाकरा गाँव के प्रति हमेसा पशुओ के लिए पशुओ का दर्द हमेशा खुद का दर्द समझकर उनके बीमारी का हर हाल में इलाज सफल कर उनके रस्ते के साफ कर देते है इसलिए पूरा बाकरा ग्राम उनका तेह दिल से आभारी हे
डॉ भेराराम जी चौधरी ने कुछ ही दिनों पहले भी सर्चा में आये थे जब एक गाय के अंदर से 50 किलो प्लास्टिक बहार निकल था जो की सोशल मिडीया में बाकरा ग्राम के लिए सर्चा का विषय बना था
हम पूरा ग्राम सभी पशु प्रेमी यौ को एक ही संदेश देना चाहते कि
प्लास्टिक भगाओ पशुऔ की जान बचाऔ
पेज लाइक और शेयर जरूर कीजिये
बाकरा ग्राम जिला जालोर का page like जरूर कीजिये
https://m.facebook.com/bakragaav/
खबर के लिए
कांतिलाल मोदी (समाज सेवी)
Comments
Post a Comment