Posts

Showing posts from 2019

SBI ने बना दिए एक खाते के दो मालिक, एक पैसे डालता रहा, दूसरा मोदी जी भेज रहे समझकर निकालता रहा

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर पेज आज लेकर आया है ऐक अजीब व मजेदार पोस्ट ,यह पोस्ट मध्यप्रदेश के भिंड में एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से लेता रहा, जिससे अब वो परेशानी में है. मामला भिंड ज़िले के आलमपुर में स्थित एसबीआई बैंक का है. यहां बैंक की गलती से एक शख्स की गाढ़ी कमाई कोई दूसरा उसी खाते से निकालता रहा, ये समझकर कि पैसा मोदी जी भेज रहे हैं.  दरअसल हुआ कुछ यूं कि यहां रूरई गांव के रहने वाले हुकुम सिंह और रोनी गांव के रहने वाले हुकुम सिंह, दोनों ने आलमपुर ब्रांच में खाता खुलवाया. बैंकर बाबू ने क्या किया कि पासबुक में सिर्फ फ़ोटो अलग-अलग लगवाई बाकी दोनों का पता, और खाता नंबर एक ही दे दिया. यानी खाता एक और मालिक दो. खाता खुलवाने के बाद रूरई का हुकुम सिंह कुशवाहा रोज़ी कमाने हरियाणा चला गया. यहां पैसे बचाकर वो खाते में जमा करवाता रहा उधर रोनी गांव का हुकुम सिंह बैंक पहुंचकर पैसे निकालता रहा. वो भी एक दो नहीं पूरे 6 महीने तक.  6 महीने में कमाने वाले हुकुम सिंह के खाते से खर्च करने वाले हुकुम सिंह ने 89 हज़ार रुपये निकाल लिए. मामला का ...

खबर आपणे बाकरा गाँव री:- चलो चारभुजा रे धाम रे तहद बाकरा गाँव से श्रीमाली समाज का संघ होगा रवाना

Image
चलो चारभुजा गढबोर रे नाथ खबर आपणे बाकरा गाँव री:- चलो चारभुजा रे धाम रे तहद बाकरा गाँव से श्रीमाली समाज का संघ बुधवार 6 नवम्बर को महालक्ष्मी मंदिर के प्रगाण से रवाना होकर अगले मंगलवार 12 नवम्बर पहुँच जाएंगे  यह संघ बाकरा गाँव के महालक्ष्मी मंदिर से बहुत बड़ी धूमधाम से गाजेबाजे व ढोल नगाड़ों व मंगल गीतों की धूम के साथ रवाना होगा  इसमें सबसे बड़ी व खुशी की बात तो यह कि यह संघ हर वर्ष की भांति इस वर्ष के तहद छठी बार जा रहा है इस संघ के साथ विक्रम व्यास ने बताया  कि हम सभी मित्रो का यह प्रेम के साथ धर्म की धारणा ह्रदय में रखते हुए जोस के साथ जाने का मन हर वर्ष होता है यह अवसर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस अवसर को कोई भी साथ व्यथ नही गवाना चाहता है  इस संघ में पिछले वर्ष में भी 15से 18 साथी भगतों ने भाग लिया और इस वर्ष भी बहुत भगतों का साथ आह रहे है  इस समय विक्रम व्यास ने ग्राम महानुभावों वासियो को संघ की रवानगी के अवसर पर अधिक से अधिक सँख्या में पधारने सादर आमंत्रित किया है

स्पेशल ट्रेन चलाई नहीं जो चल रही थी उसे सुविधा स्पेशल बनाकर काटी जेब

रेलवे ने इस बार जोधपुर से बांद्रा के बीच यात्रा करने वालों के साथ बहुत ही जोरदार किया है। दीपावली त्यौंहार को देखते हुये जोधपुर-बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन आरंभ नहीं किया, लेकिन उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी से ब्रांद्रा के लिये संचालित हो रही स्पेशल ट्रेन से दीवाली त्यौहार पर कमाई का जरिया निकाल लिया है। जिसके कारण जो यात्री सहजता से इस त्यौहार के सीजन में कम किराये में अपने घर पहुंचने का सपना देख रहे थे उनको रेलवे की सुविधा का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। इसके लिये रेलवे ने स्पेशल ट्रेन को सुविधा स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित करने के लिये ट्रेन को नया नंबर दिया गया है। इससे यात्रियों को स्लीपर क्लास में 1665 थर्ड एसी में 4585 तो सेकंड एसी में फ्लाइट से ज्यादा 5565 रुपए तक किराया देना पड़ रहा है। चलाई थी नियमित दीवाली को देख सुविधा स्पेशल बनाई रेलवे को गत मार्च में बांद्रा टर्मिनस व भगत की कोठी के बीच मेल- एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलानी थी। रेलवे ने इसे किराया स्पेशल के नाम से चलाया और फेरे बढ़ाते हुए नवंबर तक ले गई। इस बीच 27 अक्टूबर की दीपावली के मद्देनजर मुंबई की ओर...

बाकरा गाँव के निकटवर्ती धामसीन की लष्मी ने हौंसलों में दम है इतना कि पर्वत भी शरमा जाए,दुआ है कि तुम्हारे कदम कभी रुकने ना पाए।

Image
बाकरा गाँव के वर्ष 2017 में राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक में भाग लेने वाली व बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव धामसीन की नीता चौधरी के बुलन्द हौसले कुछ यही जाहिर कर रहे है। छह वर्ष पहले जब नीता के पिता की मौत हुई थी तब परिवार पर आए संकट के दौर से गुजरते हुए ऐसी सफलता नीता के सपने में भी नहीं था, लेकिन नीता ने हौसले को बुलन्द किए रखा, न केवल पढ़ाई में बल्कि खेल और घर के कामकाज में भी। घर में मां के साथ खेती में हाथ बंटाने और मैदान खेल की ऊंचाइयां छूने का सपना, आज नीता को नई पहचान दे गया है। नीता ने एक बार फिर राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया है।                                       धामसीन की नीता को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में  इस बार भी मिला गोल्ड मेडल मिला है। यूँ कहे कि जालोर जिले की बालिकाओं  हौसले बुलंद हैं। जिले की बेटियों के प्रगति के पथ पर बढ़ते कदमों से  अब लगने लगा है कि बेटियां भी बेटों से कम नही है।  पढ़ाई के साथ खेल जगत में भी ...

बाकरा गाँव की जनता का खुला पत्र: जो जिले की पोलिस को जो सड़क पर सावधानी के लिए जालौर में सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करने पर

बाकरा गाँव जिला जालौर: राजस्थान महानिदेशक पुलिस जयपुर के निर्देशानुसार जालौर मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस (jila police)द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान (Road safety campaign) का शुभारंभ किया ...

आज भी है बाकरा गाँव के चैत्रीय नवरात्रि की महक इस राज्य में

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर:- आज आपको ऐक बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बाकरा गाँव के चैत्रीय नवरात्रि की महक कहलाने वाले वो चैत्रीय नवरात्रि अभी के समय सरदरिय नवरात्रि रूप में तमिलनाडु की धरती सेलम में जीवित है हा आपको आज इस बात का बहुत आश्चर्य भी होगा यह बात जानकार की ये कैसे हो सकता है  लेकिन बाकरा गाँव हठीला परिवार व जाने माने गायकार व संगीतकार स्व: श्रीमान भवरलाल की यह बातें व विशेषताये आज गाँव गरबा रूप में जीवित है  इसका परिचय देखना है तो आपको तमिलनाडु की धरती सेलम जाना होगा वहाँ के बाकरा गाँव रावणा राजपूत समाज ने यह अनोखी पहल भवरलाल हठीला जी बाते जीवनी की जीवित बचाकर रखा हुआ है बाकरा गाँव के राजपूतों का वहाँ पर इन गरबो में बहुत बड़ा व बड़े रूप में देखा जाता है कि हर्ष वर्ष की भांति वहाँ गरबा का आयोजन किया जाता है और कई बड़े बड़े कलाकारों का वहाँ संगीत पस्तुति होते है जिसमे हर वर्ष अलग अलग गायकारो को मारवाड़ के प्रसिद्ध बुलाकर लाया जाता है और इसमें भी वही विशेषताओं के साथ जोड़ा जाता है वही हठीला भवरलाल की बातों का विशेष रूप में वही भजनों को दोहराया जाता है जैसे कि पहल...

देखे झलकियां वीडियो:-आज सोमवार एकादशी पर्व पर गाँव तीनों ठाकुरजी महाराज के वरगोडा में खुशियों की लीला छाई

Image
बाकरा गाँव मे जलझूलनी एकादशी पर्व पर ठाकुरजी  महाराज का भव्य वरगोडा निकाला ! इस अवसर पर जहाँ रास्ते में श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की !  बाकरा गाँव के चोहटे स्तिथ पहले ठाकुर जी मंदिर के पुजारी के सानिध्य में भव्य वरगोडा प्रारंभ होकर ठाकुर के मंदिर से लेकर फिर दूसरे ठाकुरजी को साथ लेकर व  तीसरे राजपुरोहित ठाकुरजी महाराज की पालकी के साथ चलते हुए माता चामुण्डा माताजी मंदिर के प्रांगण पहुचीं!  जहाँ विधिवत पूजा अर्चना के समय गाँव ठाकुर सा श्री भेरूसिंह जी ,भवानी सििंिंहह, की मौजूदगी में भजन कीर्तन के साथ तीनो ठाकुरजी महाराज पूजा की गई !  बाद में ख्वास के मार्ग होते हुऐ घांचियों की सेरी होते हुए नित्य मंदिर पहुंचे जहाँ भगतों को प्रसाद देकर विदा किया गया तथा वरगोडा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह जगह ठाकुरजी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया  तथा ग्रामीणो ने भगतों को सीतल जल पीलाकर सेवा की गई ! इस दौरान बहुत बड़ी तादाद की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे

अब कार-बाइक पर जाति, धर्म या स्लोगन लिखवाना पड़ेगा महंगा, होगी कानूनी कार्रवाई

Image
बाकरा गाँव खबर काम की अगर आप अपनी काम या बाइक पर अपना नाम, जाति या धर्म आदि लिखवाते है तो आप सावधान हो जाए। अब ऐसे नाम या स्लोगन लिखी गाड़ियों जिन पर ब्राह्मण, राजपूत या कुछ और लिखा होगा तो मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicles Act) के तहत कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जा सकती है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। राजधानी जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और जयपुर, जोधपुर जिला पुलिस उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए हैं। अब ऐसे वाहन सड़क पर चलते नजर आए तो यातायात पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इन शब्द या स्लोगन पर लगा प्रतिबंधित राजस्थान पुलिस के महानिदेशक कार्यालय से मंगलवार को इस आदेश हुआ है। पुलिस के आदेश में कहा गया है कि राजस्थान में चलने वाले निजी वाहनों पर स्वयं की जाति, संगठनों के पदों का नाम, भूतपूर्व पद, स्वयं का नाम, गांव का नाम इस्तेमाल पर प्रतिबंधित किया गया है। जुर्माने का भी प्रावधान अब अपने वाहन पर विभिन्न चिन्ह आदि लिखवाना गैरकानूनी होगा। शब्दों या स्लोगनों के इस्तेमाल पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। यह कानून न...

शर्मनाक: अफेयर से नाराज पापा ने छीना फोन तो बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

Image
बंगलुरु : बंगलुरु के राजा जी नगर में एक 15 वर्षीय, कक्षा 9 में पढ़ने वाली लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने 41 वर्षीय पिता जयकुमार की हत्या कर दी. हत्या को जिस तरह से अंजाम दिया गया वो दर्शाता है कि घटना को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की गई थी. जयकुमार का परिवार मूल रूप से जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है. बंगलुरु में जयकुमार का जेवेलेरी का बड़ा व्यपार है.  घटना शनिवार रविवार की रात की है. 15 वर्षिय नाबालिग ने अपने पिता को रात में दूध में कुछ ऐसी दवाई मिला के दी कि वो बेहोशी की हालत में आ गए. जब जयकुमार बेहोश हो गए तो लड़की ने थप्पड़ मार कर इस बात की पुष्टि कर ली को उसके पिता बेहोश हो चुके हैं. इसके बाद उसने अपने 19 साल के प्रेमी प्रवीण को अपने घर बुलाया. दोनों ने पहले चाकू से गोद कर जयकुमार की सांसों को बंद कर दिया उसके बाद सुबह होने का इंतज़ार किया. सुबह नाबालिग बेटी पास के पेट्रोल पंप से जा कर दो लीटर पेट्रोल ले कर आई. पिता की लाश को बाथरूम ले जाया गया और उसमें आग लगा दी. इस क्रम में दोनों प्रेमी प्रेमिका के पांव भी झुलस गए. घर से आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों ...

देखे वीडियो और झलकियां :-नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा गाँव मे 73वे स्वतंत्रता दिवस मनाया गया रहा ग्रामीणों का उद्धभुद सहयोग

Image
आज बाकरा गाँव के नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागण में 73 वे स्वतंत्रता दिवसः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! बाकरा गाँव की सरपंच श्री मती माफिदेवी ने राष्ट्रध्वज फहराया ! इस आजदी के 73वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने सभी ग्राम वासियो को आजादी के महत्व की जानकारी देते हुए  स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का भी आह्वान किया गया तथा उन सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया इस अवसर पर गाँव उपसरपंच भूराराम  प.सदस्य प्रतिनिधि पारस सिंह   और गाँव के वार्डपंचो ओर डॉ कैलाश शर्मा जी ,रघुनाथ सुथार ,कांतिलाल जैन और बहुत बडी तादात में मौजूदगी में की सरपंच माफिदेवी चौधरी ,व प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रारंभ कर छात्र व छात्रों दुवारा परेड मार्चपास्ट कर व जिम्नास्टिक करबत दिखाकर ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ  आज इस पावन पर्व पर  ग्रामीणों ने भाग लेकर छात्र व छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए ऐक से ऐक बढ़ कर सांस्कृतिक मनोरंजन कार्यक्रम पस्तुती दे कर ग्रामीणो का मनमोह लिया जिसमे गाँव के र...

200 रुपये की उधारी लौटाने 30 साल बाद औरंगाबाद आया केन्‍या का सांसद, जानें पूरा मामला

Image
मुंबई : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रिश्तों की खूबसूरत दास्तान देखने को मिली है. केन्‍या से एक व्‍यक्ति अपनी 200 रुपये की उधारी चुकाने के लिए 30 साल बाद औरंगाबाद पहुंचा. जब 30 साल पहले वह औरंगाबाद में रहता था तो काशीनाथ गवली के परिवार ने उसकी मदद की थी. भारत में पढाई के बाद वह केन्‍या वापस लौटा. वहां सांसद बना. लेकिन औरंगाबाद के गवली परिवार से अपना रिश्ता नहीं भूल पाया. 30 साल बाद वह लौटा तो गवली परिवार ने उसे वही प्यार और सम्‍मान दिया, जिससे वह भावुक हो गया. रिचर्ड टोंगी औरंगाबाद में मैनेजमेंट की पढाई करने आया था. 1985 से 1989 तक वह औरंगाबाद में रहा. यहां के मौलाना आलाद कॉलेज में उसने पढ़ाई की थी. काशीनाथ गवली की किराना की दुकान कॉलेज के पास थी. वहां से रिचर्ड अपनी जरूरत का सामान खरीदता था. कई बार रिचर्ड के पास पैसे नहीं होते थे तो काशीनाथ गवली उसे उधार देते थे. ऐसे में दोनों के बीच विश्वास का रिश्ता बन गया. जब पैसे आते तो रिचर्ड काशीनाथ को दे देता था. जब पैसा नहीं होता था तो काशीनाथ की दुकान से उधार पर सामान ले जाता था. ऐसे लगभग चार साल तक चला. पढाई के बाद रिचर्ड केन्‍या वा...

बाकरा गांव में बायोसा मंदिर के पीछे लगी आग, फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पाया काबू

सायला में सड़क हादसे में 3 जनों की दर्दनाक मौत

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला तहसील में कार में सवार होकर पांच व्यक्ति तूरा से सायला की ओर आ रहे थे। गाड़ी का संतुलन बिगडऩे से गाड़ी पलअी खा गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार नरपत कुमार पुत्र हरण प्रजापत निवासी तूरा, रणजीत कुमार पुत्र पुनमजी प्रजापत निवासी सिवाना, तेजाराम पुत्र प्रहलाद प्रजापत निवासी पलियानी तीनों की उक्त हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।  हादसा सायला के बागोड़ा पेट्रोल पंप के पास हुआ। जिसमे गाड़ी पलटी खाने से पत्थर से टकरा गई। जिससे कार में सवार लोगों को मौके पर ही मौत हो गई

जालोर में भाजपा के हैट्रिक के लिए साँसद देवजी पटेल भरा पर्चा ,बाकरा गाँव के कार्यकर्ताओं ने देखने को मिला ,जज़्बा 15से 20 गाड़ियों भरकर गए देवजी को समर्थन देने

Image
जालोर से बीजेपी के देवजी पटेल ने भरा नामांकन जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी देवजी पटेल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले भगत सिंह स्टेडियम से अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. इससे पूर्व भगत सिंह स्टेडियम में भाजपा की चुनावी सभा को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी व पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित किया.  उसके बाद पटेल ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष एक बजकर तीस मिनट पर नामांकन दाखिल किया. देवजी पटेल के नामांकन के समय भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिह बालावत, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल साथ रहे. पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 

Video:- सायला की डबल गेर देखने उमड़ा जनसैलाब* सात दिवसीय गेर महोत्सव का शीतला माता के जयकारे के साथ हुआ समापन ।

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सीमिति सायला  में सरपंच राजपुरोहित के नेतृत्व में हुई बेहतरीन व्यवस्था में -ग्रामीणों ने सायला सरपंच की पहल की सराहना की उपखंड मुख्यालय पर सायला की सुप्रसिद्ध डबल गेर का शीतला सप्तमी पर सात दिवसीय गेर महोत्सव का समापन हुआ। गेर महोत्सव के लिए शीतला माता चौक में नवीन समतलीकरण स्थल पर दोपहर से सायला के गेरियो का पारंपरिक वेशभूषा में सज धज  कर आने का सिलसिला शुरू हो गया था।वहीं गेर स्थल में गेर देखने के लिए सायला सहित क्षेत्रभर से ग्रामीणों का आना भी शुरू हो गया था। इसके बाद शीतला माता के जयकारे के साथ गेरियों ने देशी ढोल की थाप पर नृत्य प्रारम्भ किया।गेर नृत्य के दौरान घुंघुरू व डंडियों की खनक से पूरा माहौल देखते बन रहा था।गेर नृत्य के दौरान ग्रामीणों तालियों की करतल ध्वनि के साथ गरियो का उत्साहवर्धन कर रहे थे । महिलाएं फाल्गुन के गीत गाती हुई लुर के रही थी। गेर स्थल पर पहली बार सरपंच सुरेश जी राजपुरोहित के निर्देशन में पूरी पंचायत टीम , सभी युवा साथी एवं जागरूक ग्राम वासियों के सहयोग से छाया पानी ,पार्किंग ,साउंड सहित सभी माक़ूल व्यवस्था ...

विडियो :- आज जयकारों व मंगलगीतो के साथ हुआ जलपियाऊ चबूतरे का शुभारंभ व स्वागत

Image
आज बाकरा गाँव के रेवतड़ा मार्ग स्तिथ गोलिया मार्ग पर जल पियाऊ व चबूतरे का गाँव के ठिकाना से ठाकुर सा श्रीमान भेरूसिंह जी के सानिध्य में शुभारंभ किया गया आज बाकरा गाँव में सुबह शुभ मुहूर्त चोगड़िये में पंडित के मंत्रोच्चार के साथ जल पियाऊ चबूतरे का शुभारंभ किया गया इस शुभ अवसर पर ठाकुर सा का विशेष आमंत्रित की अतिथि में किया गया इस मौके पर ठाकुर साहब का स्वागत के साथ ठोल-थाली व मंगलगीतो व राजेश्वर भगवान की जयकरों की गूंज के साथ शुभारंभ किया गया इस शुभारंभ के अवशर पर ठाकुर सा के हाथों रिबन काटकर व जलपियाऊ में नल की अम्रत धारा बहाकर मन्त्रो के साथ शुभारंभ किया गया साथ इस मौके पर बाकरा गाँव के उप सरपंच भूरारामजी चौधरी व कम्पोतेर भीमाराम चौधरी ओर भी बहुत संख्याओं में पधारे हुए ग्रामीण संजनों व माताओ व बहिनो ने भाग लिया इस मौके पर अतिथि महानुभावो का साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया इस अवसर पर ठाकुर सा ने आभार व्यक्त करते समय कहा धर्म के लिए आगे आने पर में हार्दिक आभार भी व्यक्त करता हु साथ ही मालवी चौधरी परिवार को गाँव के हित के लिए आने पर ठिकाना परिवार तरफ से आभार व्यक्त क...

कल सांसद गुरुवार को बांद्रा की कोठी ) एक्सप्रेस को मिलेगी हरी झंडी

Image
“ *कर्म भूमि से जन्म भूमि का सफ़र* सांसद देवजी भाई पटेल के साथ” *कल गुरुवार को बांद्रा -जोधपुर ( भगत की कोठी ) एक्सप्रेस को मिलेगी हरी झंडी* इस घड़ी में सांसद देवजी भाई पटेल साथ मुंबई में प्रवासीयो चेहरों पर हर्ष व जुजुन स्टेशन बहुत बड़ी तादाद में देखने को मिलेगा जी हाँ कल गुरुवार को जालोर सिरोही सांसद बांद्रा टर्मिनल से बांद्रा जोधपुर एक्सप्रेस 14818/14817को हरी झंडी दिखाकर दोहपर 1बजे प्रवाशियो के साथ रवाना करेंगे यह समय बहुत ख़ुशी का होगा  जब सांसद जिले के लिए मुम्बई से जोधपुर तक प्रवाशियो यह एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देगे यह ट्रेन बांद्रा से गुरुवार ओर सोमवार को चलेगी बांद्रा का समय13.00बजे से रवाना होकर भीलड़ी 02:50/02:55 समदड़ी 06:16/06:21 भगत की कोठी 08:20 पहुचेगी ओर वापसी में भगत की कोठी से रविवार व बुधवार को रवाना होने का समय  भगत की कोठी से 15:00 बजे से समदड़ी से 16:00/16:05 भीलड़ी 21:10/21:20 बांद्रा 11:45 बजे पहुचेगी इसमे आने वाले स्टेशनो में बोरीवली, वापी,सूरत,भरुष,वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी,धानेरा, *रानीवाड़ा*, *मारवाड भीनमाल*, ...

जल्द ही हमसफ़र की ऐक ओर खुशखबरी आने वाली है जल्द जालौर वासियों के लिए

Image
बाकरा गाँव आज ऐक ओर खुशी की बात करते हर्ष हो रहा है कि अब जालोर जिले का दुःख सांसद देवजी  पटेल ने दूर कर दिया है इसके चलते हम जालोर वासियो के लिए लिए खुब निसिब है कि सांसद की मेहनत का ही फल है कि हमको अब वो इतंजार की घड़ियां दूर नही होगी कि जालोर को इस रूट पर मालगाड़ियों का मुंह नही देखना पड़ेगा कि अब रेलवे की ओर से सन 2018 बजट में घोषित हुई ट्रैने मेसे ऐक यह ट्रेन जो श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से जल्द ही एक और नई ट्रेन मिल सकती है।  श्रीगंगानगर से मुंबई के उपनगरीय स्टेशन बान्द्रा टर्मिनल के लिए ट्रेन संचालित किया जाना प्रस्तावित है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस गाड़ी का प्रस्ताव इंडियन रेलवे टाईम टेबल कमेटी में पारित हो चुका है। अब इसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलनी बाकी है। उन्होंने बताया कि जो प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, उसके अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। श्रीगंगानगर से यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रात्रि 12.30 बजे रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, मेड़ता रोड, जोधपुर, लूनी होते हुए गुजरा...

खबर आपणे गाँव की :- आज गाँव आदर्श स्कूल में बाहरवीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

Image
आज बाकरा गाँव की नाजुदेवी पारसमल सालेसा आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बाहरवीं के छात्र व छात्रो का विदाई समारोह रखा गया इस विदाई समारोह में सभी अध्यापको की मौजूदगी में विदाई दी गई  जिसमे इस विद्यायल के प्रधानाचार्य श्रीमान रमेश कुमार राव ने विद्यार्थियों को आगामी अपने लक्ष्यों को ध्यान रखते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी गई साथ सभी विद्यार्थियों को हमेशा इस शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा गया की यह शिक्षा अपना खुद का हक होता है इसको ना कोई छीन सकता है ना ही कोई इसे कोई आप ले सकता है नहीं आपस मे बटवारा कर सकता है ये शिक्षा हमेसा खुद की होती है इस तरह शिक्षा का महत्व बताते हुए हर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर विदाई दी गई ! इस मौके पर सभी कक्षाओ के भी सभी विद्यार्थियों की मौजूदगी में विदाई दी गई बाकरा गाँव जिला जालोर पेज की टीम से भी आप विद्यार्थियों को विदाई की हार्दिक शुभकामनाएं हो पढ़िए पिछली खबर जो वहुत ही वायरल हुई थी   बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला में एक-एक बूंद के लिए तरसने वाले किसान अब ऐसे कर रहे है विदेशों में अनार का निर्यात

सांसद देवजी पटेल के प्रयासों से मुम्बई से जोधपुर केे बीच चलेगी नई रेल

Image
जालोर-सिरोही  सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को रेल मंत्री पियुष गोयल से मुलाकात की इस दौरान रेल मंत्री पियुष गोयल ने संसदीय क्षेंत्र जालोर सिरोही में रेलवे की बड़ी सौगात दी। रेल मंत्री पियुष गोयल ने सांसद देवजी पटेल की मांग को मध्यनजर रखते हुए एक नई रेल की स्वीकृति दी जिससे जालोर जिले सहित पुरे मारवाड़ एवं प्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रवासियो एवं क्षेत्रवासीयो को लम्बे समय से रेल का इंतजार था जो आज समाचार सुनते ही इंतजार की घड़ीया खत्म हुई। क्षेत्रवासी एवं प्रवासीयों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। पुर्व में रेल मंत्री पियुष गोयल के साथ बैठक के दौरान सांसद पटेल ने समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनो के संचालन को लेकर अवगत करवाया था साथ ही रानी के वाव ट्रेक पर निरक्षण कर उसके बारे में भी समय समय पर अवगत करवाया था जिस पर रेल मंत्री पियुष गोयल ने अधिकारियो से की दुरभाष वार्ता कर समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग पर ट्रेनो के संचालन को लेकर दिये निर्देष दिये थें। सांसद देवजी पटेल के व्यक्तिगत प्रयास है जिससे मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने का सांसद का प्रयास सफल रहा।...

Video:- रेगिस्तान की लाडो रूमा देवी ने गाड़े झंडे...राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा देश का सबसे बड़ा नारी सम्मान

Image
बाकरा गाँव जिला जालोर आज हम बात करेंगे राजस्थान का बाड़मेर दूर-दूर तक फैला रेगिस्तान जहां आमतौर पर लड़कियों को घरों में ही रखा जाता था. लेकिन पिछले कुछ समय से रेगिस्तान के लोगों में परिवर्तन आया और उन्होंने अपनी बेटियों को घर से बाहर निकाल कर दुनिया में अपने हुनर का लौहा मनवाने का मौका भी दिया. जिसके नतीजे आज देखनें को मिल भी रहे है. राजस्थान के बाड़मेर की रूमा देवी को महिलाओं का सबसे बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. राजस्थान के बाड़मेर में हाथों में आई साधारण कपड़े पर मेहनत की कारीगरी, रंग-बिरंगे धागों से समय की कशीदाकारी और बन गई स्वर्ण इमारत यह कहानी की पंक्तियां नहीं जिंदगी है बाड़मेर की रूमा देवी की. बाड़मेर की रूमा देवी इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार ग्रहण करेंगी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आगामी 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए रूमा देवी के लिए 1 लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बाड़मेर में कपड़े पर बारीक और...

बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला में एक-एक बूंद के लिए तरसने वाले किसान अब ऐसे कर रहे है विदेशों में अनार का निर्यात

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला तेहसील के रेतीले धोरों में पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसने वाले किसानों ने कम समय में ऐसा करिश्मा कर दिखाया है कि अब विदेशों तक पहचान कायम है। किसानों ने एक सपना देखा कि क्या रेतीले धोरों में भी अनार हो सकता है। बस इसी आस के साथ 2010 में जालोर के सायला तहसील में अनार का पहला प्लांट लगाया था। बस 4 साल में अनार तैयार हो गया। अनार की क्वालिटी व स्वादिष्टता के चर्चे दूर-दूर तक छा गए। इसके बाद बाद तो किसानों ने अनार की बंपर बुवाई शुरू कर दी। अब वर्तमान में 4500 हैक्टेयर में अनार की खेती हो रही है।सायला के किसानों ने वो करिश्मा कर दिखाया, मुश्किल तो था लेकिन असंभव नहीं। अब अनार की खेती और उत्पादन में जालौर प्रदेश में पहले पायदान पर है। सायला में कम आर्द्रता के कारण अनार में बीमारियां कम फेल रही है। इसी वजह से अनार की साइज, क्वालिटी और स्वाद अनोखा है। जालोर व बाड़मेर का अनार नेपाल सहित कई देशों में निर्यात हो रहा है। सिंदुरी किस्म का अनार की बंपर पैदावार हो रही है। इसी वजह से अब अनार की खेती में जालोर व बाड़मेर का प्रदेश में पहला स्थान है। 4500 ह...