Posts

Showing posts from 2017

भाभी ने देवर को केरोसीन छिड़क कर जलाया

Image
रानीवाड़ा के मालवाड़ा कस्बे में भाटीया जाने के रास्ते पर एक कृशि बैरे पर प्रताप पुरोहित जेतपुरा के कृषि बैरे पर एक युवक पर उसकी भाभी एवं उसके भाई ने केरोसीन डालकर जलाकर गंभी...

टेम्पो व मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़त ऐक की मौत

Image
बाकरा गाँव:- सायला थाना क्षेत्र के हरमु गांव के पास जालोर-बागौडा रोड़ पर शनिवार शाम चार बजे के करीब सुराणा की ओर से आ रही बाईक व हरमू की तरफ से आ रहे टेंपो व मोटरसाइकिल की आमने-सा...

ख़बर गाँव की :- बाकरा गाँव का मुख्य चौहटा के स्तिथ महालक्ष्मी जी मंदिर अब आपको नऐ रूप में देखने मिलेगा ! हो रहा है पुताई का निर्माण

Image
बाकरा गाँव के मुख्य चौहटा पर स्तिथ महालक्ष्मी जी मंदिर का पूर्ण रूप से ऐक बार फिर से अलग कलाई के रूप में आपको देखने व दर्शन करने को मिलेगा आज बात करेंगे बाकरा गाँव मे मुख्य चौहटा पर स्तिथ महालक्ष्मी जी की यह मंदिर की आज से पच्चाच वर्षीय पुराणा है और इसका अब हो रहा प्लास्टर, पुताई व कलाई से नए रूप में नये निर्माण होकर तैयारी में है इस मंदिर का पुर्ण रूप से छुना तुड़ाई करके फिर से प्लास्टर करके कलर पुताई करने के बाद विफिन प्रकार की आकृतियों में आपको देखने को मिलेगा ! यह मंदिर बाकरा गाँव मे इसलिये अहम माना जाता है कि गाँव विशिष्ट रूप पधारने वाले मेहमानों का इसी मंदिर के सामने स्वागत होता है और इसी मंदिर के उस मेहमान की बात गाँव के समक्ष सामने रखने के लिये होती हो चाहें व गाँव रूपी मेहमान हो या फिर गाँव के पधारने वाले नेता हो इसी मंदिर सामने उनकी बैठक होती है यह मंदिर की पूर्ण रूप से ख़र्चा बाकरा गाँव के श्रीमाली समाज की तरफ से किया जा रहा है बताया जा रहा है कि महालक्ष्मी जी मंदिर पूर्ण रूप जर्जर हो गया था तब इस समाज ने आगे आकर इस मंदिर का नया रूप दे रहे है  बधाई है इस ...

ख़बर आपणे गाँव की :- जरा संभल कर यहाँ हमारा राज है भाई साहब

Image
बाकरा गाँव के मुख्य चोहटे में आप पैदल या फिर दुपहिया वाहन में जा रहे हैं तो पूरी सावधानी रखे, क्योंकि सड़कों पर एक मूक इशारा आपको खबरदार रखेगा कि जरा संभल कर, यहां हमारा राज है। यही हकीकत है की है,  जहां पर इस चौहटा और मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। हालांकि इन मूक पशुओं को आवारा कहना भी उचित नहीं है। इन रास्तों पर घूमने वाली गाय और बछड़े आवारा नहीं है, बल्कि उनके मालिक आवारा है। जो उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं।  वहीं गाय यदि गर्भवती होती है तो दूध की लालसा में वहीं आवारा व्यक्ति उसे ढूंढता हुआ आता है और घर लेकर जाता है। वहीं यदि पशु कोई काम नहीं आता तो उसे घर से निकाल दिया जाता है। इधर गाँव की पंचायत भी जागते नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है। वो भी एक-दो वर्षों से नहीं बल्कि आजादी के बाद से इसी औपचारिकता का दौर लगातार जारी है। ग्राम वासी समझ ही नहीं पा रहे है कि इस समस्या का कोई समाधान भी है या फिर यह समस्या अखबारों की कतरने ही बनती रहेगी। यह समस्या कोई सिर्फ  हमारे गाव की नही बल्कि हमारे जालोर जिले की नहीं है। बल्कि राजस्थान के हर शह...

जिला परिषद उप चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार ने भरा नामांकन

Image
जालोर। जिले मे उप चुनाव को लेकर जिला परिषद वार्ड संख्या 21 से चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी विंजाराम मेघवाल अणखोल ने जिला प्रमुख वन्नैसिह गोहिल एवं भाजपा ज...

मोकलसर ( मायलावास ) में , रेल इंजन की चपेट में आने से दो बालिकाओं की मौत

Image
बालोतरा/मायलावास. मोकलसर रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय इंजन की चपेट में आने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब 11.45 बजे मायलावास चौराहा से गोगाजी चौराहा जा रही दो बालिकाएंं ट्रैक को पार कर रही थी। इस दौरान जालोर की ओर से आ रहे इंजन की चपेट में आ गई। इससे वीणा (19) पुत्री कानदास व प्रवीणा (19) पुत्री बगदाराम दर्जी रायथल जालोर की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्रित हुए। सूचना पर पर मोकलसर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह पूनिया, डॉ. केशरसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचित किया। स्टेशन मास्टर श्रवण पटेल ने जीआरपी पुलिस समदड़ी को सूचना दी। समदड़ी जीआरपी पुलिस के किसी अन्य मामले में व्यस्त होने पर जालोर जीआरपी थाना से भरतसिंह सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों बालिकाओं के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए। पढ़ाई में थी होनहार मृतक बालिका वीणा रामावत व प्रवीना दर्जी मायलावास चौराहा स्थित कम्प्यूटर क्लास में पढ़ती थी। इनके साथ अध्ययन करने वाली पूजा मेवाड़ा ने बताया कि वीणा व प्र...

आखिर सीएम राजे ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक का डीजीपी बना दिया – ओपी गल्होत्रा को सौंपी राजस्थान पुलिस की कमान।

Image
30 नवम्बर को राजस्थान के तीन आईपीएस अधिकारियों की वरिष्ठता को दरकिनार कर जूनियर आईपीएस ओपी गल्होत्रा को नया डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है। गल्होत्रा को अजीत सिंह के स्थान ...

देखिये वीडियो व झलकिया :- बाकरा में बना इस आलीशान नव निर्मित नूतन तिर्थेन्द्र जैन भवन के उद्धघाटन पूरी

Image
कल हुए उद्धघाटन की देखिये वीडियो व झलकिया :-  बाकरा में बना इस आलीशान नव निर्मित नूतन तिर्थेन्द्र जैन भवन के उद्धघाटन  झालकिया  Dekhiye Video 1 Video 2 Video 3   News by prkash jain

शादी में दुल्हन के पिता ने थाल में दिए 5 लाख, दूल्हे ने कर रखा था कुछ और फैसला

Image
राजपूत समाज की एक शादी इस दौर में मिसाल बनकर सामने आई है। जोधपुर. राजपूत समाज की एक शादी इस दौर में मिसाल बनकर सामने आई है। कारोबारी ऋषिराजसिंह की बेटी नीरतकंवर की मंगलवार को शादी थी। सीकर से कारोबारी भंवरसिंह शेखावत के बेटे सिद्धार्थ की बरात आई। टीका रस्म शुरू हुई तो दुल्हन के पिता ने 5 लाख रुपए दूल्हे के पिता के हाथ में रख दिए। इस पर दूल्हे ने रुपए लौटा दिए और हाथ जोड़कर कहा कि मैं यह नहीं लूंगा। हमारे लिए तो दुल्हन ही दहेज है। देना ही है तो एक रुपया शगुन के तौर पर दे दें। दुल्हन पक्ष के लोगों ने काफी समझाया... - दुल्हन पक्ष के लोगों ने काफी समझाया भी, लेकिन वे अपनी बात पर अडिग रहे। उसके बाद भी उनके बेटे ने पांच लाख रुपए की बजाय एक रुपए का सिक्का ही टीके के शगुन के तौर पर लिया। -दूल्हे के पिता भंवरसिंह शेखावत ने बताया, कि हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं। शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढ़कर और क्या चाहिए? उन्होंने बताया, कि वे दहेज के सख्त खिलाफ हैं। - दूसरी ओर दुल्हन के पिता ऋषिराजसिंह का कहना था...

आज हमारे बाकरा गाँव व बाकरा रोड़ के बीच मे दो मोटर सायकल टकराने ऐक की मौके पर मौत

Image
बाकरा गांव ओर बाकरा रोड के बीच बुधवार शाम दो मोटर साइकिल आपस में भिड़ गए, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे युवक घायल हो गया। घायल युवक को जालोर अस्पताल रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम बाकरारोड और बाकरा गांव के बीच स्थित कृषि मंडी के पास दो मोटरसाइकिल आमने—सामने भिड़ गए। जिसमें सेरना निवासी पेपसिंह पुत्र भंवरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गम्भीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को जालोर चिकित्सालय भिजवाया तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक तथा घायल युवक के परिजनों को सूचित किया।

25 साल पहले ऐसे दिखते थे बाबा रामदेव, देखिए तस्वीरें

Image
बाकरा गाँव :- आचार्य बालकृष्ण ने जो फोटो शेयर की है उसमें 5 लोग दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दाईं ओर से स्वामी रामदेव आचार्य कर्मवीर वीरनाथ योगी और बाईं ओर आचार्य बालकृष्ण खड़े हुए हैं। पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने हाल ही में कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें उनके साथ बाबा रामदेव भी हैं। बता दें कि ये फोटो काफी पुरानी है जो कि आचार्य रामकृष्ण को आसाम के पुराने घर में मिली है।  फोटो बाबा के अलावा कौन हैं 3 और लोग… बाबा रामदेव ने इस फोटो में सफेद कपड़े पहने हुए हैं और धूप से बचने वाला काला चश्मा पहना हुआ है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि नलबारी बोडोलैंड के पुराने घरों से ये फोटो उन्हें 19 नबंवर को प्राप्त हुई है। इस फोटो को बालकृष्ण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। पहले भी की थीं फोटो शेयर कुछ दिन पहले आचार्य बालकृष्ण ने अपनी पुरानी 2 फोटो शेयर की थीं। उनके द्वारा शेयर की गई वो फोटो भी लगभग 25 साल पुरानी हैं। बालकृष्ण के मुताबिक ये पुरानी ये फोटो नॉर्थ-ईस्ट में आयुर्वेद व योग सेवा के समय की है। बालकृष्ण सोशल...

राजस्थान का सिंघम बना साउथ में धीरन, बहादुरी को मिला 70MM का पर्दा

Image
– बावरिया गैंग के खात्मे पर फ़िल्म बनने पर इन दिनों सुर्ख़ियो में -बाड़मेर के पहले डीजीपी जांगिड़ तमिलनाडू में कार्यरत बाकरा गाँव:- राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात समेत 8 के करीब राज्यो में 50 से अधिक हत्याओं औऱ लूट की जघन्य वारदातों को अंजाम देने वाली राजस्थान के भरतपुर की बावरिया गैंग 10 साल तक आंतक का दूसरा नाम थी। भरतपुर की कुख्यात इस ओमा बावरिया गैंग का सफाया करने वाले जांबाज पुलिस अधिकारी और वर्तमान में डारेक्टर जनरल ऑफ पुलिस तमिलनाडु सांगाराम जांगिड़ पर दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री ने फिल्म बनाई है। यह फिल्म भरतपुर की कुख्यात बावरिया गैंग खात्मे की रीयल स्टोरी पर आधारित है। धीरन’ नाम से बनी फिल्म 17 नवम्बर को रिलीज हुई है। बाड़मेर जिले के पहले आईपीएस औऱ वर्तमान में तमिलनाडु के डारेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सांगाराम जांगिड़ के बावरिया गैंग के सफाये पर बनी फिल्म पर जांगिड़ से बाड़मेर यात्रा के दौरान #संवाददाता माधुसिंह द्वारा तफशील से की गई बातचीत में उन्होंने बताया कि बात वर्ष 1995 से 2005 तक की है। इन सालो के दौरान तमिलनाडु सहित देश के आठ राज्यों राजस्थान, ...

बाकरा नगर की पुण्य धरा पर बना आलीशान नव निर्मित नूतन तुर्थेन्द्र जैन भवन का इस 29 तरीका को होगा उद्धघाटन

Image
बाकरा गाँव मे जैन समाज की द्वारा बनाया गया यह आलीशान भवन का उद्धघाटन होने जा रहा हैं , उद्धघाटन की शुभ दिन दो दिन ही बाद है तिथि , यह तिथि मगसर सुदी १० बुधवार दि.29.11.2017  को शुभ वेला में होने जा रहा है इस शुभ वेला में बाकरा गाँव मे जैन समाज की ओर तैयारियां जोरों पर चल रही है यह भवन गाँव के छोटे से प्रजापतो वाली मार्ग पर बना गया हुआ है और गाँव के छोटे से लेकर पुर्ण रूप से तैयारियां व सजावट व लाइटें लगाई जा रह है इधर भवन की सजावट की तैयारियों में सज धज के पूर्ण रूप से रूप देने में जोरो पर चल रही है इधर बाकरा गाँव सभी जैन परिवार विदेशों बसे हुए सभी अपने अपने घर आ गए है इस उद्धघाटन में सामिल होने के लिए देखिए भवन की झलकिया

पैरोल से फरार शातिर अपराधी हथियार सहीत गिरफ्तार

Image
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला समिती पुलिस थाना ने केन्द्रीय कारगाह जोधपुर के से पैराल पर छुटा फरार अपराधी को सायला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जिलापुलिस अधिक्षक विकास शर्मा के निदेशानुसार अतिरक्ति सहायक पुलिस अधिक्षक प्रभुदयाल धानिया, जालोर वृताधिकारी नरेन्द्र दवे के सुपरविजन में  पैरोल पर फरार चल आरोपियो की धडपकड अभियान चलाया गया। जिसके तहत आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे दिनेश पुत्र लछाराम भील निवासी कोमता जो की पैराल पर ९जून १५ को छुट कर आया था। जिसके बाद फरार चल रहा था। को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।  अपराधी की धढ पकड के लिए सायला थाना अधिकारी अरविन्दपुरोहित ने  बाबाूलाल एचसी, रुपसिंह एचसी, रमेशकुमार एचसी,राजेन्द्रकुमार कानिस्टेबल, पुनमाराम, राजेन्द्रकुमार, कासबाराम, निम्बाराम, सुरेशकुमार, की पृथक पृथक टीमे बनाइ तथा परम्परागत तरिके से पकड ने के प्रयास किये। तलाशी के दौरान सरहद देताखुर्द में आरोपी बाबुराम उर्फ दिनेश को मोटरसाईकिल व अवैध हथियार छुरा सहीत दस्तयाब किया।  अवैध हथियार रखने पर आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिस दौरान पता चला की बा...

झोला भरकर बैंक में जमा कराने लाया था रुपये, कैशियर के सामने खोला तो उड़े होश

Image
जालोर के भीनमाल की पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा कराने आए एक युवक का थैला चीरकर उसमें से 1 लाख रूपए पार कर लिए. उसके थैले में कुल 2 लाख 40 हजार रुपए थे. युवक यह रुपए अपने पिता के खाते में जमा कराने आया था. बाकरा गाँव के निकटवर्ती गाँव भीनमाल में कल मंगलवार को  पंजाब नेशनल बैंक में रुपये जमा कराने आए एक युवक का थैला चीरकर उसमें से 1 लाख रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है. थैले में कुल 2 लाख 40 हजार रुपये थे. युवक ये रुपये अपने पिता के खाते में जमा कराने आया था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें तीन युवकों की हरकतें संदिग्ध नजर आई, जो रुपये जमा कराने आए युवक के आसपास ही घूम रहे थे. गौर करने वाली बात तो यह है कि महज 9 मिनट में ही इन शातिर युवकों ने थैले से रुपये पार कर लिए. बैंक में इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं, मगर अभी तक बैंकों में ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. अरणु निवासी मान सिंह पुत्र गुमान सिंह राजपूत पंजाब नेशनल बैंक में अपने ...

Live update:- आज हमारे बाकरा गाँव के ऊपर भी न्यूजीलैंड के खोजी विमान ने गाँव की भू भाग का सर्वे किया

Image
जालोर जिले के साचौर हवाई पटी पर गत पांच महीने पहीले से आकर रूखे हुऐ ये तीन विदेशी न्यूजीलैंड के  खोजी विमान अब केंद्रीय भू-सर्वेक्षण विभाग द्वारा राजस्थान के जोधपुर सभां...

विधवा से करेंगे शादी, तो सरकार इनाम में देगी इतना सारा रूपया

Image
जब भी किसी महिला के पति की मौत होती है तो उसकी जिन्दगी तो मानो उजड़ सी जाती है और ऐसा लगता है मानो अब उसकी जिन्दगी को नयी शुरुआत नही मिल पायेगी, चलो जहाँ बात अमीर लोगो की हो तो वहाँ पर तो महिला की दूसरी शादी भी हो जाती है लेकिन अगर गरीबो पर बात आये तो वो लोग दुबारा से शादी करने और घर गृहस्स्थी चलाने का बोझ नही उठा पाते है और ये बात फैक्ट है तो कई लडकियों की जिन्दगी तो ऐसे ही तबाह हो जाती है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ऐसी योजना लाई है जो विधवाओं की जिन्दगी में नया उजाला भर देने वाली है और वाकई में ये योजना लोगो के चेहरे पर खुशहाली ला रही है इसके तहत अगर कोई भी युवक विधवा महिला से शादी कर लेता है तो उसे इनाम के तौर पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये नकद मिलेंगे। प्राची काल में भारत में विधवा विवाह प्रतिबंधित था लेकिन समय बदला लोगो की मांग बदली और इस पर से बैन हटा और तो और सरकारे तक इसे प्रोत्साहित करने लगी है, अब शिवराज सरकार ने पहले साल के लिए 20 करोड़ रूपये का बजट इस योजना के लिए रखा है, जिससे एक हजार ऐसी लडकियां लाभान्वित होगी जिनके पति की किसी कारणवश मौत हो गय...