25 साल पहले ऐसे दिखते थे बाबा रामदेव, देखिए तस्वीरें

बाकरा गाँव :- आचार्य बालकृष्ण ने जो फोटो शेयर की है उसमें 5 लोग दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दाईं ओर से स्वामी रामदेव आचार्य कर्मवीर वीरनाथ योगी और बाईं ओर आचार्य बालकृष्ण खड़े हुए हैं। पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने हाल ही में कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें उनके साथ बाबा रामदेव भी हैं। बता दें कि ये फोटो काफी पुरानी है जो कि आचार्य रामकृष्ण को आसाम के पुराने घर में मिली है। 
फोटो बाबा के अलावा कौन हैं 3 और लोग…
बाबा रामदेव ने इस फोटो में सफेद कपड़े पहने हुए हैं और धूप से बचने वाला काला चश्मा पहना हुआ है।
इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि नलबारी बोडोलैंड के पुराने घरों से ये फोटो उन्हें 19 नबंवर को प्राप्त हुई है।
इस फोटो को बालकृष्ण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। पहले भी की थीं फोटो शेयर कुछ दिन पहले आचार्य बालकृष्ण ने अपनी पुरानी 2 फोटो शेयर की थीं।

उनके द्वारा शेयर की गई वो फोटो भी लगभग 25 साल पुरानी हैं।
बालकृष्ण के मुताबिक ये पुरानी ये फोटो नॉर्थ-ईस्ट में आयुर्वेद व योग सेवा के समय की है।
बालकृष्ण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।


पिछ्ली खबर को भी पढ़ना ना भूले

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी