विधवा से करेंगे शादी, तो सरकार इनाम में देगी इतना सारा रूपया
जब भी किसी महिला के पति की मौत होती है तो उसकी जिन्दगी तो मानो उजड़ सी जाती है और ऐसा लगता है मानो अब उसकी जिन्दगी को नयी शुरुआत नही मिल पायेगी, चलो जहाँ बात अमीर लोगो की हो तो वहाँ पर तो महिला की दूसरी शादी भी हो जाती है लेकिन अगर गरीबो पर बात आये तो वो लोग दुबारा से शादी करने और घर गृहस्स्थी चलाने का बोझ नही उठा पाते है और ये बात फैक्ट है तो कई लडकियों की जिन्दगी तो ऐसे ही तबाह हो जाती है।
ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ऐसी योजना लाई है जो विधवाओं की जिन्दगी में नया उजाला भर देने वाली है और वाकई में ये योजना लोगो के चेहरे पर खुशहाली ला रही है इसके तहत अगर कोई भी युवक विधवा महिला से शादी कर लेता है तो उसे इनाम के तौर पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये नकद मिलेंगे।
प्राची काल में भारत में विधवा विवाह प्रतिबंधित था लेकिन समय बदला लोगो की मांग बदली और इस पर से बैन हटा और तो और सरकारे तक इसे प्रोत्साहित करने लगी है, अब शिवराज सरकार ने पहले साल के लिए 20 करोड़ रूपये का बजट इस योजना के लिए रखा है, जिससे एक हजार ऐसी लडकियां लाभान्वित होगी जिनके पति की किसी कारणवश मौत हो गयी है और आर्थिक तंगी के चलते अब और दूसरा घर बसा पाना संभव नही है क्योंकि लड़के अक्सर ये भी सोचते है कि शादी तो कर ले क्योंकि प्यार है लेकिन हमें घर परिवार से समर्थन नही मिला तो कहाँ जायेंगे?
ऐसे में ये दो लाख रूपये ऐसे लोगो की मदद के लिए है लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि महिला की उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए उससे अधिक उम्र की महिलाओ को इस योजना का लाभ नही मिल सकेगा।
ये भी पठिये
Comments
Post a Comment