आज हमारे बाकरा गाँव व बाकरा रोड़ के बीच मे दो मोटर सायकल टकराने ऐक की मौके पर मौत
बाकरा गांव ओर बाकरा रोड के बीच बुधवार शाम दो मोटर साइकिल आपस में भिड़ गए, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे युवक घायल हो गया। घायल युवक को जालोर अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम बाकरारोड और बाकरा गांव के बीच स्थित कृषि मंडी के पास दो मोटरसाइकिल आमने—सामने भिड़ गए। जिसमें सेरना निवासी पेपसिंह पुत्र भंवरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गम्भीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को जालोर चिकित्सालय भिजवाया तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक तथा घायल युवक के परिजनों को सूचित किया।
Comments
Post a Comment