बाकरा नगर की पुण्य धरा पर बना आलीशान नव निर्मित नूतन तुर्थेन्द्र जैन भवन का इस 29 तरीका को होगा उद्धघाटन
बाकरा गाँव मे जैन समाज की द्वारा बनाया गया यह आलीशान भवन का उद्धघाटन होने जा रहा हैं ,
उद्धघाटन की शुभ दिन दो दिन ही बाद है तिथि , यह तिथि मगसर सुदी १० बुधवार दि.29.11.2017 को शुभ वेला में होने जा रहा है इस शुभ वेला में बाकरा गाँव मे जैन समाज की ओर तैयारियां जोरों पर चल रही है यह भवन गाँव के छोटे से प्रजापतो वाली मार्ग पर बना गया हुआ है और गाँव के छोटे से लेकर पुर्ण रूप से तैयारियां व सजावट व लाइटें लगाई जा रह है इधर भवन की सजावट की तैयारियों में सज धज के पूर्ण रूप से रूप देने में जोरो पर चल रही है इधर बाकरा गाँव सभी जैन परिवार विदेशों बसे हुए सभी अपने अपने घर आ गए है इस उद्धघाटन में सामिल होने के लिए
देखिए भवन की झलकिया
Comments
Post a Comment