पैरोल से फरार शातिर अपराधी हथियार सहीत गिरफ्तार
बाकरा गाँव के निकटवर्ती सायला समिती पुलिस थाना ने केन्द्रीय कारगाह जोधपुर के से पैराल पर छुटा फरार अपराधी को सायला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जिलापुलिस अधिक्षक विकास शर्मा के निदेशानुसार अतिरक्ति सहायक पुलिस अधिक्षक प्रभुदयाल धानिया, जालोर वृताधिकारी नरेन्द्र दवे के सुपरविजन में पैरोल पर फरार चल आरोपियो की धडपकड अभियान चलाया गया। जिसके तहत आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे दिनेश पुत्र लछाराम भील निवासी कोमता जो की पैराल पर ९जून १५ को छुट कर आया था। जिसके बाद फरार चल रहा था। को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
अपराधी की धढ पकड के लिए सायला थाना अधिकारी अरविन्दपुरोहित ने बाबाूलाल एचसी, रुपसिंह एचसी, रमेशकुमार एचसी,राजेन्द्रकुमार कानिस्टेबल, पुनमाराम, राजेन्द्रकुमार, कासबाराम, निम्बाराम, सुरेशकुमार, की पृथक पृथक टीमे बनाइ तथा परम्परागत तरिके से पकड ने के प्रयास किये। तलाशी के दौरान सरहद देताखुर्द में आरोपी बाबुराम उर्फ दिनेश को मोटरसाईकिल व अवैध हथियार छुरा सहीत दस्तयाब किया। अवैध हथियार रखने पर आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिस दौरान पता चला की बाबुराम के खिलाफ अलग अलग थानो में हत्या के प्रयास, मारपीट, आगजनी, अपहरण व बलातकार जैस करीब आध दर्जन मामाले दर्ज हैं।
अपरधी बासनी थना जोधपुर में मुकदमास्ंख्या ३९९/२००७ में अपहरण व बलातकार के आरोप में केन्द्रीय कारगाह जोधपुर में आजीवन सजा काट रहा था। ९ जून १५ को २० दिन के पैरोल पर पर आया था जिसके बाद से फरार चल रहा था। इस दौरान आरोपी ने अपना नाम दिनेश के नाम से चल रहाथा। यह आस पास के गांवो जेतु, जेरण, अरणु, जुजाणी, भीनमाल, अहमदाबाद में घुमता रहता था एक स्थान पर ज्यादा समय तक नही रहता था। जोधपुरा उच्च न्यायलय से स्थाई गिरफ्तारी का वारंट भी जारी कर खा हैं।
Comments
Post a Comment