Posts

Showing posts from February, 2017

पीएम मोदी ने पूरी की महिला की मुराद, मांगा था शिव वाला स्टोल - अगले दिन पहुंच गया उसके घर

Image
पीएम मोदी अक्सर जनता के बीच कई मौको पर ट्वीव के जरिए संवाद करते हैं,  या लोगों से घुलने मिलने के लिए सेल्फी भी लेते दिख चुके हैं। लेकिन इस बार पीएम मोदी से दिल्ली की रहने वाली शिल्पी ने ट्वीटर के जरिए उनका स्टाल मांगा तो पीएम ने अपने अंदाज में उन्हें गिफ्ट भी कर दिया। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को पीएम मोदी महाशिवरात्रि के अवसर पर कोयंबटूर में आदि योगी भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण पहुंचे थे। इस अवसर पर पीएम मोदी अपने गले में नीले रंग का स्टोल लपेटे हुए थे। जिसके बाद दिल्ली की रहने वाली शिल्पी ने पीएम के धारण किए हुए शिव की तस्वीर लगे नीले रंग के स्‍टॉल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था कि मुझे नरेंद्र मोदी की यह स्टोल चाहिए। साथ ही शिल्पी ने ट्वीट कर लिखा था कि I WANT that stole of @narendramodi!!.

ऐक अप्रैल से बिना आईडी प्रूफ के नहीं कर पाएंगे ट्रेन में सफर,देना होगा जुर्माना

Image
ई दिल्ली। अगर आप रेल से सफर करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद अहम है। एक अप्रैल से रेलवे के बड़े नियम में बदलाव होने जा रहा है। जानकारी नहीं रहने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। दरअसल रेलवे ने ट्रेन में सफर के दौरान हर तरह के टिकट पर पहचान पत्र तो अनिवार्य कर दिया है। अगर आप ऐसा करने में असफल रहते हैं तो आपको बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और सफर के दौरान जुर्माना देना पड़ सकता है। बिना आईडी के सफर नहीं ट्रेन से सफर के लिए रेलवे जल्द ही नए नियम को लागू करने का मन बना रही है। इसके तहत आपको अब हर तरह के टिकट के लिए पहचान पत्र दिखाना होगा। बिना इसके आपको बेटिकट माना जाएगा। रेलवे एक अप्रैल से इस नए नियम को लागू करने का मन बना रही है। देना होगा जुर्माना इस नियम के मुताबिक अगर जनरल या फिर प्लेटफॉर्म टिकट होने पर आप अपना पहचान पत्र नहीं दिखाते हैं तो आप बेटिकट माने जाएंगे और आपको रेलवे के नियम अनुसार जुर्माना देना होगा। इसके लिए रेलवे अपने विभागों और जोन कार्यालय से सुझाव मांग रही है। इस प्रस्ताव के लिए देश के सभी 16 जोन के मुख्य वाणिज्य मैनेजर व उनके अधिनस्थ आने ...

श्री हनुमान बजरंग बली के दूत की करंट लगने से हुई मृत्यु निकली सोभायात्रा

Image
सायला में न्यू बस स्टॉप पर करेन्ट लग ने से वानरराज की मृत्यु होगई जिस  में शिव सेना , राष्ट्रवादी गोविंदा ग्रुप एवं ग्राम वासियो दुवारा धूम धाम से  डी.ज के साथ वारगोड़ा निकाला गया,एवं विधिवत रूप से समाधी दे गई एवं नाम कारन किया गया जिस में आमवासिया हनुमान का नाम दिया गया, इस मौके पैर सायला उप सरपंच विक्रम सिंह जी शिव सेना लॉक सभा प्रभारी प्रकाश जी रावल शिव सेना जिला प्रमुख् वरद सिंह जी छोगालाल छिपा राष्ट्रवादी गोविंदा ग्रुप के प्रभारी प्रशांत रावल , राजू भाई, सरवन सुथार एवं कई युवा साथी एवं ग्राम वासी मौजूद था।। जय श्री राम

इंतजार खत्म, रेलवे की पहली फुल AC ‘हमसफर ट्रेन’ सोमवार से होगी शुरू

Image
विगत रेल बजट में घोषित श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस आगामी सोमवार 27 फरवरी को श्रीगंगानगर से सायं 3 बजे उद्घाटन ट्रेन संख्या 04715 के रूप में रवाना होकर गुरूवार प्रात: 7 बजे तिरूचिरापल्ली पहुचेंगी। इस स्पेशल गाड़ी में यात्रियों के लिये आरक्षण शुरू हो गया है। इसके बाद आगामी सप्ताह में यह गाड़ी अपने निर्धारित शैडयूल से चलेगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर ‘प्रभु रेल भवन से विडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिये व श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद निहालचंद इस गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें। बीकानेर रेल मण्ड़ल प्रशासन द्वारा हमसफ र रेल की नियमित समय सारणी जारी कर दी गई है। जैड़आरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर से प्रत्येक सोमवार रात्रि 12.25 बजे (रेलवे समय के अनुसार मंगलवार) गाड़ी संख्या 14715 श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली हमसफ र एक्सप्रैस रवाना होकर गुरूवार दोपहर 1.30 बजे तिरूचिरापल्ली पहुंचा करेंगी। वापसी में गुरूवार को ही गाड़ी संख्या 14716 तिरूचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर एक्सप्रैस रात 11.30 बजे तिरूचिरापल्ली...

रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए आगे आया ट्रस्ट

Image
बाकरारोड (जालोर). कस्बे के रेलवे स्टेशन पर टीन शेड,  प्रतीक्षालय व शुद्ध पेयजल समेत अन्य यात्री सुविधा को लेकर यहां के बादिशों की ओर से बार-बार रेलवे के अधिकारियों को अवगत कराया गया। वहीं जन प्रतिनिधियों को भी इस बारे में मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद सिवाय आश्वासन के कुछ हाथ नहीं लगा। ऐसे में गर्मी के समय में यात्रियों के बैठने, धूप से बचाव और शीतल पेयजल समेत विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ तीर्थेन्द्र नगर स्मारक संघ बाकरारोड ने पहल करते हुए यात्रियों के बैठने के लिए बैंच और एक बड़े टीन शेड का निर्माण करवाकर रेलवे को भेंट किया है। साथ ही यात्रियों के पेयजल के लिए रोजाना दो घंटे तक शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का भी बीड़ा उठाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र में कई जन हित के कार्य करवाए गए हैं। कस्बे वासियों ने इस पर ट्रस्ट का आभार जताया है। ट्रस्ट के सचिव रतनचंद जैन ने बताया कि बाकरारोड रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा की मांग को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से बैंच व बड़ा टीन शेड बनवाया गया है। साथ ही शुद्ध पे...

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

Image
नवभारत बाल निकेतन सेकण्डरी स्कूल बाकरारोड में वार्षिक उत्सव के आयोजन पर भामाशाह श्री बलवंत सिंह  जी सेबटा चौहान साहब की तरफ से भामाशाह व कार्यकर्ता और कार्यक्रम में भाग...

Video : अब चोरों के निशाने पर भगवान के घर, दिन दहाड़े चुरा ले गए चांदी के आभूषण

Image
जिले में चोरों ने अब मंदिर व देवालयों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।  हाल यह है कि यह लोग प्लानिंग करके दिन दहाड़े मंदिरों में दाखिल होकर सोने-चांदी के आभूषणों व नकदी पर हाथ साफ करने लगे हैं। कहने को जिले के अधिकांश मंदिरों में एहतियात के तौर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे हैं, लेकिन इसके बावजूद ये लोग इन तमाम सुरक्षा प्रबंधनों को धता बताकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बागरा गाँव के बाबा रामदेव मंदिर में भी सोमवार को दो जनों ने दिन दहाड़े मंदिर में दाखिल होकर चांदी के मुकुट, छत्र, झूमर आदि चुरा ले गए। हालांकि सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस आरोपितों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि कस्बे के बस स्टैण्ड के समीप स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पुजारी ने मंदिर के गेट पर ताला लगाकर मंदिर परिसर में ही सो रहा था। दोपहर करीब तीन बजे दो जने गेट का ताला खोलकर मंदिर में दाखिल हुआ। इसमें से एक व्यक्ति बाहर के हालात पर नजर बनाए हुए था। जबकि पीठ पर बैग लगाए एक किशोर ...

फिल्म अभिनेता #अक्षयकुमार के आगे नतमस्तक हूं ,,

Image
बाडमेर के तारातरा गांव के शहीद शौर्यचक्र विजेता  #धर्माराम के परिवार को #11लाख की आर्थिक सहायता भेंट की , शहीद धर्माराम अनंतनाग में मई 2015 मे अद्भुत शोर्य का प्रदर्शन करते हूए  ...

थाने में मसाज कराने वाला SHO सस्पेंड, Video हुआ वायरल

Image
अमृतसर. थाना सुल्तानविंड के एसएचओ रामेश्वर सिंह को पुलिस कमिश्नर नागेश्वर राव ने गुरुवार शाम को सस्पेंड कर दिया। उन पर आरोप है कि वह थाने में ही बैठकर किसी से मसाज करवा रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दो दिन पहले का मामला... - वीडियो पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तो उन्होंने मामले पर कड़ा रुख अपनाया और एसएचओ को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। - जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रामेश्वर सिंह की पीठ में दर्द था। उन्होंने पीठ की मसाज करने वाले को थाने बुला लिया। - उसी समय दो लोग थाने में शिकायत लेकर आए थे। एसएचओ शिकायत भी सुनते रहे और पीठ पर मसाज भी करवाते रहे। इस बीच किसी ने मोबाइल पर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसे देखकर कमिश्नर ने सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

वंचित रहे बच्चों को दी कृमिनाशक खुराक :- डॉ भीमाराम चौधरी

Image
बाकरा गाँव के श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में मोप-उप राउंड का आयोजन किया गया जिसमे राष्टीय कृमि मुक्ति दिवसः पर कृमिनापाक दवा लेने से वंचित रहे बच्चों को बुधवार को मोप-उप राउंड कृमिनाशक की खुराक दी गई डॉ भीमाराम चौधरी ने बताया कि 10 फरवरी  को जिलेभर में नेशनल डी-वर्मिंग डे पर कई बच्चे स्कूल केंद्रों पर अनुपस्तिथ रहने से वे कृमिनाशक दवा लेने वंचित रह गये थे दवा लेने से वंचित रहे बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक देने के लिए हॉस्पिटल की और से 15 फरवरी को मोप-उप राउंड रखा गया जिसमे 1से 19 वर्ष के छात्रों को खुराक दी गई

बाकरा गांव मै नई टूयूबवेल मे मीठा पानी हुआ है ग्राम मे साही खुशी

Image
बाकरा से धानासा मार्ग पर ईटो के भाटो के पास में जालोर पीएचडी की तरफ से गाँव के लिए ट्यूबवेल खुदवाई गई जिसमे आज मीठा अमृत पानी निकला तो गाँव वालों के लिये खुसी का मोहाल साह गया फिर गुंड खिलाकर मुह मीठा किया कियोकि 20 साल से फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या से जुल रहे ग्रामीण को आज आखिरकार आज मीठा पानी मिल गया आज सुबह 11बजे बाकरा गाँव कुवँर साहब  श्री मान भवानीसिंह जी आये और साथ में राजूसिंह व् पूर्व प. समिति सदस्य खीमाराम चौधरी भी साथ पधारे उन्होंने मीठा पानी पि कर खुसी से मुस्कराते गाँव वालों को बधाई दी और साथ में अभी ऐक और पंचायत सिमिति बाकरा गाँव की तरफ से ऐक और टयूबवेल खुदवाई जाहिगी तभी जाकर पूरा गाँव को पानी की पूर्ति होगी इस मौके पर बहुत बड़ी तादात में ग्रामीण मौजूद थे जिसमें प .समिति सदस्य प्रतिनिथि श्री पारससिंह जी , जेठाराम प्रजापत , समाज सेवक कांतिलाल मोदी , वाडपंच प्रेमकुमार महेश्वरी, और बहुत ग्रामीण उपस्तित थे

हमसफर को हरी झंडी का इंतजार, श्रीगंगानगर यार्ड में जगह कम होने के कारण हनुमानगढ़ भेजा रैक

Image
हमसफर को हरी झंडी का इंतजार, श्रीगंगानगर यार्ड में जगह कम होने के कारण हनुमानगढ़ भेजा रैक श्रीगंगानगर से तिरूचिरापल्ली के मध्य प्रस्तावित हमसफर एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी का इंतजार है। इसके लिए रैक आने के बाद भी ट्रेन शुरू होने की तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है। ट्रेन का रैक  शनिवार सुबह श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचा। बताया जा रहा है कि श्रीगंगानगर यार्ड में जगह कम होने के कारण रैक को यहां भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संचालन की तिथि फाइनल होने पर यह रैक वापिस श्रीगंगानगर जाएगा। ट्रेन का रैक गत दस दिनों से श्रीगंगानगर रेलवे यार्ड में रुका हुआ था। रेलवे के अधिकारी ट्रेन संचालन की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेन संचालन को लेकर यात्रियों में उत्सुकता ट्रेन के रैक में 24 एसी कोच हैं। इस ट्रेन के शुरू होने को लेकर लोगों में उत्सुकता है। यह ट्रेन श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ होते हुए दक्षिण भारत के राज्यों से जोड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक इस साप्ताहिक ट्रेन को इसी माह में चलाने के लिए हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

सांसद देवजी पटेल ने गुरूवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद पटेल ने मोदी से संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में...

Image
सांसद देवजी पटेल ने गुरूवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद पटेल ने मोदी से संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में विभिन्न व...

72 जिनालय महातीर्थ मंे शुभ मोहरत में हुआ ध्वजा रोहण

Image
भीनमाल।               शहर से मुख्य मार्ग से वाले मुख्य सडक मार्ग पर स्थित  श्री लक्ष्मी वल्लभ पाश्र्वनाथ 72 जिनालय महातीर्थ में षष्ठम  वार्षिक ध्वजारोहण के तीसरे दिन मंगलवार को प्रातः शुभ मोहरत में ध्वजा रोहण किया गया। मंदिर प्रांगण में स्थित 84 डेलडियो पर एक साथ लाभार्थी परिवार द्वारा मंत्रोचार के साथ विधि विधान के साथ पुरानी ध्वजा को निकाल कर नई ध्वजा फहराई गई।                मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि 72 जिनालय में जैन मुनि जयरत्न विजय म.सा. तथा भावी आचार्य  ज्योतिष सम्राट मुनिराज ऋषभचंद्र विजय म.सा. की निश्रा मे त्रिदिवसीय महोत्सव के तहत मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे सŸारभेदी पूजन का आयेजन किया गया। इसी अवसर पर  बधावा नृत्य भी किया गया। तथा लोक कलाकार मंदिर के बाहरी परिसर में आंगी, गैर डांडिया,  मयूर नृत्य, कच्छी घोडी नृत्य, ढोल, बांकिया तथा नौपत वादन का भी प्रदर्शन किया। इसी अवसर पर ध्वजारोहण समारोह के तहत मंदिर के भीतर रंग मंडप में प्रभु...

अगर देश में ईमानदार रेलवे मंत्री ओर अधिकारी अभी है तो कार्यवाही होनी चाहिये

Image
देखिये मित्रो वैसे तो रिश्वतखोरी ओर भष्ट्राचार हर जगह है। लेकिन रेलवे विभाग तो धन्य है।  इस बात का खुलासा इस भाई ने कर दिखाया। देखिये ओर इसे आगे तक शेयर करिये। इस वीडियो बनाने वाले  भाई के हिम्मत को सलाम। अगर देश में ईमानदार रेलवे मंत्री ओर अधिकारी अभी है तो कार्यवाही होनी चाहिये।  विनितः लक्ष्मीकान्त शर्मा पत्रकार

BREAKING: टायर फटने से बोलरे पलटी, तीन की मौत, 7 घायल, पाली में धार्मिक कार्यक्रम में जा रहा था यह परिवार, देखिये वीडियो

Image
वीडियो देखिये पाली-सुमेरपुर राजमार्ग पर ढोला के निकट एक बोलेरो जीप पलटने से दो लोगों की मौत हो गई तथा 9 जनें घायल हुए हैं। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया। यह परिवार आकदड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। इधर, गंभीर घायल एक महिला ने भी रात को दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर जिले के बड़ली निवासी सूर्यवीरसिंह पुत्र दिनेशसिंह राजपुरोहित, प्रकाशसिंह पुत्र दिनेशसिंह राजपुरोहित की सड़क हादसे में मौत हो गई।जबकि गंभीर घायल  मैनाकंवर पत्नी उम्मेदसिंह ने भी रात को जोधपुर अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस हादसे में लालसिंह पुत्र करणसिंह, भगवती पत्नी किरणसिंह, गीतादेवी पत्नी दिनेशसिंह,  उम्मेदसिंह पुत्र बख्तावरसिंह, दिवस पुत्र धनसिंह और पुष्पा पत्नी सोहनसिंह घायल हो गए।

अचानक पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी मे देखकर लोग उसके पीछे दौड़ने लगे।

Image
वाराणसी. यहां सारनाथ के परशुरामपुर में अचानक पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल को देखकर लोग उसके पीछे दौड़ने लगे। गांव में शोर हो गया कि विधानसभा इलेक्शन में कैम्पेनिंग के लिए मोदी चुपके से आए हैं। दरअसल, हमशक्ल अभिनंदन पाठक अपने दोस्‍त मजदूर नेता संजय राय के घर आए थे। अभिनंदन ने बताया, भारतीय नमो सेवा दल बनाया है और रिपबलिकन पार्टी ऑफ इंडि‍या का स्टार प्रचारक हूं। बनारस से चार कैंडि‍डेट चुनाव लड़ेंगे, जो बीजेपी कैडिडेट के कमजोर पड़ने पर चुनाव जीतकर बीजेपी को समर्थन देंगे। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवाएंगे। कैसे हुआ हमशक्‍ल होने का एहसास - अभिनंदन ने बताया, 2013 में एक दिन टीवी पर नरेंद्र मोदी का भाषण गुजरात से आ रहा था। - पत्नी ने देखा और मजाक में बोला आपका टीवी पर जानदार भाषण आ रहा है। आप गुजरात कब गए। - सुनने के बाद पहली बार मुझे हमशक्ल होने का एहसास हुआ। एक महीने बनारस में किया मोदी का प्रचार  - एक दिन हरिद्वार गंगा स्नान करने गया, पंडों ने मुझे मोदी समझकर दौड़ा लिया। - स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा देकर स्नान करवाया। - 2014 में मां ने ही बनारस नरेंद्र मोदी का प्रचार क...

जब चार्टर प्लेन को मारना पड़ा धक्का, देखें वीडियो

Image
अभी तक आपने चार्टर प्लेन को हवा में परवाज करते और रनवे पर दौड़ते देखा होगा। लेकिन चार्टर प्लेन को आगे बढ़ाने के लिए धक्का देना पड़े ऐसा बहुत कम ही नजर आया होगा। लेकिन एक ऐसा दृश्य देखने को मिला गुरुवार को सवाईमाधोपुर की चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर। जब विदेशी पयर्टकों को लाने वाला चार्टर प्लेन वापस जाते समय धक्का देकर हवाई पट्टी पर लाया गया। दरअसल गुरुवार को हवाई पट्टी पर विदेशी पयर्टकों को लेकर दो चार्टर प्लेन उतरे। एक प्लेन को हवाई पट्टी से उतारकर एप्रोच रोड पर खड़ा कर दिया गया। वापस जाते समय प्लेन का एप्रोच रोड से हवाई पट्टी पर लाने के लिए पायलट व पुलिसकर्मियों को धक्का लगाना पड़ा। सवाईमाधोपुर के चकचैनपुरा स्थित हवाई पट्टी पर यूं तो सीमेंट फैक्ट्री के संचालन के समय से चार्टर प्लेन उतरते थे। लेकिन फैक्ट्री बंद होने के बाद पट्टी बदहाल हो गई। जिसे वर्ष 2004 में दोबारा विकसित किया गया। इसके बाद से यहां विदेशी पर्यटक व नेताओं के चार्टर प्लेन उतरते हैं। निजी चार्टर प्लेन उतराने पर नगरपरिषद द्वारा दस हजार रुपए की राशि ली जाती है। हाल ही में उड्डयन मंत्रालय के निदेशक ने...

देखिये वीडियो बजट 2017 : जानें... क्या क्या मिला इस बजट में.

Image
हर वर्ष गाँव की सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता जांच सबसे बडी बात गावों के बच्चों की भाविष्यता को फायदा - यह घोषणा जिले के कई सरकारी स्कूलों के शिक्षा में स्तर में सुधार ला सकती है। केंद्रीय सरकार द्वारा सालाना सरकारी स्कूल के गुणवत्ता की जांच इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के लिए लाभदायक होगी। मनरेगा में महिलाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित देखिये घरेलु महिलाओ का वीडियो