पीएम मोदी ने पूरी की महिला की मुराद, मांगा था शिव वाला स्टोल - अगले दिन पहुंच गया उसके घर

पीएम मोदी अक्सर जनता के बीच कई मौको पर ट्वीव के जरिए संवाद करते हैं, या लोगों से घुलने मिलने के लिए सेल्फी भी लेते दिख चुके हैं। लेकिन इस बार पीएम मोदी से दिल्ली की रहने वाली शिल्पी ने ट्वीटर के जरिए उनका स्टाल मांगा तो पीएम ने अपने अंदाज में उन्हें गिफ्ट भी कर दिया। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को पीएम मोदी महाशिवरात्रि के अवसर पर कोयंबटूर में आदि योगी भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण पहुंचे थे। इस अवसर पर पीएम मोदी अपने गले में नीले रंग का स्टोल लपेटे हुए थे। जिसके बाद दिल्ली की रहने वाली शिल्पी ने पीएम के धारण किए हुए शिव की तस्वीर लगे नीले रंग के स्टॉल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था कि मुझे नरेंद्र मोदी की यह स्टोल चाहिए। साथ ही शिल्पी ने ट्वीट कर लिखा था कि I WANT that stole of @narendramodi!!.