BREAKING: टायर फटने से बोलरे पलटी, तीन की मौत, 7 घायल, पाली में धार्मिक कार्यक्रम में जा रहा था यह परिवार, देखिये वीडियो


वीडियो देखिये पाली-सुमेरपुर राजमार्ग पर ढोला के निकट एक बोलेरो जीप पलटने से दो लोगों की मौत हो गई तथा 9 जनें घायल हुए हैं। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया। यह परिवार आकदड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। इधर, गंभीर घायल एक महिला ने भी रात को दम तोड़ दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर जिले के बड़ली निवासी सूर्यवीरसिंह पुत्र दिनेशसिंह राजपुरोहित, प्रकाशसिंह पुत्र दिनेशसिंह राजपुरोहित की सड़क हादसे में मौत हो गई।जबकि गंभीर घायल  मैनाकंवर पत्नी उम्मेदसिंह ने भी रात को जोधपुर अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
इस हादसे में लालसिंह पुत्र करणसिंह, भगवती पत्नी किरणसिंह, गीतादेवी पत्नी दिनेशसिंह,  उम्मेदसिंह पुत्र बख्तावरसिंह, दिवस पुत्र धनसिंह और पुष्पा पत्नी सोहनसिंह घायल हो गए।

Comments

Popular posts from this blog

स्मृति चिन्ह भेंट किए :-बलवंत सिंह सेबटा बाकरा

चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी ओड्डी ला दु ऐसा किया है इस गाना में की पूरा गुजरात मे धूम मचा दी है ओर आज अरबो लोग इस गाने के दीवाने हो गये

5वीं पास था ये हाईवे का लुटेरा, मोहल्ले की लड़की से की थी भागकर शादी