BREAKING: टायर फटने से बोलरे पलटी, तीन की मौत, 7 घायल, पाली में धार्मिक कार्यक्रम में जा रहा था यह परिवार, देखिये वीडियो
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर जिले के बड़ली निवासी सूर्यवीरसिंह पुत्र दिनेशसिंह राजपुरोहित, प्रकाशसिंह पुत्र दिनेशसिंह राजपुरोहित की सड़क हादसे में मौत हो गई।जबकि गंभीर घायल मैनाकंवर पत्नी उम्मेदसिंह ने भी रात को जोधपुर अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
इस हादसे में लालसिंह पुत्र करणसिंह, भगवती पत्नी किरणसिंह, गीतादेवी पत्नी दिनेशसिंह, उम्मेदसिंह पुत्र बख्तावरसिंह, दिवस पुत्र धनसिंह और पुष्पा पत्नी सोहनसिंह घायल हो गए।
Comments
Post a Comment